सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*उद्धव ठाकरे से वगैर आम चुनाव कराये ''धनुष-बाण'' छीन लेना यह न्याय नही--?*

  *सेवा में:---*   *1-आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय साहब जी भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली-110004* *----------अथवा----------* *2-माननीय श्रीमान महोदय केन्द्रीय निर्वाचन आयोग नई दिल्ली-110001* *विषय:----देशहित-जनहित में लोगो कि ये माँग और सुझाव है कि मूल-शिवसेना के टिकट पर बालासाहेब ठाकरे व उनके वारिस उद्धव ठाकरे साहब कि वजह से ही जितने M.P-M.L.A अर्थात साँसद/विधायक बने है उसमे वर्तमान महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री शिंदे साहब भी सामिल है इसलिए शिंदे गुट बनाम उद्धव गुट की लड़ाई में चुनाव आयोग महोदय ने केवल शिवसेना के नाम के साथ ही ''धनुष बाण'' चुनाव चिन्ह का दावा करने के लिए सिर्फ किस गुट के पास कितने ''साँसद-विधायक-नगरसेवक'' आदि अधिक इस बहुमत के परीक्षण पर आँकलन करके शिवसेना के ''धनुष-बाण'' को उद्धव ठाकरे साहब से छीनना तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में आदेश देना यह उचित न्याय संगत नही है इसके बजाय केंद्रीय चुनाव आयोग ने जिस तरह महाराष्ट्र के अंधेरी मुम्बई उप नगर के उप-चुनाव कराये थे उसी