सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस

 भारत में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस क्रमांक महत्वपूर्ण दिवसदिनांक 1.प्रवासी भारतीय दिवस9 जनवरी 2.विश्व हिन्दी दिवस10 जनवरी 3.राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती)12 जनवरी 4.थल सेना दिवस15 जनवरी 5.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती23 जनवरी 6.राष्ट्रीय बालिका दिवस24 जनवरी 7.भारतीय पर्यटन दिवस25 जनवरी 8.भारतीय गणतंत्र दिवस26 जनवरी 9.अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस26 जनवरी 10.शहीद दिवस (महात्मा गांधी पुण्यतिथि)30 जनवरी फरवरी :- फरवरी का महीना वर्ष के सभी महीनो में सबसे छोटा महीना होता है | जिसमे 28 दिन होते है, चार वर्षो में एक बार यह माह 29 दिनों का भी होता है | पूरे विश्व में यह महीना   वैलेंटाइन माह के रूप में जाना जाता है, इस दिन प्यार करने जोड़े एक दूसरे के साथ वैलेंटाइन मनाते है | भारत देश में भी इस तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया था लेकिन 14 फरवरी 2019 के दिन हुए पुलवामा अटैक ने इस तारीख को एक और ऐतिहासिक रूप दिया इस अटैक में देश के 40 जवानो के शहीद होने से यह तारीख भारत के इतिहास में काले दिवस के रूप में जानी जाती है | इसके अलावा भी कई फरवरी के महत्वपूर्ण दिव

#minoritiesday18decemberहर साल 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक दिवस मनाया जाता है।

  एस ए बेताब(लेखक दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं) हर साल 18 दिसंबर को  अल्पसंख्यक दिवस मनाया जाता है। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की शुरुआत अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए की गई है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 18 दिसंबर 1992 को घोषणा कर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके कल्याण सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने की मांग की गई। वर्ष 2022 में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस रविवार, 18 दिसंबर को मनाया जा रहा है। भारतीय संविधान में भारत के हर नागरिक को समानता का अधिकार है। देश का संविधान बनाने में करीब 2 साल 11 माह 18 दिन का वक्त लगा। इतना अधिक समय लगने के पीछे का कारण था देश में फिर कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं हो। इसलिए संविधान में अल्पसंख्यक और पिछड़े लोगों का विशेष ध्‍यान रखा गया।  हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाने वाला अल्पसंख्यक दिवस (Minorities Rights Day) के बारे में हमें जानना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं खास दिवस पर 10 बड़ी बातें-  1. हर साल 18 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की शुरुआत अल्प

एन आर सी पूरी जानकारी nrc poori jankari

 *26 जनवरी 1950 और 1 जुलाई 1987 के बीच भारत में पैदा हुआ हर लड़का/लड़की भारतीय है!*   *धारा-03-भारतीय-नागरिकता-अधिनियम-1955*   *1-जुलाई 1987 से दिसंबर-2003 के बीच भारत में पैदा हुआ कोई भी लड़का/लड़की और उसके माता-पिता में से कोई एक भारतीय है तो उसे भारतीय नागरिकता-सेक्शन-03-द-इंडियन-सिटिजनशिप-एक्ट-1955 (संपादित)* मिलेगी।    * 2004 से आज तक भारत में पैदा हुआ कोई भी लड़का/लड़की माता और पिता दोनों - भी - भारतीय या उनमें से कोई भी अवैध-प्रवासी (अवैध सीमा) में प्रवेश नहीं किया है (धारा-03-द-इंडियन-सिटिज़-द-इंडियन-  अधिनियम-1955) (संशोधित)*   *तदनुसार, हमें एनआरसी से डरने की जरूरत नहीं है, मुसलमानों को इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार करें!*   *( डिटेक्टिव अक्रॉस इंडिया,*  *मानवाधिकार अध्यक्ष,*  *कर्नाटक प्रजा रक्षणा वेदिके अध्यक्ष, अध्यक्ष।* *डॉ इकबाल हुसैन )*  *मोबाइल नंबर 9880313020*   *जनगणना (जनगणना) या किसी भी घर-घर सर्वेक्षण के दौरान, सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि सभी जानकारी बहुत सावधानी से भरें, धर्म के कॉलम में 'इस्लाम' लिखें - और ज

*बहुजन हसरत पार्टी अपनी मान्यता रद्द कराने के लिए मा० राष्ट्रपति जी व चुनाव आयोग को खुला पत्र लिखा*

* सेवा मे*                                               *1- आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी,भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली - 110004* *2- माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग,निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001* *विषय:--बहुजन हसरत पार्टी BHP जो गैर-मान्यता प्राप्त दल है EVM मशीन यंत्र के रहते हुए बहुजन हसरत पार्टी BHP क्या अन्य हजारों नये-नये छोटे-छोटे दल चुनाव लड़ने मे असमर्थ है इसलिए यह आवेदन आपको मिलते ही इस बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि तत्काल मान्यता रद्द करने के बावत व सम्बन्ध मे आवेदन--* *नोट:-EVM मशीन यंत्र के रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नही हो सकता है ऐसा आदेश 08/10/2013 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने देकर EVM के साथ VVPAT लगाने का आदेश दिया परन्तु मतगणना में EVM मशीन के साथ VVPAT का मिलान न कराए जाने से देश के 140 करोड़ लोगों के मौलिक अधिकार का हनन यानि वोट कि लूट-डकैती खुलेआम हो रही है तथा देश का नाम दुनियाँ के सामने बदनाम भी किया जा रहा है अर्थात हो रहा है।* *माननीया महोदया / माननीय महोदय*  *(1)-गुजरात चुनाव 2022 के लिए

बनारस के महिला संगठन और सामजिक कार्यकर्ताओं की जांच टीम ने 5 नवम्बर को जमुआ हरिराम गांव का दौरा किया और अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की-

 सरकार की परियोजनाएं: महिलाओं का यौन उत्पीड़न: कौन है ज़िम्मेदार? एसडीएम ने कहा कि इसकी पीठ खूब मारने लायक है इसे मारो! हमने कहा कि साहब आपकी बहन-महतारी-बिटिया नहीं हैं.  आजमगढ़ में योगी सरकार की मंदुरी हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा जमुआ हरिराम गाँव की महिलाओं का यौन उत्पीड़न पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में क़ई महिलाएं हुई घायल कोई मेडिकल ट्रीटमेंट भी नहीं मिला विस्तारीकरण में 670 एकड़ उपजाऊ ज़मीन के अधिग्रहण होने की आशंका महिलाओं ने कहा न जान देंगे न जमीन देंगे न्याय के लिए सँघर्ष करेंगे मजदूर किसान आंदोलनरत आंदोलन में सबसे अधिक महिलाएं शामिल बनारस के महिला संगठन और सामजिक कार्यकर्ताओं की जांच टीम ने 5 नवम्बर को जमुआ हरिराम गांव का दौरा किया और अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की उत्तर प्रदेश के आज़मग़ढ़ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  ड्रीम प्रॉजेक्ट मंदुरी हवाई अड्डा विस्तारीकरण आजकल पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। आज़मग़ढ़ में पहले से ही एक हवाई पट्टी है लेकिन मुख्यमंत्री इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हावई अड्डे में तब्दील करके यूपी की अर्थव्यवस्था को सु

चोरी के तार सहित दो व्यक्तियों को भेजा जेल

 Report By: Anita Devi श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अंतर्गत ब श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय ब श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बहेड़ी के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत आज दिनांक 25/10/2022 को उ0नि0 प्रमोद कुमार मय हमराही का0 3389 मोहित कुमार का0 1434 रामनिवास यादव कस्बा बहेडी क्षेत्र मे गस्त करते हुए मो0 शाहगढ पहुंचे तो सूचना मिली की दो व्यक्तियों के पास चोरी का सामान है। इस सूचना पर तत्काल कार्यबाही करते हुये पुलिस बल जब बड़े कब्रिस्तान  के पास पहुंचे तो दो  व्यक्ति अपने कन्धों पर प्लास्टिक  के बोरे ले जाते हुये दिखाई दिये  पुलिस बल ने दबिश देकर घेर घोंटकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया  पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति ने अपना नाम अफरोज  S/ओं चाऊ खा R/मो0  शाहगढ थाना व कस्बा बहेडी जनपद बरेली उम्र 25 वर्ष जिसकी तलाशी से कन्धे पर लादे एक सफेद प्लास्टिक   के कट्टा ( बोरे) में तांबे एवं सिल्वर के कटे तार बरामद हुये तथा दूसरे व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम अनीस S/O मु

*EVM नये-छोटे-दलों का तथा BSP का उदय केंद्र मे नहीं होने दे रहा है*

(1)-पंडित पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के नाटकीय नूरा-कुश्ती के खेल से 99% लोग अंजान है एक तरफ राहुल गाँधी भारत-जोड़ो-यात्रा का ढोंग कर रहे है तो दूसरी तरफ खडगे और शशी थरूर मे टक्कर दिखाकर खडगे (दलित) को काँग्रेस का अध्यक्ष बनाकर RSS-BJP कि जननी काँग्रेस BSP/भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को शिकस्त देने के लिए दाँव-पेंच खेली है तथा इन बुद्ध के शूद्रो पर जो आज के MUSLIM SC ST OBC वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे राजनीति के क्षेत्र में नपुंसक व अपाहिज बनाने के लिए जबरजस्त बेहतरीन चाल भी चली है इसलिए अम्बेडकर-वादी छुट भैये अवसर-वादी निकम्मा न बनकर 'भीमवादी-बनो' बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात पर तर्क करो गलत लगे तो देशहित-जनहित मे माफ करो* *(2)-जब-जब BSP को तोड़ा गया तब-तब Muslim Sc St Obc बुद्ध के शूद्र वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगो ने उसके अगले ही चुनाव में BSP को 3-गुना ज्यादा ताकतवर बनाकर खड़ा किया है जैसे-1993/1995/1997 व 2002-03 में BSP को अ-संवैधानिक तरीके से तोड़कर समाजवादी पार्टी व BJP

*राहुल गाँधी द्वारा भारत-जोड़ो-यात्रा का बनावटी ढोंग समझो*

  *👉नोट:--(1)--पूना-करार होने के बावजूद भी SC ST का आरक्षण खत्म करने के लिए 1939 में शुरू हुए दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजो को सपोर्ट करने वाले गांधी जी और काँग्रेस ने अंग्रेजो के खिलाफ 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया जिसे आज के परपेक्ष में समझना होगा जैसे...आज ठीक वैसे ही जब बाबासाहेब के मिशन को पूरा करने के लिए बाबासाहेब जी के एकला आदर्शवादी चेला मान्यवर काँशीराम साहब द्वारा बनाई पार्टी बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे तथा भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी के मार्गदर्शन में भीमवादी दलित बब्बर शेर बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार भाई आकाश आनंद साहब के नेतृत्व में 2024 में बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाकर शूद्रों कि सरकार केंद्र में बनाने के लिए दक्षिण भारत से जिस बहुजन आंदोलन कि शुरुआत कि है जिससे डरी हुई काँग्रेस ने BSP को रोकने के लिए अगस्त महीने में दक्षिण भारत से ही भारत छोड़ो आंदोलन कि भाँति पप्पू राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत-यात्रा-जोड़ो आंदोलन कि शुरुआत कि है परन्तु लोगो को दिखाने के लिए पंडित-पुजारी कि मीडिया BJP के विरुद्ध भारत जोड़ो-यात्रा को दिखाकर लोगो को