सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कश्मीर: क्या किसी को याद है 23 फरवरी 1991 और कुनन पोशपोरा गांव?

  मैं श्रीनगर से के सबसे बड़े आर्मी कैंप के पास रहती थी। हर सुबह जब भी घर से स्कूल के निकलती तो मुझे मिलने वाला पहला इंसान कोई फौजी होता। फौजी जो कि मेरे सिर पर हाथ फेरकर सवाल करता, 'गुड़िया, स्कूल जा रही है क्या?' हर सुबह का रूटीन यही था। लेकिन बचपन का वक्त बीतने के साथ यह सोच भी बदली। घाटी की कहानियों के बीच 'गुड़िया' शब्द के संबोधन भी अपने मायने बदल चुके थे। डर और कश्मीर के मुश्किल हालातों में मैं अपनी मां को खुद के साथ स्कूल की बस तक चलने को कहती और ये हिदायत भी देती कि वापसी के वक्त वह मुझे यहां लेने जरूर आ जाए।' एक कश्मीरी लड़की के तौर पर अपने बचपन को बयां करते वक्त इरफाह बट ने कुछ ऐसे वाकयों का जिक्र करना शुरू किया। मुंबई में हुई बातचीत के बीच इरफाह ने उस 'वक्त' के बारे में बताते हुए कहा 'कश्मीर के श्रीनगर की मिलिट्री कैन्टोन्मेंट के बाहर सेना का एक बंकर था, जिसमें एक बड़ा सा शीशा लगा होता था। इस शीशे में सेना के जवान उनके पीछे से आ रहे किसी शख्स को एकदम साफ तरीके से देख सकते थे। बात करते हुए थोड़ी सी असहज होते इरफाह कहती हैं कि जब भी वह स्कूल की

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग भीमवादी द