सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो





सेवा मे:---*  
*1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004*

*2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001*

*विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी के अलावाँ शायद ही कोई पूरा कर पायेगा उसी के सम्बन्ध मे---*

*महोदया/महोदय जी* 

*(1)--मुख्य नोट:---बहुजन हसरत पार्टी BHP 28/5/19 से लेकर दिनाँक 2/2/24 तक देशहित-जनहित मे नत-मस्तक होकर नाना-प्रकार कि माँग निवेदन अपील करीब 52-54 महीने से करती आ रही है तथा साथ-साथ माह डिसेम्बर 2022 से करीब-करीब 100-प्रार्थना-पत्र बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द करने के लिए अपील भेजी गई थी क्योंकि हम पदाधिकारी-गण ने बहुजन हसरत पार्टी BHP को रजिस्टर्ड करवाकर बहुत बड़ी गलती व भूल कर गये है क्योंकि काँग्रेसी EVM देवता यंत्र के रहते हुए कोई भी नये-पुराने छोटे-बड़े दल जैसे BSP-RJD-सपा आदि का उदय __काँग्रेस-BJP__ कि भाँति केंद्र मे पक्ष-विपक्ष के रूप में आजीवन नही हो सकता है जब इतने प्रार्थना पत्र लिखकर बहुजन हसरत पार्टी BHP भेज चुकी है तो 9/2/24 को वाराणसी-BSB-बनारस में कैसे आ सकती है आखिर बहुजन हसरत पार्टी BHP अपने आपको रद्द मान चुकी है तो फिर किस मुँह से कौन-सा मुँह लेकर 9/2/24 को बहुजन हसरत पार्टी BHP दस्तक देगी न्याय-संगति भी ऐसा करने के लिए सहमत नही है और नाहि न्याय-संगति आने कि इजाजत देगी इसलिए 9/2/24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ आप सभी का उपकार होगा उसी के संबंध मे नीचे चन्द शब्द माफी माँगते हुए देशहित-जनहित मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत फिर संक्षेप मे लिखा गया है*

*(2)--वास्तविक नोट:--जब से EVM से चुनाव हो रहा है तब से बहुजन हसरत पार्टी BHP सहित सभी नये-नये छोटे-छोटे गैर-मान्यता-प्राप्त दलों को न कोई चंदा दे रहा है तथा इच्छा और जन-धन ताकत होने के बावजूद बहुजन हसरत पार्टी BHP सहित नये-नये छोटे-छोटे दलों से कोई भी चुनाव ही लड़ने के लिए तैयार दिखते है जिसके कारण बहुजन हसरत पार्टी BHP जैसी हजारों पार्टियाँ आज तक ऑडिट भी जमा नही कर पा रही है नियम के अनुसार ऑडिट जमा न करने पर कोई पार्टी भविष्य में चुनाव नही लड़ पायेगी एवं 2019 में बहुजन हसरत पार्टी को दिया हुआ चुनाव निशान रेजर/REZOR दाढ़ी बनाने कि मशीन शायद अब वह चुनाव निशान का अस्तित्व खतरे मे आ गया होगा शायद वह भी रद्द कर दिया जाएगा इसलिए बहुजन हसरत पार्टी BHP ने काँग्रेसी EVM देवता यंत्र को हटाकर ''न्याय-प्रिय-बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP ने अपनी खुद कि मान्यता रद्द करने कि माँग-अपील-निवेदन सैकड़ो-सैकड़ो बार कि है तथा साथ-साथ यह भी लिखते चली आ रही है कि यदि-यदि-यदि भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी देश कि प्रधानमंत्री होती तो-तो-तो बुद्ध के शूद्र जो आज के Muslim Sc St Obc वंचित हज़ारों कलाकार जाति-पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर लोग है इन लोगों को SC ST भाईयों कि तरह ''सेवा और खिदमत'' के नाम पर राजनैतिक-आरक्षण लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा-विधान परिषद आदि में कब का दे दी होती किन्तु राजनैतिक-आरक्षण आदि कि तमाम माँग-अपील-निवेदन को हजारों बार से भी ज्यादा कि जा चुकी है जिसे देशहित-जनहित मे पूरा करने कि बजाय उल्टा EVM के कारण ऑडिट जमा न कराने के संदर्भ में बहुजन हसरत पार्टी BHP ने बार-बार पत्र लिखकर इसका खुलासा भी किया है परन्तु खुलासा करने के बावजूद फिर भी माननीय लोगो ने दिनाँक 9/2/2024 को हम जैसे तमाम नये-नये छोटे-छोटे गैर-मान्यता-प्राप्त दलों को वाराणसी में ऑडिट आदि ऑन-लाइन कराने के प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित करके हम सभी नये-नये छोटे-छोटे गैर-मान्यता-प्राप्त दलों को लगता है मानो जैसे राजनैतिक अछूत घोषित किया है या बनाया है काश इसी 9/2/24 कि भाँति खुले-मंच से EVM को हैक-हैक-हैक करने के लिए सभी गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनैतिक-दल को भी बुलाया जाता तो बहुजन हसरत पार्टी BHP सहित सभी नये-नये छोटे-छोटे गैर-मान्यता-प्राप्त को देशहित-जनहित मे लगता और खुशी होती और गर्व होता कि चलो कम से कम आखिर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि एक अपील तो सुनी गई है क्योंकि बहुजन हसरत पार्टी 28/5/19 से लेकर 2/2/24 तक ऐसी तमाम माँग-अपील-निवेदन मे EVM को ''हैक'' करने के लिए सभी मान्यता-प्राप्त व गैर-मान्यता-प्राप्त राजनैतिक-दल को एक मंच पर बुलाने कि भी माँग कि जा चुकी है किन्तु-परन्तु-लेकिन-मगर 9/2/24 कि भाँति सभी 3300-के इर्द-गिर्द राजनैतिक-पार्टियों को EVM को ''हैक'' करने के लिए आज तक क्यों नही बुलाया गया जो सदियों-सदियों इसे भुलाया नही जा सकता और नाहिं न्याय-संगति कभी माफ करेगी बहुजन हसरत पार्टी BHP के पदाधिकारी-गण को ऐसा महसूस होता है कि हम पदाधिकारी-गण बहुजन हसरत पार्टी BHP का रजिस्ट्रेशन करवाकर घोर गलती/गुनाह किये है...इसलिए आप सभी लोगो ने अभी तक बहुजन हसरत पार्टी BHP कि कोई माँग-अपील-निवेदन मंजूर नही किये है जिसका संक्षेप मे पुनःह विवरण नीचे दिया जा रहा है:---*

*(1)--सभी 3300 के इर्द-गिर्द मान्यता-प्राप्त व गैर-मान्यता प्राप्त दल के 5-पदाधिकारी-गण जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/कोषाध्यक्ष/ महासचिव/सचिव आदि से नोटरी एफिडेविट/हलफनामा द्वारा लिखित पूँछा जाय कि ये लोग EVM से चुनाव चाहते है कि "बैलेट-पेपर" से चुनाव चाहते है..या..इन सभी 3300-पार्टियों में से प्रत्येक पार्टी 5-5-हजार मतदाता-गण से लिखित एफिडेविट लेवे--कि--मतदाता-गण/वोटर EVM से चुनाव चाहते है कि ''बैलेट पेपर'' से चुनाव चाहते है..तथा..1-एफिडेविट पर वोटर ID कार्ड नंबर सहित 25 से 30 मतदाताओं के हस्ताक्षर दस्तखत हो उसे मान्यता देकर 5000-मतदाताओं का एफिडेविट जमा न करने वाले सभी पार्टियों पर उनकी आर्थिक हैसियत के हिसाब से तब थोड़ा-बहुत 4-5-हजार जुर्माना लगाकर फिर उन पार्टियों को 1-2 मौका और देने के बाद ही फिर रजिस्ट्रेशन सूची से रद्द किया जाय तो न्यायोचित ढंग से देशहित-जनहित मे होगा*

*(2):--"पोस्टल-बैलेट" के साथ-साथ 5-पोलिंग स्टेशन के बजाय 25-पोलिंग स्टेशनों (75-बूथ) कि EVM मशीन के साथ-साथ V-VPAT कि पर्चियों का मिलान मतगणना के शुरुआत में ही सभी पार्टियों  के प्रत्याशी के पोलिंग-एजेन्ट कि मौजूदगी मे किया जाए।*

*(3):--सभी पार्टियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में दर्शाए गए 2-चुनाव में 5%-5% उम्मीदवार न उतार पाने/लड़ने कि अनिवार्य-शर्त को खारिज करके लगभग 10-से 15-चुनाव तक लड़ने हेतु कानून में संशोधन करके उसे सरेआम किया जाय ऐसे जो भी 3300-नये-नये छोटे-छोटे दल है कानूनन उनकी मान्यता बरकरार रखी जाय।*

*(4):--जहाँ सभी उम्मीदवारों से ज्यादा किसी विधानसभा व लोकसभा कि सीट/क्षेत्र में ''नोटा-बटन'' को वोट पड़ते है वहाँ का चुनाव रद्द किया जाए ऐसी माँग PIL दाखिल करके सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील श्री.अश्विनी कुमार उपाध्याय जी ने कि थी उनकी ये "बे-फिजूल" माँग थी क्योंकि वास्तविक ''नोटा-बटन'' के भाँति काँग्रेसी EVM देवता यंत्र मे अलग से 2+दो बटन होना चाहिए कि मतदाता-गण को EVM से चुनाव पसंद है या-या-या बैलेट-पेपर से चुनाव पसंद है किन्तु काँग्रेसी EVM देवता यंत्र के अंदर ऐसे बटन न होने के कारण पता नही चलता है कि ''नोटा-बटन'' पर पड़े सभी वोट पार्टी को दिये गये है या उम्मीदवार को दिये गये है या इस काँग्रेसी EVM देवता यंत्र को दिये गये है या न्याय-प्रिय-बैलेट-पेपर को दिये गये है आखिर ''नोटा-बटन'' का इस्तेमाल-प्रयोग-उपयोग मतदाता-गण किसके खिलाफ करते है यह किसी भी स्तर से देशहित-जनहित मे सिद्ध नही होता है कि मतदाता-गण '''नोटा-बटन''' का इस्तेमाल किसके प्रति करते है परन्तु जमीनी हकीकत वास्तविक यही है कि-कि-कि बुद्ध के शूद्र जो आज के Muslim Sc St Obc वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है ये सिर्फ इस काँग्रेसी EVM देवता यंत्र के खिलाफ ही लोग ''नोटा-बटन'' दबाते है इसलिए EVM हटाकर ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव होना चाहिए या विषम-परिस्थिति मे यदि EVM से ही चुनाव होना चाहिए तो-तो-तो इसलिए ''नोटा-बटन'' कि भाँति EVM मशीन यंत्र के अंदर 2-दो चुनाव चिन्ह और फिट होने चाहिए (पहला)-EVM से चुनाव हो..या..(दूसरा)-तथा ''न्याय-प्रिय-बैलेट-पेपर'' से चुनाव हो फिर अवश्य जरूर खुलासा हो सकता है कि लोग/मतदाता-गण ''नोटा-बटन'' का इस्तेमाल किसके खिलाफ करते है* 

*(4-A):--96% मतदाता ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव चाहते है यह बात बहुजन हसरत पार्टी BHP के अलावाँ सभी पार्टियाँ व काँग्रेस-BJP भी जानती है किन्तु-परन्तु-लेकिन बहुजन हसरत पार्टी BHP कि भाँति केवल भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी ही 2017 से लगातार ''बे-खौफ़'' EVM के खिलाफ निडर-होकर आवाज उठा रही है इसलिए बहुजन हसरत पार्टी BHP बहुजन समाज पार्टी BSP को पसन्द करती है तथा तत्कालीन महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा अध्यक्ष भीमवादी माननीय मराठी-मानुष मराठा-शेर मान्यवर नाना पटोले साहब जी इस बात को मानते हुए संविधान के आर्टिकल 328 के तहत राज्य में मतदाताओं को EVM के साथ-साथ लोगो को बैलेट-पेपर से चुनाव कराने का विकल्प देने का कानून कैबिनेट में पास कराया था परन्तु लगता उद्धव ठाकरे साहब कि सरकार कहीं आर्टिकल 328 के भँवर मे डूब तो नही गई तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री ठाकरे साहब ने आगे कदम उठाए परन्तु जिसे केंद्रीय चुनाव आयोग व सभी राज्य सरकार यह आर्टिकल 328 अपने-अपने राज्यों में पास नही कराए लेकिन ऐसा क्यों सम्भव न हो सका--आर्टिकल 328 कि बात न जाने क्यों दबा दी गई यह समझ के बाहर है*

*(5):--आधार-कार्ड/पैन-कार्ड/वोटिंग-कार्ड/स्वास्थ्य-पत्र/राशनकार्ड/लाइसेंस आदि वगैरह-वगैरह सरकारी डोकुमेन्ट पर जाति का जिक्र होना उतना ही जरूरी हो जितना रेगिस्तान मे प्यासे को पानी कि जरूरत होती है ताकि स्कूल-कॉलेज में जाति प्रमाणपत्र न होने के कारण बेशुमार विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होने कि बजाय जो अंधकार कि तरफ नुकसान पहुँचाता है स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रा का नुकसान न हो तथा सरकार द्वारा निकट भविष्य मे यदि जाति कि जनगणना होवे तो जनगणना कर्मचारी को जनगणना करने में आसानी हो और जनगणना कराने में कम खर्च भी लगे तथा चुनाव में सीटों का आरक्षण कराने में व चुनाव लड़ने में उम्मीदवारों को आसानी हो इसलिए सभी कार्ड पर जाति का जिक्र होना बहुत ही जरूरी हो गया है* 

*(6):--8/10/2013 को सुप्रीम-कोर्ट ने अपने आदेश में EVM गड़बड़ी होती है यह मानने के बावजूद तथा उसके बाद EVM में तमाम गड़बड़ी शिकायत एवम् फर्जी 20 लाख EVM का केस बॉम्बे हाई कोर्ट में पेंडिंग होने के बावजूद कॉलजीएम-सिस्टम वाले जज-गण EVM हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला नही दे रहे है इसलिए सुप्रीम-कोर्ट व हाईकोर्ट के जजगण कि नियुक्ति-निष्कासन ''अधिवक्ता-आयोग'' से हो अधिवक्ता-आयोग मे सभी वर्तमान जूनियर-सीनियर वकील-गण साहब हो व सभी पूर्व C.M/P.M/M.P-M.L.A वगैरह ही इस  अधिवक्ता-आयोग के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य आदि होवे इसलिए ''अधिवक्ता-आयोग'' के गठन के लिए बहुजन हसरत पार्टी BHP ने दिनाँक-14/01/2021, 21/01/2021, 6/8/2021, 20/8/2021, 13/03/2023, 15/03/2023, 18/03/2023 को तथा चुनाव-आयोग कि नियुक्ति-निष्कासन के लिए दिनाँक 14/01/2021, 21/01/2021, 6/8/2021, 09/03/2022, 13/03/2023, 15/03/2023, 18/03/2023 को आपके साथ-साथ अन्य 10 महानुभावों को अपील कि थी जिसे भी आप महानुभावों ने क्यों नही माना जो समझ के बाहर है आज न्याय-संगति भी आज तक परेशान है कि आखिर देश कि आन-बान-शान व लोकतंत्र-संविधान-मानवता-भाईचारा व मौलिक-अधिकार को बचाने के लिए अधिवक्ता-आयोग का उदय क्यों नही हो रहा है*

*(7):--EVM हैकिंग करने के लिये सभी 3300 पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मे कम से कम 3-पदाधिकारी-गण के साथ-साथ देश के इंजिनियर व बुद्धिजीवी लोगो को भी ''खुले-मंच'' पर आमंत्रित किया जाय तो यह न्यायोचित होगा..लोगो के वोट (फ्रीडम ऑफ स्पीच एंड एक्सप्रेशन) के मौलिक-अधिकार को लूटने वाले EVM को न तो चुनाव आयोग हटा रहे है इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए जो आज 6/1/2024 से सुप्रीम कोर्ट के वकील-गण साहब साहब लोग दिल्ली में इस काँग्रेसी EVM देवता यंत्र हैक-हैक-हैक करके देश के पटल पर भीमवादी बब्बर शेर बनकर सीना ठोंककर दिखा भी रहे है और आगे संवैधानिक तरीके से सड़को पर उतर चुके है इनका साथ देने के लिए देश के 96% जो EVM के खिलाफ है वो लोग भी अब 1-1-1818 भीमा-कोरेगाँव गाँव कि तरह EVM को रौंदने/दफन करने के लिए देश के कोने-कोने में सड़को पर गाँव-गाँव भीमवादी  बब्बर शेर बनकर सब इकट्ठा  हो रहे है क्योंकि शायद सरकार कि डर से या विशेष विचार-धारा के कारण जो काम संवैधानिक तरीके से सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयोग नही कर पा रहा है उसे अब देश कि जनता करने जा रही है ऐसे हालात देश मे बन चुके है इसे झुठलाया भी नही जा सकता है जो आज EVM के खिलाफ आवाज उठ रही है उसे बहुजन हसरत पार्टी BHP देशहित-जनहित मे आप सभी को 28/5/19 से लेकर 2/2/24 के बीच हजारों बार अवगत कराते आ रही है*

*3:--(नोट):--बहुजन हसरत पार्टी BHP ने महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, लोकसभा स्पीकर, कानून मंत्री आदि 10-महानुभाव-गण सहित माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग आपको भी को 28/5/2019 से लेकर 02/02/2024 तक लगभग 55-56 महीनों से 1000-1200 स्पीड पोस्ट-रजिस्ट्री के माध्यम कि थी व-व-व 15/1/2024 से 02/02/2024 तक लीगल नोटिस भी भेजी थी आज दिनाँक 6/2/24 के बाद भी आगे यही माँग-अपील-निवेदन करते भी रहेगी जैसे.........*

*(A):--जिस तरह आप ने मुस्लिम महिलाओं के लिए 3 तलाक कानून बनाया है.....*

*(B):--जिस तरह आपने कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-A हटाया है..*

*(C):--जिस तरह आपने आनन-फानन में बिना बहस केफ गरीब सवर्ण भाईयों को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने का कानून पास किये हो ......*

*(4)-सत्य नोट:--ठीक उसी तरह बुद्ध के शूद्र जो आज के Muslim Sc St Obc वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे SC ST भाई कि तरह ''सेवा और खिदमत'' के नाम पर ''राजनैतिक-आरक्षण'' लोकसाभ-राज्यसभा-विधानसभा-विधान परिषद में दीजिए तथा 3743 OBC कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर कि जनगणना कराने कि माँग तथा EVM को हटाकर "बैलेट पेपर" से चुनाव कराने कि माँग तथा ऐसी तमाम माँगो के साथ-साथ विशेष-कर फिल्म नायक कि भाँति BSP/कि मुखिया भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने कि माँग/अपील इसलिऐ कि थी यदि भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी देश कि प्रधानमंत्री होती तो-तो-तो 28/5/19 से लेकर 02/02/2024 तक बहुजन हसरत पार्टी BHP कि सभी माँग-अपील-निवेदन को देशहित-जनहित मे कब का पूरा कर देती बल्कि इतना 55-56 महिने तक लिखा-पढ़ी भी न करनी पड़ती किन्तु-मगर-लेकिन BSP को भी यह काँग्रेसी EVM देवता यंत्र कभी केन्द्र कि सत्ता नही लेने दे रहा है यदि ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव हो जाता तब ''बैलेट-पेपर'' सिद्ध करता कि देश का असली मसीहा-रहनुमा-ओमसीहा-रहबर बहन मायावती जी है कि कौन है*

          *अत: आप सभी महानुभाव-गण व विधाता-तुल्य सरकार के रहनुमा-मसीहा-रहबर से बढ़कर मंत्रीगण व आफिसर-गण से निवेदन है कि सभी नोट व एक लगायत सभी 7-बिन्दु पर दर्शाये गये समस्त माँग-अपील-निवेदन को देशहित-जनहित मे पूरा कीजिए या न कीजिए आप सभी पर निर्भर है किन्तु तत्काल 9/2/24 के पहले-पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ क्योंकि काँग्रेसी EVM देवता यंत्र के रहते हुए बहुजन हसरत पार्टी क्या कोई भी नये-पुराने छोटे-बड़े दल का उदय हो पाना मुश्किल ही नही ना-मुमकिन है इसलिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द करने कि अपील स्वीकार कीजिए जिससे आप सभी महानुभाव-गण द्वारा बहुजन हसरत पार्टी BHP को न्याय मिल सके हमने शुरुआत से लेकर अब तक लिखा-पढ़ी मे लिखते चले आ रहे है कि हम पदाधिकारी-गण न अभी सालाना फीस जमा कर सके है और नाहि अभी तक ऑडिट वगैरह ही जमा करा सके है जिसका हमे खेद और अफसोस है हमने बहुजन हसरत पार्टी BHP को रजिस्टर्ड करवाकर बहुत बड़ी गलती व नादानी व भूल किये है हमे क्षमा किया जाय और खुशी-खुशी बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दी जाय लिखने मे कोई अपराध व गलती हो गई हो तो देशहित-जनहित मे माफ कीजिए*

*एक प्रतिलिपि इन सभी रहनुमा-मसीहा-रहबर/विधाता-तुल्य? महानुभाव-गण को देशहित-जनहित मे भेजा जा रहा है*

*3..माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत सरकार, नई दिल्ली-110011* 

*4..आदरणीय लोकसभा स्पीकर संसद भवन, भारत सरकार, नई दिल्ली-110001*

*5..माननीय केंद्रीय कानून मंत्री, चौथी मंजिल, 'ए' विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001*

*6..माननीय न्याय-विधि मंत्रालय कैबिनेट सेक्रेटरिएट, रायसिना हिल, नई दिल्ली-110001* 

*7..भारतीय विधिज्ञ परिषद /BAR COUNCIL OF INDIA, 21 राउस एवेन्यू इंस्टिट्यूशनल एरिया,नई दिल्ली-110002* 

*8..सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, B-2,पंडित दीनदयाल अन्त्योदय भवन, ग्राउंड फ्लोर, CGO काम्प्लेक्स  लोधी रोड, नई दिल्ली-110003*

*9..सेक्शन ऑफिसर, PMO, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली-110011*

*10..सचिव, राष्ट्रिय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) : त्रिकूट-1, भीकाजी कामा पैलेस, नई दिल्ली-110066*

*11..सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001*  

*बहुजन हसरत पार्टी*
*06/02/2024*
 *9819316944*




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जो बाबा-साहेब को P.M नही बनने दिये वो क्या बहन जी को बनने देंगे ?

*👉--इसका जवाब पंडित नेहरू व राम मनोहर लोहिया व मौलाना अबुल कलाम आजाद व गाँधी जी व जिन्ना हरामी व 3743 OBC को बेवकूफ बनाने वाले बल्लभ भाई पटेल के पास है वही लोग बता सकते थे परन्तु---?*  *👉--बाबा-साहेब के ऐकला आदर्शवादी चेला भीमवादी दलित बब्बर शेर मान्यवर काँशीराम साहब प्रधानमंत्री नही बन सके* *👉--इसका खुलासा (स्व०)-मुल्ला-मुलायम सिंह यादव साहब व लालू प्रसाद यादव साहब व 16-टुकड़ो मे बिखरे पूर्व जनता-दल के सभी नेतागण ही बता सकते है* *👉--चौधरी देवीलाल साहब प्रधानमंत्री नही बन सके और V.P सिंह साहब कैसे प्रधानमंत्री बन गये इसका जवाब काँग्रेस व BJP के पास है---परन्तु काँग्रेस-BJP को ठोकर मारकर BSP के जन्मदाता मान्यवर काँशीराम साहब के बल पर जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री V.P सिंह साहब ने मंडल आयोग लागू किया तो मनुवादी लोग मानो चट्ठी मे पेशाब हो गया उसी समय से वी॰~पी॰सिंह साहब देश के असली रहनुमा-मसीहा-रहबर बन गये अर्थात भीमवादी क्षत्रिय बन गये ऐसा कथन बहुजन हसरत पार्टी BHP का देशहित-जनहित में है*  *👉--यदि भीमवादी क्षत्रिय तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय V.P सिंह साहब मंडल-आयोग लागू नही किये होत

भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, और गरीब सभी दुखी हैं| पिछडों, दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है- अताउररहमान

Report By Anita Devi  बहेड़ी समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिला सचिव अंशु गंगवार  के नेतृत्व में ग्राम भोपतपुर अड्डे पर  खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ|  जिसमें मुख्य अतिथि रहे सपा प्रदेश महासचिव व विधायक अताउरहमान  (पूर्व मंत्री) ने नवनिर्वाचित जिला सचिव का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत  करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, और गरीब सभी दुखी हैं| पिछडों, दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है| सभी लोग संबिधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आदरणीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें और श्री रहमान जी  खिचड़ी भोज में शामिल हुए|    इस मौके पर जिला छात्र सभा अध्यक्ष  मुकेश यादव, विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मस्वरूप सागर, मुशर्रफ अंसारी, शांतिपाल गंगवार, बूंदन अंसारी,प्रबन्धक देवकी नंदन गंगवार, रघुवीर,डॉ लालता प्रसाद, किशन गंगवार, इरशाद अंसारी, इरफान खां, बब्बन खां, दानिश खां, संजीव, परवेज गंगवार,तुलाराम गंगवार,आदि लोग मौजूद रहे

*NDA-बनाम-INDIA का उदय EVM-कोलेजियम को जीवनदान देने के लिए हुआ है*

*क्या NDA-बनाम-INDIA कि आड़ मे EVM-कोलेजियम फिर बच गया* * (1)-क्या UPA-काँग्रेस/अब नया नाम INDIA रखा गया है जो NDA काँग्रेस कि पैदा कि हुई B-टीम BJP है पंडित-पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के अंदरूनी साँठ-गाँठ वाले आतंक को कैसे नष्ट किया जाय इसका जवाब यदि किसी को चाहिए तो देशहित-जनहित मे इस लेख को दिल से सैल्यूट करते हुए अंत तक पढ़े और पढ़ते हुए आपको खुद एक ऐसा रास्ता दिखेगा जिस रास्ते पर कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगों को भरपूर सफलता दिखाई देगी तथा बुद्ध के शूद्र जो आज के Muslim Sc St Obc वंचित हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे समझ मे आयेगा कि NDA-UPA का नया अध्याय NDA-बनाम-INDIA का उदय क्या EVM-कोलेजियम को जीवनदान देने के लिए हुआ है* *(2)-NDA-बनाम-INDIA का ड्रामा फैलाकर हे काँग्रेस-BJP दोनो पक्ष-विपक्ष कि भूमिका निभाने वाली पंडित-पुजारी कि पार्टीयों इस EVM-कोलेजियम को मत बचाओ हा-हा-हा-पूर्व जनता-दल के सभी 16-टुकड़ो में बिखरे नेतागण काँग्रेस को लेकर जो विपक्ष कि मीटिंग BJP-जटाधारी-फेकूचन्द मोदी के सत्ता के खिलाफ कर रहे है ये सब ढोंग और बकवास है क्यों