शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत: संगम फाउंडेशन व हिंदी उर्दू मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक शानदार नातिया मुशायरा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में हाजी ज़हीर अनवर की सरपरस्ती में ग्रेस पब्लिक स्कूल ख़ुदा गंज में आयोजित किया गया जिसकी *सदारत मौलाना मुफ्ती हसन मियां क़दीरी* ने की, निज़ामत का कार्य ज़ियाउद्दीन ज़िया एडवोकेट ने किया जनाबे सदर हसन मियां कदीरी ने अपने कलाम मे कहा
जलवाए हुस्ने इलाही प्यारे आका की है जात,रुख से रोशन दिन हैं उन के जुल्फ़ का सदका है रात
मुशायरा कनवीनर मुजीब साहिल ने यूं फरमाया
दिल के बोसीदा ज़ख्म सीने को
इश्क वाले चले मदीने को
हाशिम नाज़ ने अपनी नात पढ़ते हुए कहा
बिना ज़िक्रे नबी मेरी कोई पहचान थोड़ी है,कि नाते मुस्तफा लिखना कोई आसान थोड़ी है
नाजिम नजमी ने अपने कलाम में यूं कहा
सुकूने दिल नहीं मिलता उसे सारे जमाने में
बुलालो अबतो आका मुझ को अपने आस्ताने में
हर सिमत यहां बारिशे अनवारे नबी है
उस्ताद शायर शाद पीलीभीती ने अपने मखसूस अंदाज में कहा
बन के अबरे करम चार सू छा गए जब जहां में हबीबे खुदा आ गए
मसअले सारी दुनिया के हल हो गए सारे आलम के हाजत रवा आ गए
इस मौके पर इनामात तक़सीम किए गए और मिठाई वितरित की गई मुशायरा में टी एच खान एनवायरमेंट एक्टिविस्ट, दानिश खान एडवोकेट,
मास्टर हफीज़ अहमद नासिर अली सय्यद मज़हर अफसार अहमद, ज़ाहिद अंसारी शानू मुमताज़ हुसैन मास्टर इकराम हुसैन सरवत उल्ला खां आदि लोग मौजूद रहे। आखिर में कन्वीनर मुजीब साहिल सभी का शुक्रिया अदा किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें