सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कृषि कानून, किसान आंदोलन

 🇮🇳 कृषिकानून किसानआंदोलन 🇮🇳 कृषिकानून में सरकार का एक एजेंडा बहुत साफ है कि  ● सैकड़ों एकड़ के खेत इकट्ठे कर के उन्हें कॉरपोरेट में बदल कर खेती की जाय।  ● खेतो के स्वामित्व अभी जिनके पास हैं, उन्हें कुछ पैसे देकर खेतो को लीज पर ले लिया जाय।  ● क्या बोया जाय, और क्या न बोया जाय, यह कॉरपोरेट का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर तय करेगा।  ● फसल वही बोई जाएगी जो कॉर्पोरेट को मुनाफा देगी।  ● सरकार से कॉरपोरेट को राहत के नाम पर इसमे नुकसान दिखा कर सब्सिडी और अन्य राहत प्राप्त किया जाय।  ● औद्योगिक लॉबी की तरह एक एग्रो इंड्रस्ट्री लॉबी बना कर एक मजबूत दबाव ग्रुप तैयार किया जाय।  ● राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल बांड के जरिए चंदा देकर उपकृत किया जाय ताकि वे अपने ख्वाबगाह में से बस पांच साल बाद ही निकले।  ● शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रेल, सड़क, हवाई यातायात, सब के सब, जितना हो सके निजी क्षेत्रों को बेच दिया जाय। इससे सरकार की जिम्मेदारी ही कम हो जाएगी।  ● शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये बीमा और लोन की प्रथा नशे की तरह फैला दी जाय। ताकि इस पर जब कोई महंगी शिक्षा और स्वास्थ्य पर सवाल उठाये तो सरकार हांथ झाड़ कर अलग ह

बरेली जिले के देव रनिया थाने में लव जिहाद का मुकदमा हुआ दर्ज

  बरेली 29 नवंबर - राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद कल ही लागू हुये लव जिहाद का नया कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे पहले बरेली जिले के देवरनियां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दूसरे धर्म का युवक धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर निकाह करना चाहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम उत्तर प्रदेश 2020 के तहत जिले के देवरनियां थाने पर प्राप्त तहरीर में अंकित ने कहा है कि गांव में रहने वाला युवक उवैश अहमद द्वारा टीका राम की बेटी को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। इसी आधार पर धारा 504 /506 भा दवि व 3 /5 "विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम उत्तर प्रदेश 2020 बनाम उवैश अहमद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिले के देवरनियां थाना के गांव शरीफ नगर निवासी टीका राम की बेटी की गांव के ही रहने वाले युवक उवैश अहमद से जान पहचान थी। दोनों इंटर तक एक ही कॉलेज में पढ़े हैं। युवती के अनुसार तीन साल पहले वह पढ़ाई पूरी करने के बाद दूसरे कॉलेज में पढ़ने लगी । उवैश अहमद एक साल से लगातार दबाव

*👉••नोट:---यह लेख मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अल्पसंख्यक आयोग व ओवैशी साहब आदि के ऊपर लिखा गया है*

 *👉••नोट:---यह लेख मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अल्पसंख्यक आयोग व ओवैशी साहब आदि के ऊपर लिखा गया है* *👉--नोट--बिहार बंगाल और U.P मे ओवैशी साहब को काँग्रेस-BJP मिलकर इस्तेमाल करेगी ठीक उसी तरह केजरीवाल साहब को भी दिल्ली हरियाणा और पंजाब कि भाँति इस्तेमाल किया गया था वरना इन राज्यों मे आज BSP कि सरकार होती इसके इस लेख को देशहित-जनहित मे पढ़कर अंजाम तक ले जाना देश के हर एक "कलाकार जाति पेशेवर जाति" वाले लोगो का काम है बहुजन हसरत पार्टी BHP देशहित-जनहित मे भीमवादी बनकर देश का सबसे अच्छा और सच्चा "न्यूज चैनल" "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के माध्यम से यह लेख उजागर करने कि हसरत रखती है*  *1-✅🌹•••देश के बहुत सारे नये न्यूज चैनल वाले और तमाम बहुत सारी पार्टियाँ वाले ओवैशी साहब और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बारे मे कड़ुवी जहरीली बात लिखने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मुहम्मद मैराज शेख पर हर समय अंगुली उठा रहे है तथा ओवैशी साहब को मुसलमान भाईयो का हमदर्द और हितैषी मानते है तो सभी लोगो से देशहित-जनहित व कौमहित मे ओवैशी साहब सहित उन सभी लोगो से ब

जब जब किसान सड़क पर उतरा है अपनी मांग मनवा कर ही लौटा है - शौकत अली चेची

  कृषि विधेयक के विरोध में देश भर के किसान सडक पर उतर चुके हैं और पंजाब ,   हरियाणा से शुरू हुआ यह किसान आंदोलन सुलगता जा रहा है। हरियाणा और पंजाब के किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के करीब  32  किसान संगठन भी मैदान में कूद पड़े हैं। इससे एक तरह से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब किकर्तव्यविमूढ सी नजर आ रही है। कृषि विधेय ही नही नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अब देशभर के किसान चुप बैठने वाले भी नही है। नरेंद्र मोदी की सरकार अब बिजली बिल को लेकर भी एक कानून पारित करने जा रही है ,   जिसमें  2  भैंस से ज्यादा पशु रखने पर कमर्शियल कनेक्शन अनिवार्य किया जाएगा ,   उसका विरोध भी किसानों ने शुरु कर दिया है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर भाजपा की योगी सरकार किसानों को सताने में कतई पीछे नही है। गन्ने का भी  15000  करोड रुपए उत्तर प्रदेश के किसानों का सरकार पर बकाया है ,   उसको लेकर भी किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि यदि गन्ने का भुगतान जल्दी नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ आर.पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके अलावा खाद बीज जिसमें कई शर्तें लागू की गई हैं। इनमें आधार कार्ड

महाराष्ट्र की सरकार गिराकर बंगाल में सरकार बनाकर ही जाएगा कोरोना?

 *नोट:---अबे कोरोना साले भारत मे क्यों रूका है क्या OBC जनगणना रूकवायेगा* *👉ट्रम्प तो चला गया न जाने कोरोना कब जायेगा* *👉फरवरी मे कोरोना को लाने वाला ट्रम्प यूं ही बर्बाद होता रहेगा* *👉बड़ा बेगैरत है ये हरामी किस्म का जन्तु कब-तक लोगो को नाहक परेशान करता रहेगा*  *🙏लाखो-करोड़ो को निगल जाने के बाद इसका पेट भरता नही है* *🙏बड़ा बेहयाई है ये कोरोना चीन वापस जाता नही है* *🙏ये कोरोना न जाने कितने को बेरोजगार कर दिया इसका इलाज कोई क्यों ढूंढ पाता नही है* *🔥देश के अनेको बेरोजगार इस कोरोना साले को बद्दुआ देते फिरते है* *🔥कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोग इसे जूते मारने के लिऐ तरसते दिखते है* *🔥जूते मारने के साथ-साथ चीन वापस भेजने कि हसरत रखते है* *🌹अबे हे टपोरी कोरोना साले क्या जूते खाकर ही चीन वापस जायेगा* *🌹केजरीवाल कि खाँसी कि तरह क्या अब भी ताँडव मचायेगा* *🌹अब भारत में किसलिए रूका है क्या OBC जनगणना रूकवायेगा* *👌फरवरी मे तू जब भारत आया मंहगाई कि तरह यहाँ बैठ गया* *👌विरोधी कहते फिरते है तूं ट्रम्प सँघ आकर यहाँ लेट गया* *👌बाद मे ऐसा पता चला तू मरकज वाले थैली मे ही सो गया* *👍हे कोरो

संविधान दिवस पर बहुजन हसरत पार्टी का लेख

*संविधान का जन्मदिन 26/11/1949 मुबारक हो-मुबारक हो-मुबारक हो* *बहुजन हसरत पार्टी BHP कुछ तारीख को देशहित-जनहित मे भीमवादी बनकर देश का सबसे अच्छा और सच्चा न्यूज चैनल "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के माध्यम से उजागर कर रही है 9819316944* *26/11/1949 संविधान का जन्मदिन*                            *मगर* *26/11/2008 को मुम्बई पर आतंकवादी हमला*                            *मगर* *6/12/1956 मे विश्व ज्ञानी बाबासाहेब अम्बेडकर का इन्तेकाल-महापरिनिर्वाण दिवस*                    *मगर* *6/12/1992 को बाबरी-मस्जिद का कत्ले-आम भी इसी तारीख मे काँग्रेस ने किया* *नोट::---आखिर महामानव बाबासाहेब के तारीख को खूबी खतरनाक अंजाम क्यूं दिया गया है 26-11-1949 को संविधान का जन्मदिन और 26/11/2008 के ही दिन आतंकवादी हमले होना तथा 6/12/1956 को बाबासाहब का इन्तेकाल हुआ था तो उसी तारीख को बाबरी-मस्जिद का कत्ले-आम करना क्या दलित-मुस्लिम कि बढ़ रही मोहब्बत और एकता को तोड़ना तो नही है क्या भीमवादी दलित देश का P.M न हो तथा वफादार मुसलमान भाई फिर से नवाब न बन सके क्या इसीलिये दलित-मुस्लिम-पिछड़े को आपस मे तबाह करने और लड़

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मजदूरी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया

  ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के इंतकाल पर दुख का इजहार करते हुए। कहा की अहमद पटेल के इंतकाल से कांग्रेस को बड़ा नुकसान बताते हुए कहा की अहमद पटेल कांग्रेस के अंदर कई अहम पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते रहे हैं। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि इस वक्त कांग्रेस के अंदर सोनिया गांधी के बाद अहमद पटेल का कद बहुत बड़ा था। वह सोनिया गांधी के करीबी होने के साथ-साथ पार्टी के लिए आर्थिक मजबूती का जहां काम करते थे। वहीं सोनिया गांधी भी उन पर बहुत भरोसा करती थी। अहमद पटेल के इंतकाल से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है इसकी भरपाई करना कांग्रेस के लिए मुश्किल काम होगा। जिस दौर में कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेस छोड़कर जा रहे थे। उस मुश्किल वक्त में अहमद पटेल ने सोनिया गांधी और कांग्रेस का साथ देकर कांग्रेस में अहम रोल अदा किया था। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा 2019 के चुनाव के वक्त अहमद पटेल की कोशिश थी के कांग्रेस मुस्लिम मजलिस के साथ अलायंस कर कर चुनाव लड़े लेकिन उस वक्त कांग्रेस में बैठे  संघ सोच के लोगों ने उसका विरोध किया था। उ

एसपीएल का हीरो बनकर उभरे आशु ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया, मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतकर सरधना में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने में कामयाब रहा यह टूर्नामेंट

 सरधना (मेरठ)  में कृषि उत्पादन मंडी समिति के ग्राउंड पर आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 5 टीमें खरीदी गई । सरधना प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य यही था कि छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जाए । और इस प्रतियोगिता में सरधना प्रीमियर लीग का हीरो बनकर उभरे आशु ने अपनी बल्लेबाजी,गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण से सबका दिल जीत लिया। जिन्होंने अनेक बार मैन ऑफ द मैच जीतने के साथ ही  मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी जीता । एसपीएल के चेयरमैन शावेज अंसारी का यह प्रयास सफल रहा। जिसमें क्रिकेट की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में बैट्समैन, बॉलर विकेटकीपर सभी को अपनी - अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने टूर्नामेंट में आकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। टूर्नामेंट के विजेता टीम सरधना नाइट राइडर्स स्कोर ₹51000 और ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता को ₹31000 के इनाम से नवाजा गया। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के आशु की प्रतिभा सरधना वासियों के सामने पहली बार आई । मौहल्ला कमरा नवाबान  निवासी  आस मोहम्मद उर्फ

कोरोना तुम कब जाओगे!

  अमा कोरोना मियां, बड़े बेगैरत किस्म के जीव हैं आप ! गुरबत में आये मेहमान की तरह जम कर बैठ गए हो ! हजारों लोगों को निगल कर भी पेट भरा नहीं ! करोड़ों बेरोजगार बददुआ दे रहे हैं और तू बेहयाई से डटा हुआ है! अबे अब तो चीन लौट जा! या फिर चीनी सेना की तरह जूते खाकर वापस जाएगा ! यहां से जाने के सवाल पर  क्यों केजरीवाल के खांसी की तरह ख़ामोश है! अब तो हम आत्मनिर्भर भी हो गए, अब किसलिए रुका है? अब तो हमें छोड़कर - कबूतर जा जा जा !!        फरवरी में जब तुम आए तो जनता आश्वस्त थी कि अच्छे दिन की तरह तुम भी , सबेरे वाली गाड़ी से , चले जाओगे ! तब कौन जानता था कि तेरा आना मंहगाई की तरह स्थायी होगा ! विरोधी लहते हैं कि उस वक्त तुम और ट्रम्प साथ साथ आए थे! ट्रंप चले गए - कोरोना तुम कब जाओगे ! मार्च में हमारे नेताओं ने कहा था कि गर्मी में तुम्हारा प्रकोप होगा ! तब मुझे उनकी भविष्यवाणी नहीं समझ में आई थी ! बाद में पता चला कि मरकज वाले तुम्हे थैलों में भरकर लाये थे ! ( इसका पता पहले मींडिया को लगा बाद में केजरीवाल को ! ) गरमी जैसे जैसे बढ़ी वैसे वैसे प्राइवेट और सरकारी डॉक्टर तेजी से आत्मनिर्भरता हो रहे थ

भारत के 20 करोड़ मुसलमानों के नरसंहार के खतरे की चेतावनी ?

 वाशिंगटन डीसी, 20 नवंबर (केएमएसएस): एक पैनल चर्चा में, नरसंहार हिंसा पर अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने वर्तमान भारतीय शासन की निगरानी में भारत के 200 मिलियन मुसलमानों के oc नरसंहार ’के आसन्न खतरे को चेतावनी दी।  उन्होंने इस भयावह खतरे को जगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सचेत किया क्योंकि भारत की स्थिति विकट है।  “दस चरणों के नरसंहार और भारत के मुसलमानों” पर पैनल चर्चा, भारत सरकार को न केवल ict संकेत और मंजूरी ’देने की तत्काल आवश्यकता व्यक्त की, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भी इसे उजागर किया।  चर्चा का आयोजन भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद द्वारा किया गया था।  डॉ। ग्रेगरी स्टैंटन ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, "भारत में नरसंहार की तैयारी निश्चित रूप से चल रही है।"  उन्होंने समझाया, “असम और कश्मीर में मुसलमानों का उत्पीड़न नरसंहार से ठीक पहले का दौर है।  अगला चरण भगाने वाला है - जिसे हम नरसंहार कहते हैं। "  डॉ। स्टैंटन नरसंहार वॉच के संस्थापक-अध्यक्ष हैं, जो एक ऐसा संगठन है जो दुनिया में नरसंहार और अन्य प्रकार की सामूहिक हत्य

बहुजन हसरत पार्टी की ईवीएम को बंद करके बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

 *सेवा मे*       *1...केन्द्रीय निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली*   *विषय...देश के कोने-कोने शोरगुल चरम सीमा पर है कि EVM में हो रही धांधली के कारण लगभग जो 2300 के करीब बनी पार्टियों में से कुछ पार्टियों को छोड़कर बाकी अन्य सभी पार्टियाँ चुनाव से कतराकर भाग रही है कारण ?EVM के चलते चुनाव हार जाने के डर से कोई भी उम्मीदवार अन्य छोटी पार्टियों से टिकट नहीं ले रहे है इसलिए EVM बंद कर दिया जाय या सभी पार्टियों कि मान्यता ही रद्द कि जाये या देश के सभी 2300 पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष्रों सहित जनता को साथ लेकर "बैलेट पेपर BOX" तथा "EVM मशीन" के बीच दोनो नमूना-निशान लेकर देशहित-जनहित मे सरेआम-सार्वजनिक तौर पे चुनाव कराया जाय जिससे आप सहित कानूनन-संविधान कि जय-जयकार हो किसी के अधिकार और मत को कोई जबरजस्ती छीन न सके तथा "कलाकार जाति पेशेवर जाति" वाले लोगो को SC ST भाईयों कि तरह "सेवा और खिदमत" के नाम पर राजनैतिक आरक्षण लोकसभा आदि सभी चारो सदनों में P.M साहब जी दे देगे तो कुछ पार्टियाँ को छोड़कर लगभग सभी पार्टियाँ BJP में खुशी-खुशी अपना विलय करने पर बाध्य हो जायेग