सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरधना नाईट राईडर ने पिंक पैंथर को 15रन से हराया आश मौहम्मद एक बार फिर मैन ऑफ द मैच



 *सरधना प्रीमियर लीग का  13वा मैच सरधना नाइट राइडर्स  ने बेहद रोमांचक मैच में 15 रन से पिंक पैंथर क्लब को हराया*


आज दिनांक 5 नवंबर 2020 बृहस्पतिवार को सरधना प्रीमियर लीग का 13 वा मैच मंडी परिसर सरधना के ग्राउंड में खेला  गया।  मैच सरधना नाइट राइडर्स वर्सेस पिंक पैंथर  के बीच खेला गया।  मुख्य अतिथि *श्री तंसीर खान अध्यक्ष सर्व समाज एकता समिति, शाहबाज खान वरिष्ठ समाजसेवी*  रहे  जिन्होंने टाँश करा कर मैच के विधिवत रूप से शुरुआत की। उसके बाद सभी खिलाडियों से मुख्य अतिथियों का परिचय हुआ। जिसमें सरधना नाइट राइडर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें नाइट राइडर्स ने बल्ले बाजी करते हुए 20 ओवरों में 219 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें आशु ने 56 गेंदों में 109 रन की ताबडतोड पारी खेल कर विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें 8 चौके 8 छक्के लगाऐ। वहीं पिंक पैंथर सुमति व सतीश ने एक एक  विकेट लिया। उसी के बाद रनों का पीछा करने उतरी पिंक पैंथर  ने बेहद तेज शुरुआत शुरुआत की, जहां एक बार 10 ओवर में 109 रन 1  विकेट पर थे जहां नोनीत ने बेहद तेज़ खेलते हुए एक छोर को संभालने की कोशिश की ओर 54 बोल में 114 रन 13 चोक्के 6 छक्कों के साथ रनों का पीछा किया लेकिन  आउट होते ही पिंक पैंथर ने विकेट गवाने शुरू कर दिए ओर रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 204 रन ही बना पाई । ओर 15 रन से मैच हार गई। सरधना नाइट राइडर्स की ओर से सचिन ने 4 ओवर में 3 विकीट लिए ओर पिंक पैंथर को रोकना में पुरा सहयोग दिया। *आशु को फाइन ऑटोमोबाइल की ओर से मैन ऑफ द मैच व नोनित को अच्छी बललेबाजी के लिए आठित्यो की और से ट्राफी,* पियूष त्यागी,जाहिद कुरेशी, अतीक अहमद, सिकंदर गुज्जर, मुन्ना मेंबर, साकिर मेंबर, असरफ राणा राणा मोबाइल, शाहवेज अंसारी spl अध्यक्ष, अफजाल मेंबर, परवेज़ राणा,  ने पुरूस्कार दे कर नवाजा।  सरधना प्रीमियर लीग एसपीएल की तर्ज पर खेली जा रही लीग है, जिसका हॉफ स्पेल पुरा हो चुका है। ओर 12 वा मैच खेला गया,हर टीम अब खुद को बाहर होने से बचाने के लिए जी तोड से मेहनत कर रही है। आयोजक समिती के सदस्यो फरमान, अफजाल, खलिक, हामिद , सुनील जैन शाहवेज अंसारी, शाहनवाज,  लगातार spl को सफल बनाने में जी तोड मेहनत कर रहे हैं।  शाहवेज अंसारी अध्यक्ष सरधना प्रीमियर लीग ने आए हुए अतिथियों व जनता का धन्यवाद अदा किया। ओर जितने वाली टीम को मुबारकबाद दी, कमेंट्री आजम व अफजाल ने की एंपायर खलिक अहमद   ने कि।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...