सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गुलाब सलाट एक्शन एक्टर की कहानी उसी की जुबानी


 














कहते हैं मेहनत  और लगन इंसान को  बहुत कुछ बना सकती है कोई काम नहीं है मुश्किल  जब इंसान कर ले राधा पक्का सारी मुश्किलें  सारी दिक्कत है  दूर होने लगती है  और  संसाधनों की कमी  कामों में रोड़ा  नहीं बनती है  ऐसे ही कुछ जज्बे का एक् एक्शन एक्टर है गुलाब सलाट (action actor Hai Gulab salat गुलाब सलाट की कहानी उसी की जुबानी लाब सलाट एक्शन एक्टर है 1984/20/09 मैं जन्में आनंद गुजरात की पैदाइश हूं मेरे पापा एक हाथ मजदूरी करके अपने बेटे के लिए दिन रात मेहनत कर कर पैसा जुटाना शुरू कर दिया था एक वक्त की रोटी खाने के भी वाले थेघर में ना तो दीवाल है ना तो कोई भी बिजली है सिर्फ चारपाई की तंबू में अपना जीवन गुजारा था फिर भी हिम्मत नहीं हारे गुलाब के पिताजी ने तम्मा भाई सलाट उस वक्त गुलाब की उम्र 8 साल की थी तब से गुलाब को जूनून लगा कि मुझे फिल्मों में काम करने के लिए मुझे काफी कलाकारी का संघर्ष करना पड़ेगा तो गुलाब के पापा तम्मा भाई ने एक मार्शल आर्ट कराटे एकेडमी में जॉइनिंग करा दिया था धीरे धीरे उम्र के बावजूद उनकी मेहनत से वह कराटे मार्शल आर्ट वाड़ो काई मैं ब्लैक बेल्ट हासिल किया 5 बरस के बाद कराटे के साथ-साथ वह बाग बगीचों में जाकर अपने डांस की और बॉडी स्टंट की भी  ट्रेनिंग करते थे बिना मास्टर के डांस परफॉर्मेंस मजबूत किया और एक डांस एकेडमी में जॉइनिंग करवा दिया था गुलाब के पिताजी तम्मा भाई ने लेकिन गुलाब के पिताजी ने पैसा कमाने में और हाथ मजदूरी करने में पीछे नहीं हटे चाहे कुछ भी हो जाए मेरे बेटे को फिल्म सुपरस्टार बना कर ही रहूंगा चाहे मेरा समाज मेरा जिला मुझे कुछ भी कहे और गुलाब ने धीरे-धीरे ट्रेनिंग करको अपनी ट्रेनिंग को एक मजबूती की पाई की बुलंदी को छुआ और वहां से आंध्र प्रदेश हैदराबाद के लिए आनंद जिले से रवाना हुए जिम्नास्टिक स्टंट और ब्रेक डांस की ट्रेनिंग के लिए और 1 साल की कड़ी मेहनत कर कर अपने जिले में वापस आए आनंद में और अपने समाज को और जिले को अपना कर्तव्य कर दिखाया और गुलाब के पिताजी को ऐसा लगा कि अब मेरे बेटे को मुंबई लेकर जाऊंगा कोई फिल्म प्रोड्यूसर से या डायरेक्टर से मिलवा ना पड़ेगा तभी मेरे बेटे को बॉलीवुड में चांस मिल पाएगा फिल्म के काम के लिए गुलाब के पिताजी ने गुलाब को आनंद जिले से लेकर मुंबई रवाना हुए और वहां से एक फ्रॉड डायरेक्टर मिला और₹15000 का चूना लगाया पिता को भोले के आपके बेटे के अंदर काफी हुनर छुपा हुआ है तो पूरी बॉलीवुड में चल सकता है उसी तरह पापा को उल्लू बना कर पैसा ठगा काम तो कुछ नहीं मिला फिर भी गुलाब ने गुलाब के पिता जी ने हिम्मत नहीं हारे मुंबई छोड़कर आनंद वापस आए ऐसे में पापा की मृत्यु हो गई तम्मा भाई की गुलाब बिल्कुल कमजोर हो गया कि मैं अकेला क्या कर सकता हूं फिर देखो किस्मत कहां ले जाती है पूरा परिवार भूख से मर रहा था दो बहन ने थी दो भाई और मेरी मां सोनी बैंन तीसरा भाई मैं जो आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करके पापा के मृत्यु के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी घर में कमाने वाला कोई नहीं था कराटे क्लासेस चलाकर कुछ पैसा जमा करता था घर चलाने के लिए कुछ छोटे-मोटे डांस के परफॉर्मेंस दिखा करें लोगों का दिल बहला कर कोशिश लगातार करता रहा गुलाब ने गुलाब को ऐसा लगा कि फिल्म स stunt के डायरेक्टर से मिलना बहुत ही जरूरी है कभी यहां से वहां कभी मुंबई कभी बेंगलुरु कभी आंध्रप्रदेश तो कभी चेन्नई तो कभी कलकत्ता और कभी दिल्ली उनकी ऑफिस में जा जाकर मिलता था फिल्म डायरेक्टर वादा करते थे लेकिन लेकिन काम कोई नहीं देता था मुंबई में बहुत जगह से ऑडिशन दिए लेकिन पैसा मांग रहे थे फिल्म में काम करने के लिए और मेरे पास इतना बजट नहीं थाफिल्म डायरेक्टर का कहना यह है कि आपके पास पैसा है तो ही फिल्म इंडस्ट्री में आप काम कर सकते हो वरना गेट आउट ऐसी बहुत सी जगह पर जा जाकर गुलाब परेशान हो गया फिर देखो नसीब ऐसा लगाजो गुजरात के अंदर बॉलीवुड की सीरियल में काम मिल गया जो कलर्स चैनल पर प्रसारित होती थी जय जय जग जननी दुर्गा मां और उसके बाद सहारा वन पर प्रसारित होने वाली सीरियल बॉलीवुड की जय जय बजरंगबली छोटे बड़े रोल मिले और फिर देखो सीधे 11 गुजराती मूवी में काम मिलने लगा छोटे बड़े रोल किए स्टंट के शाही विलन के बतौर हीरो के बगैर फिर भी हिम्मत नहीं हारा काम करते ही गया काम कैसा भी हो लेकिन करना बहुत जरूरी है कभी ना कभी तो नसीब चमके वाली है उसके बाद दो बॉलीवुड की फिल्म सुल्तान प्रोडक्शन नंबर 3 के द्वारा काम मिला उसके बाद फिर 2 भोजपुरी मूवी में ऐसे फिल्म्स मैं काम करते करते 17 मूवीस में काम मिल गया कुछ एल्बम्स में कुछ शॉर्ट फिल्म में फिल्मों में काम मिलता ही गया काम मिला जरूर लेकिन ऐसा बहुत कम मिलता था फिर भी काम कियागुलाब का यह कहना है भले फिल्म में पैसा कम मिले या ना मिले लेकिन काम करना बहुत ही जरूरी है काम होगा तो मेरे पापा की तम्मा भाई की उम्मीद पूरी हो पाएगी गुलाब ने फिल्मों में काम करने के लिए दिन रात एक कर दियाअभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है मूवी दिखाना तो अभी बाकी है और बहुत ही जल्द आप लोगों के समक्ष आप लोगों के स्टेट तक पहुंचेगा आनंद का यह गुलाब बहुत ही जल्द काफी फिल्मों में काम करने वाला हूं मैं और मेरा यह टैलेंट पूरे वर्ल्ड में फेमस होगा।

जय हिंद ,जय भारत, 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...