सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गांव हरसोली का सैनिक इमरान आसाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद



 मुजफ्फरनगर  का इतिहास रहा है यहां पर सेना एवं अर्धसैनिक बलों में शहादत देने वाले जवानों की कोई कमी नहीं रही है इसी कड़ी में हरसोली गांव के सैनिक इमरान ने शहादत देकर एक और नाम लिखवा दिया है।  शाहपुर। गांव हरसौली निवासी सैनिक इमरान आसाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया। सोमवार की दोपहर इमरान के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया। देश के लिए मर मिटने का जज्बा लेकर  सेना में भर्ती होते हैं नौजवान पता नहीं कब कौन सी गोलियां करके जवान का सीना छलनी कर दे हर साल देश के  बहुत सारे सैनिक  इसी तरह से शहीद हो जाता है और देश को  किसी भी अंदरूनी और बाहरी  खतरे से  बचा कर रखते हैं । मृतक सैनिक अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पीछे अपनी मां व पत्नी सहित दो बच्चों को छोड़ गया। गांव हरसौली निवासी ताहिर का बड़ा पुत्र इमरान 8 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह आसाम में तैनात था। इमरान की शादी गांव कसेरवा से इमराना के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। अभी कुछ दिन पहले वह घर से छुट्टी काटकर आसाम गया था। उसका छोटा भाई जीशान सऊदी अरब में नौकरी करता है, वह भी सऊदी गया हुआ है। सोमवार की दोपहर में सेना मुख्यालय से उसकी पत्नी के फोन पर उसकी मौत की सूचना मिली, तो घर मे कोहराम मच गया। उसकी मां जहूरा व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। दोनों बच्चों के सुबकने से भी घर मे मातम छाया हुआ है। इमरान के पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी थी। मां ने ही इन्हें पढ़ाया। मृतक सैनिक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया। परिजनों के मुताबिक सैनिक का शव मंगलवार की देर शाम तक गांव पंहुचेगा, इसके बाद शहीद सैनिक को सुपुर्दे खाक  किया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...