सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 800 सीटें बढ़ेगी ।

उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 800 सीटें बढ़ा दी गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने पांच नए निजी मेडिकल कॉलेजों को 150-150 सीटों पर प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी है जबकि लखनऊ के एक निजी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज की प्रवेश की क्षमता में 50 सीटों की वृद्धि की गई है। अब प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की चार हजार सीटें हो गई हैं। प्रदेश में अब 29 निजी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रयागराज और नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गौतमबुद्ध नगर को 2020-21 सत्र में प्रवेश के लिए अनुमति दे दी है। दोनों ही मेडिकल कॉलेजों में 150-150 सीटों में प्रवेश हो सकेंगे।

 प्रदेश के वरुणार्जुन मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर, श्री वेकेटेश्वर इंस्टीट्यृट ऑफ मेडिकल साइंसेज अमरोहा, नेशनल कैपिटल रीजन (एमएसवाई) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मेरठ को भी 150-150 सीटों पर प्रवेश के लिए अनुमति दी गई है। इस तरह कुल 750 एमीबीबीएस की सीटें बढ़ी हैं। इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में अभी तक 100 सीटें थी। नेशनल मेडिकल कमीशन ने वहां 50 सीटें बढ़ा दी हैं। अब इंटीग्रल में 150 सीटों पर प्रवेश हो सकेंगे। इस तरह कुल निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 800 सीटें बढ़ेंगी। पिछले सत्र में प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेजों की 3300 सीटें थीं।प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 3000 एमबीबीएस की सीटें हैं। प्रथम चरण में 2928 सीटों को काउंसलिंग में शामिल किया गया है। इस तरह प्रदेश में कुल 7100 एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होनी है। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के अनुसार 08 नवंबर की शाम तक फर्स्ट काउंसलिंग के लिए 15941 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण  कराया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...