सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एसपीएल का हीरो बनकर उभरे आशु ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया, मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतकर सरधना में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने में कामयाब रहा यह टूर्नामेंट


 सरधना (मेरठ)  में कृषि उत्पादन मंडी समिति के ग्राउंड पर आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 5 टीमें खरीदी गई । सरधना प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य यही था कि छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जाए । और इस प्रतियोगिता में सरधना प्रीमियर लीग का हीरो बनकर उभरे आशु ने अपनी बल्लेबाजी,गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण से सबका दिल जीत लिया। जिन्होंने अनेक बार मैन ऑफ द मैच जीतने के साथ ही  मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी जीता ।

एसपीएल के चेयरमैन शावेज अंसारी का यह प्रयास सफल रहा। जिसमें क्रिकेट की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में बैट्समैन, बॉलर विकेटकीपर सभी को अपनी - अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने टूर्नामेंट में आकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। टूर्नामेंट के विजेता टीम सरधना नाइट राइडर्स स्कोर ₹51000 और ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता को ₹31000 के इनाम से नवाजा गया। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के आशु की प्रतिभा सरधना वासियों के सामने पहली बार आई । मौहल्ला कमरा नवाबान  निवासी  आस मोहम्मद उर्फ आशु हरियाणा ,उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अनेक टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच ,मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतकर अनेक बार अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर दिखा चुके हैं ,लेकिन सरधना के प्रथम एसपीएल में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एसपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने सर्वाधिक 400 रन बनाए 15 विकेट लिए शानदार कैच पकड़े और शानदार क्षेत्ररक्षण से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे । आशु की शानदार कामयाबी पर पूरी टीम और शुभचिंतकों ने की गहराई से उनका स्वागत किया। एक शानदार छुपी हुई प्रतिभा को सब लोगों के सामने लाने में सरधना प्रीमियर लीग टूर्नामेंट कामयाब रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जो बाबा-साहेब को P.M नही बनने दिये वो क्या बहन जी को बनने देंगे ?

*👉--इसका जवाब पंडित नेहरू व राम मनोहर लोहिया व मौलाना अबुल कलाम आजाद व गाँधी जी व जिन्ना हरामी व 3743 OBC को बेवकूफ बनाने वाले बल्लभ भाई पटेल के पास है वही लोग बता सकते थे परन्तु---?*  *👉--बाबा-साहेब के ऐकला आदर्शवादी चेला भीमवादी दलित बब्बर शेर मान्यवर काँशीराम साहब प्रधानमंत्री नही बन सके* *👉--इसका खुलासा (स्व०)-मुल्ला-मुलायम सिंह यादव साहब व लालू प्रसाद यादव साहब व 16-टुकड़ो मे बिखरे पूर्व जनता-दल के सभी नेतागण ही बता सकते है* *👉--चौधरी देवीलाल साहब प्रधानमंत्री नही बन सके और V.P सिंह साहब कैसे प्रधानमंत्री बन गये इसका जवाब काँग्रेस व BJP के पास है---परन्तु काँग्रेस-BJP को ठोकर मारकर BSP के जन्मदाता मान्यवर काँशीराम साहब के बल पर जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री V.P सिंह साहब ने मंडल आयोग लागू किया तो मनुवादी लोग मानो चट्ठी मे पेशाब हो गया उसी समय से वी॰~पी॰सिंह साहब देश के असली रहनुमा-मसीहा-रहबर बन गये अर्थात भीमवादी क्षत्रिय बन गये ऐसा कथन बहुजन हसरत पार्टी BHP का देशहित-जनहित में है*  *👉--यदि भीमवादी क्षत्रिय तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय V.P सिंह साहब मंडल-आयोग लागू नही किये होत

भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, और गरीब सभी दुखी हैं| पिछडों, दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है- अताउररहमान

Report By Anita Devi  बहेड़ी समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिला सचिव अंशु गंगवार  के नेतृत्व में ग्राम भोपतपुर अड्डे पर  खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ|  जिसमें मुख्य अतिथि रहे सपा प्रदेश महासचिव व विधायक अताउरहमान  (पूर्व मंत्री) ने नवनिर्वाचित जिला सचिव का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत  करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, और गरीब सभी दुखी हैं| पिछडों, दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है| सभी लोग संबिधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आदरणीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें और श्री रहमान जी  खिचड़ी भोज में शामिल हुए|    इस मौके पर जिला छात्र सभा अध्यक्ष  मुकेश यादव, विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मस्वरूप सागर, मुशर्रफ अंसारी, शांतिपाल गंगवार, बूंदन अंसारी,प्रबन्धक देवकी नंदन गंगवार, रघुवीर,डॉ लालता प्रसाद, किशन गंगवार, इरशाद अंसारी, इरफान खां, बब्बन खां, दानिश खां, संजीव, परवेज गंगवार,तुलाराम गंगवार,आदि लोग मौजूद रहे

*NDA-बनाम-INDIA का उदय EVM-कोलेजियम को जीवनदान देने के लिए हुआ है*

*क्या NDA-बनाम-INDIA कि आड़ मे EVM-कोलेजियम फिर बच गया* * (1)-क्या UPA-काँग्रेस/अब नया नाम INDIA रखा गया है जो NDA काँग्रेस कि पैदा कि हुई B-टीम BJP है पंडित-पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के अंदरूनी साँठ-गाँठ वाले आतंक को कैसे नष्ट किया जाय इसका जवाब यदि किसी को चाहिए तो देशहित-जनहित मे इस लेख को दिल से सैल्यूट करते हुए अंत तक पढ़े और पढ़ते हुए आपको खुद एक ऐसा रास्ता दिखेगा जिस रास्ते पर कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगों को भरपूर सफलता दिखाई देगी तथा बुद्ध के शूद्र जो आज के Muslim Sc St Obc वंचित हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे समझ मे आयेगा कि NDA-UPA का नया अध्याय NDA-बनाम-INDIA का उदय क्या EVM-कोलेजियम को जीवनदान देने के लिए हुआ है* *(2)-NDA-बनाम-INDIA का ड्रामा फैलाकर हे काँग्रेस-BJP दोनो पक्ष-विपक्ष कि भूमिका निभाने वाली पंडित-पुजारी कि पार्टीयों इस EVM-कोलेजियम को मत बचाओ हा-हा-हा-पूर्व जनता-दल के सभी 16-टुकड़ो में बिखरे नेतागण काँग्रेस को लेकर जो विपक्ष कि मीटिंग BJP-जटाधारी-फेकूचन्द मोदी के सत्ता के खिलाफ कर रहे है ये सब ढोंग और बकवास है क्यों