सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आज अच्छी बातें अच्छी क्यों नहीं लगती है


 दुनिया आनी जानी हैं इतिहास लिखे जाते हैं सभी जाति धर्म मैं त्योहारों को अलग अलग परंपराओं से मनाए जाते हैं त्योहारों का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा सौहार्द प्यार सम्मान अमन चैन तरक्की का प्रतीक माने गए हैं लेकिन इस दौर में यह बातें धूमिल दिखाई दे रही है।शूरवीर  अवतार महापुरुष ओलिया पैगंबर देवी देवताओं के नाम से हम सभी को अच्छी प्रेरणा सौहार्द सुख समृद्धि का संदेश मिलता है जिससे  हम सच्चे मार्ग से नहीं भटके त्योहारों को पवित्र धर्म ग्रंथों का अनुसरण कर उनके आदर्शों का पालन कर देश दुनिया और समाज को मजबूती व तरक्की की तरफ लाते हैंजैसे कि  पवित्र त्योहार धनतेरस दीपावली भैया दूज 

वैसे तो हर त्योहारों में हर कहानियों में शोधकर्ताओं के  अलग-अलग विचारों से अवगत कराया गया है 

अब एक कड़ी में रामचंद्र जी ऐतिहासिक महापुरुष थे और इस बात के पर्याप्त परिणाम हैं कुछ शोधकर्ता मानते हैं रामचंद्र जी का जन्म 7323 ईसा पूर्व में हुआ था कुछ शोधकर्ता के अनुसार 5114 ईसा पूर्व में 10 जनवरी के दिन 12:05 पर दिन में चैत्र मास( मार्च )की नवमी  के रूप में मनाया जाता रहा है अद्भुत बाल्मीकि रामायण के अनुसार रामचंद्र जी 11000 वर्ष धरती पर रहे त्रेता युग के अंत तक फिर हुआ द्वापर युग 8 80  100 वर्ष पहले राम जी का जन्म हुआ बताया जाता है देवी सीता जी वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राजा जनक को घड़े से प्राप्त हुई थी इसीलिए सीता नवमी को शुभ तिथि माना जाता है। रामायण और अन्य ग्रंथों में बताया गया है राजा जनक के राज में कई वर्षों से  वर्षा नहीं  होने के कारण ऋषि यों के द्वारा हल चलाने से वर्षा होगी का सुझाव दिया (बिहार प्रदेश )स्थित सोम मढी का पुनौरा गांव था जहां राजा जनक ने हल चलाया हल से एक कलश अटक गया कन्या निकली राजा जनक के कोई संतान नहीं थी कन्या का नाम सीता रखा और पुत्री मान लिया अद्भुत रामायण में उल्लेख है कि रावण कहता है  जब मैं भूलवश अपनी पुत्री से     प्रणय  की इच्छा कर्म तब वही मेरी मृत्यु का कारण बने अद्भुत रामायण में उल्लेख है कि  गरतस्यमद नामक ब्राह्मण लक्ष्मी को पुत्री रूप में पाने  की कामना से प्रतिदिन एक कलश में कुश  के अग्र भाग से मंत्रोच्चारण के साथ दूध की  बूंदें डालता था रावण एक दिन ब्राह्मण की कुटिया में पहुंचकर ऋषियों को मारकर कलश रक्त से भर दिया कलश लेकर मंदोदरी को सौंप दिया रावण ने कहा यह तेज   विश है इसे छुपा कर रख दो रावण की उपेक्षा से मंदोदरी दुखी थी एक दिन मौका देख कर मंदोदरी ने कलश के रक्त को पीलिया रक्त पीने से मंदोदरी गर्भवती हो गई लोक लाज के डर से मंदोदरी ने अपनी पुत्री को कलश में रखकर उस स्थान पर छुपा दिया जहां से जनक को कलश में  से सीता जी प्राप्त हुई राजा दशरथ के तीन रानियां थी कौशल्या  केकई  और सुमित्रा जिन के चार पुत्र थे सबसे बड़े रामचंद्र जी लक्ष्मण भरत  और शत्रुघ्न कौशल्या रामचंद्र जी की माता थी और माता केकई के कहने से रामचंद्र जी ने 14 वर्ष का वनवास काटा जिसमें लक्ष्मण जी और देवी सीता जी  साथ थी


 इतिहास में यह भी कहा गया है श्रवण कुमार अपने अंधे माता पिता को तीरथ कराने के लिए ले जा रहे थे माता पिता के आदेश अनुसार श्रवण कुमार पानी की प्यास लगने पर राजा दशरथ के तालाब से घड़े से पानी भरा तो राजा दशरथ ने जानवर समझ कर तीर छोड़ दिया जो श्रवण की छाती  मैं लगा और राजा दशरथ श्रवण कुमार जी के पास पहुंचे उन्होंने सारा हाल बताया सरवन के अनुसार राजा दशरथ श्रवण के माता-पिताओं को पानी पीने के  लिए उनके पास पहुंचे और श्रवण की मृत्यु का कारण बताया सरवन के माता पिता ने राजा दशरथ को श्राप दिया कि जिस वजह से हम अपने बेटे के वियोग में मर रहे हैं तुमको भी वहीं सजा मिलेगी 


इस वजह से 14 वर्ष का वनवास रामजी को काटना पड़ा मगर दिलचस्प यह है रामचंद्र जी ने मां-बाप की आज्ञा का पालन कर बेटे का फर्ज निभाया और लक्ष्मण ने भाई होने का गौरव हासिल किया और माता सीता ने पत्नी होने का फर्ज अदा किया लेकिन आज के इतिहास में इस तरह की कहानियां नजर नहीं आती अपनी मुक्ति के लिए रावण ने देवी सीता का हरण किया हनुमान जी और वानर सेनाओं ने सेवक होने का गौरव हासिल किया तथा जटायु आदि ने सच्चाई के लिए अपने प्राण त्याग दिए और  ग्रंथों में अपना नाम दर्ज कराया इतिहास और  ग्रंथों मे कहानियों को दर्शाने का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश माना गया है


 ताकि हमें गलतियों से नुकसान का खामियाजा न भुगतना पड़े और असली मकसद की गहराई तक पहुंच कर पाप व पुण्य पर खोज कर सकें एक भाई राम थे हनुमान जी सेवक थे जिन्होंने लक्ष्मण की जान बचाई एक भाई रावण थे जिन्होंने सब कुछ ज्ञान होने के अनुसार उसका दुरुपयोग किया और अपनों के दुश्मन बन अपने भाई विभीषण के माध्यम से रामचंद्र जी को सच्चाई बता कर विभीषण द्वारा  रावण की मृत्यु हुई और अन्य  योद्धाओं का पतन कराने में विभीषण ने सच्चाई का मार्ग अपनाकर रामचंद्र जी के द्वारा  श्रीलंका का राजा बना  मजेदार बात यह है राजा दशरथ को गद्दी छोड़ने के बाद 14 वर्ष का वनवास पूरा नहीं हुआ  भाई भरत  रामचंद्र जी के पास जाकर राज गद्दी संभालने का अनुमोदन किया मगर माता पिता की आज्ञा का हवाला देकर रामचंद्र जी ने इंकार कर दिया और भरत  ने रामचंद्र जी की चरण खड़ाहूं ले जाकर  रामचंद्र जी के अयोध्या वापस आने तक राजकाज को चरण खड़ाऊ  को आधार बनाकर चलाया रामचंद्र जी लक्ष्मण जी सीता जी वन से वापस अयोध्या जब आए उसी खुशी  मैं दीप जलाकर खुशियां मनाई और उसी उपलक्ष्य में अभी तक दीपावली के नाम से त्योहार मनाया जाता है


 कुछ लोग  भगवान श्री  कृष्ण जी और भगवान विष्णु जी को भी देश और संसार में दीपावली पवित्र त्यौहार को जोड़कर देखते हैं धनतेरस त्योहार मुख्य रूप से इसी कड़ी में नए बर्तन खरीदना दर्शाया गया है जिसमें लक्ष्मी जी की प्राप्ति होती है कुछ लोग आभूषण भी खरीदते हैं आज के युग में कुछ लोग अपनी सोच के अनुसार और बहुत सारे सामानों की खरीदारी करते हैं दीपावली के पावन पर्व पर लक्ष्मी जी की आदि देवी-देवताओं की भी पूजा की जाती है सुख शांति तरक्की और समृद्धि के 2 दिन के बाद भैया दूज का यानी भाई बहन का पवित्र बंधन त्यौहार मनाया जाता है जिसमें भाई बहन के मिलन को मुख्य बिंदुओं पर दर्शाया गया है जो खून के रिश्ते को मजबूती देता है उमंग और जिम्मेदारी का एहसास कराता है ।सौ बात की एक बात हमारे देश में साल में हजारों पवित्र त्यौहार मनाए जाते हैं जो हमारे पूर्वजों ने हमको एक परंपरा दी जिससे कि हम गलत सही मैं अंतर समझ कर सच्चाई के रास्ते से न भटके उस को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी को भी सत्य के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दें और त्योहारों की सच्चाई को समझने में कोई कोताही न बरतें अंत में यही कहूंगा रास्ता कितना भी कठिन हो लेकिन सच का दामन कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए 

जय जवान जय किसान जय हिंद जय भारत वासी पवित्र त्योहारों की खुशियां मनाओ आतिशबाजी से दूरी बनाओ  आपसी भाईचारे को मजबूती  मिले खुशियों के दीप जलाओ

सभी देशवासियों को हृदय की गहराइयों से धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा भैया दूज की* हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 


 भाकियू (बलराज) 

प्रदेश अध्यक्ष

 चौधरी शौकत अली चेची

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*EVM नये-छोटे-दलों का तथा BSP का उदय केंद्र मे नहीं होने दे रहा है*

(1)-पंडित पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के नाटकीय नूरा-कुश्ती के खेल से 99% लोग अंजान है एक तरफ राहुल गाँधी भारत-जोड़ो-यात्रा का ढोंग कर रहे है तो दूसरी तरफ खडगे और शशी थरूर मे टक्कर दिखाकर खडगे (दलित) को काँग्रेस का अध्यक्ष बनाकर RSS-BJP कि जननी काँग्रेस BSP/भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को शिकस्त देने के लिए दाँव-पेंच खेली है तथा इन बुद्ध के शूद्रो पर जो आज के MUSLIM SC ST OBC वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे राजनीति के क्षेत्र में नपुंसक व अपाहिज बनाने के लिए जबरजस्त बेहतरीन चाल भी चली है इसलिए अम्बेडकर-वादी छुट भैये अवसर-वादी निकम्मा न बनकर 'भीमवादी-बनो' बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात पर तर्क करो गलत लगे तो देशहित-जनहित मे माफ करो* *(2)-जब-जब BSP को तोड़ा गया तब-तब Muslim Sc St Obc बुद्ध के शूद्र वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगो ने उसके अगले ही चुनाव में BSP को 3-गुना ज्यादा ताकतवर बनाकर खड़ा किया है जैसे-1993/1995/1997 व 2002-03 में BSP को अ-संवैधानिक तरीके से तोड़कर समाजवादी पार्टी व BJP...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

जूनियर वकील साहब'' का दर्द बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के माध्यम से उजागर करती है

 * सेवा मे आदरणीय*  *1...माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली 110011*  *2..आदरणीय लोकसभा स्पीकर संसद भवन, भारत सरकार नई दिल्ली 110001* *3..माननीय न्याय-विधि मंत्रालय कैबिनेट सेक्रेटरिएट, रायसिना हिल नई दिल्ली 110001* *4..भारतीय विधिज्ञ परिषद/BAR COUNCIL OF INDIA, 21 राउस एवेन्यू इंस्टिट्यूशनल एरिया नई दिल्ली 110002* *देश के सभी "जूनियर वकील साहब" का दर्द जो बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे उजागर करती है*  * विषय :--: बहुजन हसरत पार्टी BHP देशहित-जनहित मे देश के समस्त सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहबों" के लिए 24 बिन्दु आपके समक्ष नत-मस्तक होकर तहेदिल दिल से पेश करती है कि देश के सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहब" लोगो कि दिली-कहानी समझकर इसका निस्तारण करने कि कृपा करिये तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP जो आप सहित सभी आला-मंत्री और आफिसरो को 28/5/2019 से 28/12/20 तक करीब 150 SPEED POST व रजि० आदि भेजकर माँग करी है तथा फिर पुनःह माह जनवरी 2021 मे "'जूनियर वकील साहब"' कि "'असली-आवाज"' व ...