सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बहुजन हसरत पार्टी का सबसे जहरीला, कड़वा लेख





 *🔥बहुजन हसरत पार्टी का सबसे भयानक-जहरीला-कड़ुवा लेख है मजे से मौज करने के लिए यह लेख जरूर पढ़ना होगा*


*🔥तमाम अवसरवादी-इबलीसवादी मुस्लिम भाईयों के लिए तथा तमाम SC ST OBC रामवादी-मनुवादी लोगों  को सुधारने के लिऐ तथा देश कि असली आवाज व देश कि आन-बान-शान "बेताब समाचार एक्सप्रेस" न्यूज चैनल के माध्यम से कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो को देशहित-जनहित मे यह लेख समर्पित है*

*1🌹..देश के वफादार मुसलमान भाईयो का आरक्षण क्या जिन्ना ने? क्या मौलाना अबुल कलाम आजाद ने? क्या बाबा साहेब ने? क्या मौलाना हसरत मोहानी साहब ने? क्या BSP के जन्मदाता मान्यवर काँशीराम साहब ने? क्या भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी ने? खत्म किया है कि पंडित नेहरू-गांधी कि काँग्रेस ने खत्म किया है बताओ-बोलो*

*2🌹..आखिर काँग्रेस और उसकी पैदा कि हुई B टीम BJP को सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी BSP से हर समय इतना डर क्यों बना रहता है तथा ऐसा अफवाह और काना-फूंसी भी चालू है कि काँग्रेस-BJP अब हर समय बहुजन हसरत पार्टी BHP से भी घबराती फिर रही है ऐसा भी लोगो का कहना है*

*3🌹..आखिर काँग्रेस और उसकी पैदा कि हुई B टीम BJP ने पर्दे के पीछे से समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव साहब को "मुल्ला-मुलायम" कि उपाधि क्यों दी थी इसका राज शायद अभी तक देश के वफादार मुस्लिम भाईयों को भली-भाँति ठीक से पता नही है*

*4🌹..क्या काँग्रेस-BJP जान गयी थी 1943 मे बंगाल के सरजमी पे बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने जिस तरह फजलूल हक़ और श्यामा प्रसाद मुखर्जी यानि मुस्लिम लीग+हिन्दू महासभा कि गठबंधन कि सरकार को हराकर दलित-मुस्लिम कि सरकार सर ख्वाजा नज़मुद्दीन के साथ बनाकर पंडित नेहरू के दिल मे ^खौफ^ पैदाकर दिये थे हालांकि...BJP 1943 मे नहीं थी (BJP के पूर्वरूप जनसंघ वालो कि हिन्दू महासभा थी) इसलिये आज के हालात को लिखा जाना बहुत ही जरूरी है*

*4 A🌹..आज यही काँग्रेस पार्टी का EVM देवता पूरे देश मे Muslim Sc St Obc शूद्रो कि वोट पर कब्जा करके एक जहरीला वातावरण बनाकर भूचाल मचा दिया है सारा ड्रामा यह काँग्रेस का EVM देवता ने ऐसा चालू कर दिया है कि चारों तरफ आग ही आग दिखाई दे रहा है तथा देश तबाही के तरफ अपना रूख कर चुका है*

*4 B🌹..जिसका उदाहरण मिलना बहुत मुश्किल हो गया है इस बहुजन हसरत पार्टी BHP के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मुहम्मद मैराज शेख साहब को मुसलमान होने कि वजह से कभी भी रास्ते से हटाया जा सकता है क्योंकि यह बहुजन हसरत पार्टी BHP के अध्यक्ष मुहम्मद मैराज शेख साहब 2017 से बार-बार देशहित-जनहित मे काँग्रेस-BJP तथा EVM देवता के षड्यंत्र को उजागर करने के लिए हर समय लेख लिखते चले आ रहे है देश का P.M भीमवादी दलित कभी न बन सके तथा शूद्रराज न आने पावे इसीलिए काँग्रेस पार्टी के EVM देवता ने आतंक मचाकर सारा SYSTEM अपने पास रखा है*

*5🌹..क्या पंडित नेहरू जान गये थे कि यदि मैने भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा बनाये गये दलित-मुस्लिम एकता कि गठबंधन को नही रोका तो यह भीमराव अम्बेडकर ही देश का पहला P.M हो सकता है ठीक उसी तरह अगर मुलायम सिंह यादव साहब भी मान्यवर काँशीराम साहब के साथ वफादारी दिखाये होते तो मान्यवर काँशीराम साहब देश के पहले "भीमवादी दलित बब्बर शेर" के रूप मे P.M होते तथा मान्यवर काँशीराम साहब "भीमवादी दलित बब्बर शेर" बनकर बाबासाहेब का बदला भी ले लिये होते तथा शूद्रराज का बिगुल भी बजा दिये होते*

*6🌹..यदि जब "जनता दल" से अलग होकर मुलायम सिंह यादव साहब ने समाजवादी पार्टी बनायी थी तब BSP के संस्थापक मान्यवर काँशीराम साहब ने मुलायम सिंह यादव कि सपा को गठबंधन का कंधा न दिये होते तो सपा उसी समय साफ हो गयी होती*

*7🔥मगर अपनी-अपनी सोंच है साथियों-भाईयों माफ करना कोई कुछ भी कहे मगर बहुजन हसरत पार्टी BHP के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मुहम्मद मैराज शेख साहब कि यही राय है कि काँग्रेस-BJP से भी ज्यादा खतरनाक इंसान यह सपा के मुलायम सिंह यादव साहब है यदि मुलायम सिंह यादव साहब भीमवादी बनकर सत्ता लेने मे कामयाब हो जावे तो अद्भुत बात है*

*8🔥हे Muslim Sc St Obc शूद्रो सुनो और भीमवादी बनकर समझो तिलकधारी चन्दनधारी भगवाधारी त्रिशूलधारी जनेऊधारी चोटीधारी का दिमाँक भले अनेक होता है परन्तु ^मत-मत-मत^ एक होता है ये मुलायम सिंह यादव आजमखाँन ओमप्रकाश राजभर अनुप्रिया पटेल नीतीश कुमार ओवैशी आदि नेता लोग यदि अवसरवादी न रहे होते तथा विश्व ज्ञानी महामानव बाबासाहेब के ऐकला आदर्शवादी चेला मान्यवर काँशीराम साहब कि तरह "भीमवादी" होते तो इस "महान भारत देश" मे कभी भी रामवादी-मनुवादी-अवसरवादी कि सरकार नही बनती*

*9🔥ईद का चाँद देखने के लिए वफादार मुसलमान भाई जमीन-आसमान एक कर देता है उसी तरह सत्ता लेने के लिए ऐसा ही करे तो क्या बात है यदि वफादार मुसलमान भाई "बुद्ध" को अपना राजनैतिक गुरु मानकर तथा नवाबी मुद्दे पर भीमवादी दलित को देश का P.M बना देता है तो मानो नवाबी चलकर वफादार मुसलमान भाईयो का हमदर्द बनकर कदम चूमेगी*

*10🔥^काश-काश-काश^---उसी तरह यदि नवाबी लेने के लिऐ ईद के चाँद कि भाँति नही बल्कि ईद के चाँद का 5-10% हिस्सा भी मुसलमान भाई अपना दिमाँक सत्ता हासिल करने के लिए लगा देवे तो कसम खुदा कि इन्शा-अल्लाह ये नवाबी खुद चलकर वफादार मुसलमान भाई के कदम चूमती नजर आयेगी*

*11🔥अमीर-शहरी मुसलमान भाई आज भी काँग्रेस पार्टी के तलुवे चाटते फिरता है बाबरी-मस्जिद का कत्ले-आम इसी काँग्रेस पार्टी ने अपने पैदा किये हुए B टीम BJP के हाँथो से पर्दे के पीछे से करवाया है यह बात देश का शहरी-अमीर मुसलमान भाई भली-भाँति जानता है कि इसी काँग्रेस पार्टी ने हम मुसलमान भाईयो को रखैल और गुलाम बनाया है फिर भी इसी काँग्रेस पार्टी को आखिर ये मुसलमान भाई वोट देकर क्यों मजबूत करता है जो बहुजन हसरत पार्टी को बहुत ही अफसोस और फिकर है*

*12🔥भारत देश के टुकड़े करके इसी काँग्रेस ने 1947 मे पाकिस्तान और 1971 मे बंग्लादेश बना दिया और ताकतवर वफादार मुसलमान भाईयो को गुमराह करके जिल्लत भरी जिंदगी गुजारने पर मजबूर कर दिया तथा मुस्लिम भाईयो के साथ-साथ हिन्दू OBC भाईयों का भी राजनैतिक आरक्षण खत्म करके राजनीति के क्षेत्र मे अपाहिज बनाकर छोड़ दिया है तथा SC ST OBC भाईयों को भी हिन्दू नाम पर ठगकर राम नाम के आस्था कि आड़ मे सारा आरक्षण खुद खा रहा है तथा बदनाम प्रभु श्री राम को कर रहा है तथा मुसलमान भाईयो को राम नाम का दुश्मन भी बता रहा है*

*13🔥देश के वफादार मुस्लिम भाईयो को 3-3 देशों मे बाँटकर टुकड़ो मे बिखेर दिया गया जिन्ना को पाकिस्तान का हीरो बना दिया गया तथा दलित-मुस्लिम एकता को तोड़ने के लिए भी भारत देश का बँटवारा हुआ था इस बात को भी मद्देनजर रखना होगा*

*14🔥जिन्ना के सामने पाकिस्तान नाम कि हड्डी फेंक दी गयी...हा हा हा...कहावत जिस तरह कुत्ते के सामने हड्डी फेंककर कुत्ते को अपने बस मे कर लो शायद यह कहावत कहीं जिन्ना के ऊपर तो नही बनायी गयी थी पता नही है मगर एक जिन्ना ने वफादार मुस्लिम कौम को बर्बाद कर दिया आज कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो को SC ST भाईयो कि तरह ^सेवा और खिदमत^ के नाम पर राजनैतिक आरक्षण देने के लिए बहुजन हसरत पार्टी BHP को 7/7 P.I.L अदालत मे दाखिल करके लड़ाई न लड़नी पड़ती ये ^कला और पेशा^ मे बँटी वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदायो मे पायी जाती है जिनकी जनसँख्या पूरे देश मे 50% के इर्द-गिर्द है जो सब के सब 96% OBC कि श्रेणी मे आते है*

*15🔥"बुद्ध" के समय के ज्ञानी बलवान साहसी शूद्रो को 6743×7=जातियों मे बाँटकर बिखेर दिया गया तथा अल्पसंख्यक पंडित पुजारी ने जबरजस्ती उन शूद्रो के ऊपर "कला और पेशा" भी थोप दिया*

*16🔥यदि 7/7 P.I.L और SLP (C) अदालत मे दाखिल करने के बाद कोर्ट ने इन वंचित कला और पेशा मे बँटी हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो के उद्धार के लिऐ SC ST भाई कि तरह "सेवा और खिदमत" के नाम पर राजनैतिक आरक्षण देने हेतु कोई डायरेक्शन केन्द्र सरकार को दे दी होती तो यह बहुजन हसरत पार्टी का उदय BSP के जन्मदाता मान्यवर काँशीराम साहब जी के जन्मदिन 15/3/2017 को कदापि नही होता*

*17🔥ठीक उसी तरह काँग्रेस पार्टी ने भारत देश के टुकड़े करके पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाकर वफादार मुसलमान भाईयो को 3-3 देशो मे बाँटकर कमजोर कर दिया तथा जिल्लत भरी जिंदगी गुजारने पर मजबूर कर दिया और तो और मुस्लिम कौम को ता-उम्र काँग्रेस का गुलाम वोटर बनाये रखने के लिये भारत देश में दलित+मुस्लिम एकता का गठबंधन भविष्य में कभी बन न पावे इसीलिए काँग्रेस कि हेरोइन-नायिका इंदिरा गाँधी जी ने जिन्ना-मौलाना अबुल कलाम आजाद के भाँति कौमहित में काम करने के लिये 1973 में "मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनवाया" है*

*17 A🔥ये "मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड" जो आये दिन काँग्रेस के इशारे से बेतुके फतवे जारी करके देश में RSS को बढ़ावा देने और मुस्लिम समाज के प्रति अन्य सभी भारतीयों में मन में नफरत पैदा करने का काम करते है तथा देश में RSS के हिन्दू बनाम मुस्लिम एजेंडे को आगे बढ़ाता है जिससे मुस्लिम समाज सामाजिक आर्थिक तथा शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ राजनैतिक क्षेत्र में भी अछूत बनकर सिर्फ 2.50% वाले पंडित पुजारी कि काँग्रेस कि गुलामों की तरह सरकार बनवाकर खुद नपुंसक बन बैठा है जिसका सबूत 2005-2007 कि सच्चर समीति-रंगनाथ मिश्रा आयोग कि रिपोर्ट है*

*17 B🔥मेरे देशभक्त मुसलमान भाईयों इसका जिम्मेदार कौन है देश के शहरी-अमीर मुसलमान भाईयों आप लोग बहुजन हसरत पार्टी BHP के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मुहम्मद मैराज शेख साहब को जरूर बताओ या 9819316944 पे बहस करके मुझे जलील करके जरूर बताओ या बहुजन हसरत पार्टी का तन-मन-धन से सहयोग करो*

*18🔥जिन्ना और पंडित नेहरू और गांधी महराज लोगो ने दलित-मुस्लिम को तबाह कर दिया इसीलिऐ अब आज इक्कसवी सदी मे भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी से डरकर खौफ खा रहे है इसीलिए "मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड" /मुल्ला-मुलायम आदि के माध्यम से बहन जी को भी P.M बनने नही दे रहे है मगर दलित-मुस्लिम भाई जिस तरह बाबासाहेब तथा मान्यवर काँशीराम साहब को अपना मसीहा मानकर चल रहे थे ठीक उसी तरह अब बहन मायावती जी को भी मसीहा मानकर शूद्रराज लाने के लिए कमर कस लिये है*

*19🔥दलित-मुस्लिम एकता जिस तरह परवान चढ़कर बोल रही थी पूरे देश के अंदर भीमवादी समाज बनता दिख रहा था दलित-मुस्लिम भाईयो ने मान्यवर काँशीराम साहब को मसीहा मान लिये थे तब फिर यही काँग्रेस-BJP के समझ मे आ गया था कि 1943 कि कहानी दोहराने के लिए काँशीराम आ गया है*

*20🔥मुसलमान भाई को रोकने के लिए बाबरी-मस्जिद के कंधे पर मुल्ला-मुलायम उपाधि देना काँग्रेस-BJP कि अपनी एक समझी हुई शातिर चाल थी ताकि "मुल्ला" शब्द कि जाल मे फँसकर "मुल्ला" शब्द सुनकर वफादार मुसलमान भाई काँशीराम साहब का साथ छोड़कर मुलायम सिंह यादव को अपना मसीहा मान लेवे*

*21🔥ठीक उस समय वैसा ही हुआ वफादार मुसलमान भाई "मुल्ला" शब्द मे उलझकर रह गये और काँशीराम साहब के साथ न जाकर मुलायम सिंह यादव साहब को धोखे से अपना मसीहा मान बैठे मगर अब कहानी ऊल्टी हो गयी है यदि आज इस समय भारत देश मे काँग्रेस के EVM देवता के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव हो जावे तो BSP-बहुजन समाज पार्टी 543 लोकसभा कि सीट मे लगभग 400 के ऊपर सीट जीतने मे कामयाब हो सकती है*

*22🔥मेरे देश के कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो आप सभी को देशहित-जनहित मे भीमवादी बनकर समझना होगा यदि SC ST भाईयो कि तरह "सेवा और खिदमत" के नाम पर माननीय अदालत ने 7/7 P.I.L और SLP (C) मे कोई डायरेक्शन केन्द्र सरकार को कानून बनाने के लिए दे दी होती तो यह बहुजन हसरत पार्टी का उदय कभी नही होता*

*23🔥इसके बाद भी बहुजन हसरत पार्टी ने हिम्मत नही हारी तथा भीमवादी बनकर तीन तलाक पर कानून बनाने वाले तथा 10% गरीब सवर्ण भाईयों को आरक्षण देने वाले तथा कश्मीर से धारा 370 व 35 A को हटाने के लिए कानून बनाने वाले P.M साहब सहित अन्य आला-मंत्री आफिसरो को 28/5/2019 से लेकर 31-10-2020 तक सैकड़ो दर्जन भर SPEED POST व रजिस्ट्री भेजकर अपील कि है कि जिस तरह आपने अनेको कानून बनाकर हर समय अजीबो-गरीब कानून मे संशोधन किए हो* 

*24🔥ठीक उसी तरह इन "कला और पेशा" मे बँटी वंचित हजारो "कलाकार जाति पेशेवर जाति" वाले लोगो को SC ST भाईयों कि तरह "सेवा और खिदमत" के नाम पर राजनैतिक आरक्षण देने के लिए कानून बनाने कि कृपा करिये वरना कहीं ये "कलाकार जाति पेशेवर जाति" वाले लोग जो हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदायो मे पाये जाते है ये सभी लोग एक होकर भीमवादी बनकर नया आन्दोलन न खड़ा कर देवे तथा "देशहित-जनहित" मे ऐसा नारा न लगाना चालू कर देवे कि हम सभी वंचित हजारो "कलाकार जाति पेशेवर जाति" वाले लोगो को SC ST भाईयो कि तरह "सेवा और खिदमत" के नाम पर राजनैतिक आरक्षण दो वरना जाति व्यवस्था ही ख़त्म करो देशहित-जनहित मे भीमवादी बनकर ये बहुजन हसरत पार्टी बार-बार गुहार-गुहार-गुहार लगाती चली आ रही है*

*25🙏🔥हे भारत देश के वफादार कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो "बेताब समाचार एक्सप्रेस" को देशहित-जनहित मे भीमवादी बनकर ऐसा आगे बढ़ाओ कि पूरा देश ^बेताब समाचार एक्सप्रेस^ के रंग मे ढल जावे*

*A••मिशन भीमवादी समाज बनाओ तथा मुस्लिम भाईयो पसमांदा-फँसमांदा नाम को तलाक दो कलाकार जाति पेशेवर जाति ही इसका असली-हल-उपाय है*

*B••कुराने हाफिज के साथ-साथ संविधान का भी हाफिज बनो तथा "बुद्ध" को अपना राजनैतिक गुरु मानकर नवाबी मुद्दे पर भीमवादी दलित को P.M बनाकर नवाबी छीन लो*

*C••नवाबी का मतलब आज का M.P-M.L.A-C.M व डिप्टी P.M होता है*

*26🙏🌹••यदि इस लेख से किसी को कोई ठेस पहुंची हो तो क्षमा करना मगर देशहित-जनहित मे भीमवादी नजर अर्थात कानून कि नजर से तोहरे के तौर पे जरूर पढ़ना यदि गलत लगे तो माफ करना सही लगे तो पूरे देश मे ऐसा फैलाना कि "कलाकार जाति पेशेवर जाति" वाले लोगो कि सरकार बन जावे शूद्रराज का बिगुल अपने आप बजना चालू हो जावे भीमवादी नजर का मतलब कानून कि नजर होता है*


*••जय भीम जय हसरत मोहानी 9819316944--4-11-20*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*EVM नये-छोटे-दलों का तथा BSP का उदय केंद्र मे नहीं होने दे रहा है*

(1)-पंडित पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के नाटकीय नूरा-कुश्ती के खेल से 99% लोग अंजान है एक तरफ राहुल गाँधी भारत-जोड़ो-यात्रा का ढोंग कर रहे है तो दूसरी तरफ खडगे और शशी थरूर मे टक्कर दिखाकर खडगे (दलित) को काँग्रेस का अध्यक्ष बनाकर RSS-BJP कि जननी काँग्रेस BSP/भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को शिकस्त देने के लिए दाँव-पेंच खेली है तथा इन बुद्ध के शूद्रो पर जो आज के MUSLIM SC ST OBC वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे राजनीति के क्षेत्र में नपुंसक व अपाहिज बनाने के लिए जबरजस्त बेहतरीन चाल भी चली है इसलिए अम्बेडकर-वादी छुट भैये अवसर-वादी निकम्मा न बनकर 'भीमवादी-बनो' बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात पर तर्क करो गलत लगे तो देशहित-जनहित मे माफ करो* *(2)-जब-जब BSP को तोड़ा गया तब-तब Muslim Sc St Obc बुद्ध के शूद्र वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगो ने उसके अगले ही चुनाव में BSP को 3-गुना ज्यादा ताकतवर बनाकर खड़ा किया है जैसे-1993/1995/1997 व 2002-03 में BSP को अ-संवैधानिक तरीके से तोड़कर समाजवादी पार्टी व BJP...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

जूनियर वकील साहब'' का दर्द बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के माध्यम से उजागर करती है

 * सेवा मे आदरणीय*  *1...माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली 110011*  *2..आदरणीय लोकसभा स्पीकर संसद भवन, भारत सरकार नई दिल्ली 110001* *3..माननीय न्याय-विधि मंत्रालय कैबिनेट सेक्रेटरिएट, रायसिना हिल नई दिल्ली 110001* *4..भारतीय विधिज्ञ परिषद/BAR COUNCIL OF INDIA, 21 राउस एवेन्यू इंस्टिट्यूशनल एरिया नई दिल्ली 110002* *देश के सभी "जूनियर वकील साहब" का दर्द जो बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे उजागर करती है*  * विषय :--: बहुजन हसरत पार्टी BHP देशहित-जनहित मे देश के समस्त सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहबों" के लिए 24 बिन्दु आपके समक्ष नत-मस्तक होकर तहेदिल दिल से पेश करती है कि देश के सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहब" लोगो कि दिली-कहानी समझकर इसका निस्तारण करने कि कृपा करिये तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP जो आप सहित सभी आला-मंत्री और आफिसरो को 28/5/2019 से 28/12/20 तक करीब 150 SPEED POST व रजि० आदि भेजकर माँग करी है तथा फिर पुनःह माह जनवरी 2021 मे "'जूनियर वकील साहब"' कि "'असली-आवाज"' व ...