पंचायत का ऐतिहासिक फैसला : लोगों पर अत्याचार करने वाले दो भाईयों को किया कुरैशी बिरादरी से निष्कासित।
Report By:Anita Devi
देवरनियां के मुंडिया जागीर में कुरैशी बिरादरी की बैठक में हुआ फैसला।
जानलेवा हमले में बिरादरी से निष्कासित दोनों भाईयों समेत चार पर हुए हैं नामजद।
पुलिस की रैड, आरोपी फरार।
देवरनियां। लोगों पर जुल्म- अत्याचार करने वालों पर कानून का शिकंजा कसने के अलावा बिरादरी का शिकंजा कसने लगा है। नगर पंचायत देवरनियां के कस्बा मुंडिया जागीर में कुरैशी बिरादरी के लोगों पर जुल्म करने वाले दो सगे भाईयों को पूरे परिवार के साथ बिरादरी से निष्कासित करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया है।
कस्बा मुंडिया जागीर निवासी अशरफ कुरैशी, रहीसा कुरैशी दोनों सगे भाईयों के अलावा रहीसा कुरैशी के पुत्र इस्लाम कुरैशी और अलीम कुरैशी पर मुंडिया जागीर निवासी मोहम्मद आसिफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उक्त लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया है, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
इस रिपोर्ट के बाद सी.ओ बहेड़ी व देवरनियां कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के घर रैड मारी थी, मगर वह हत्थे नहीं चढे।
... कुरैशी बिरादरी का ऐतिहासिक फैसला।
सोमवार रात कुरैशी बिरादरी की बैठक मुंडिया जागीर कस्बे में हुई, जिसमें गणमान्य लोगों ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए, कुरैशी बिरादरी के छोटे-बडे लोगों पर कई वर्षों से जुल्म करते आ रहे अशरफ कुरैशी, रहीसा कुरैशी, सईदा कुरैशी पुत्र मरहूम रफीका कुरैशी सहित कुरैशी बिरादरी से निष्कासित करने का ऐतिहासिक फैसला किया है। कुरैशी बिरादरी के गणमान्य लोगों ने यह कदम निष्कासित लोगों के अत्याचार से तंग आकर उठाया है। फैसला सुनाने वाले गणमान्य लोगों में मोहम्मद मियां कुरैशी, हाजी इरशाद कुरैशी, ललुआ कुरैशी, हाजी शरीफ कुरैशी, असलम कुरैशी सब्जी वाले, अब्दुल वहीद कुरैशी आदि मौजूद रहे।
... फैसले की हो रही हर तरफ चर्चा।
कुरैशी बिरादरी का यह फैसला ऐतिहासिक है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस फैसले से साफ संदेश देने की कोशिश की गई है,कि समाज में अत्याचार करने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें