शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा *डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान* चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सड़क पर अवैध रूप से संचालित, अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले तथा नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद के प्रमुख मार्गों, बस अड्डों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण हटवाते हुए विशेष चेकिंग कुल 164 वाहनों के चालान की कार्यवाही की गयी जिसमें *39 डग्गामार वाहनों व 125 अन्य वाहनों के चालान करते हुए कुल 1,60,500/- शमन शुल्क अधिरोपित किया गया* तथा के विरुद्ध कार्यवाही की गयी व साथ ही यातायात पुलिस द्वारा जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें