सपा युवा इकाई युवजन सभा में संगठन विस्तार में ज़िला अध्यक्ष हरगोविंद गंगवार ने मोहम्मद फैज़ अंसारी को पुनः ज़िला उपाध्यक्ष नियुक्त किया*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत। समाजवादी पार्टी की युवा इकाई समाजवादी युवजन सभा में संगठन विस्तार की प्रक्रिया के तहत ज़िला अध्यक्ष हरगोविंद गंगवार ने मोहम्मद फैज़ अंसारी 'शानू' को पुनः ज़िला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
मोहम्मद फैज़ अंसारी लंबे समय से समाजवादी आंदोलन से जुड़े हुए हैं और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों, आंदोलनों और सामाजिक सरोकारों में उनकी सक्रिय उपस्थिति ने युवाओं के बीच उन्हें एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया है।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष हरगोविंद गंगवार ने कहा कि फैज़ अंसारी शानू ने हमेशा पार्टी के सिद्धांतों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किया है। युवाओं को जोड़ने और समाजवादी विचारधारा को मज़बूती देने में उनकी भूमिका सराहनीय है। हमें पूरा विश्वास है कि आगे भी वे इसी तरह संगठन को मज़बूत करेंगे।
नियुक्ति पर मोहम्मद फैज़ अंसारी ने ज़िला अध्यक्ष सहित संपूर्ण नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य करता रहूँगा।
उनके पुनः ज़िला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, नफीस अहमद अंसारी, नरेन्द्र मिश्र उर्फ कट्टर, बालकरम सागर, दिव्या गंगवार ,रियाज अहमद खान, मखदूम खान, राजकुमार राजू भैय्या, नरेश सागर, ज्योति प्रकाश शुक्ला, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और मित्रों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें