सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*बहुजन हसरत पार्टी अपनी मान्यता रद्द कराने के लिए मा० राष्ट्रपति जी व चुनाव आयोग को खुला पत्र लिखा*

*सेवा मे*                                              

*1- आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी,भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली - 110004*


*2- माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग,निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001*


*विषय:--बहुजन हसरत पार्टी BHP जो गैर-मान्यता प्राप्त दल है EVM मशीन यंत्र के रहते हुए बहुजन हसरत पार्टी BHP क्या अन्य हजारों नये-नये छोटे-छोटे दल चुनाव लड़ने मे असमर्थ है इसलिए यह आवेदन आपको मिलते ही इस बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि तत्काल मान्यता रद्द करने के बावत व सम्बन्ध मे आवेदन--*


*नोट:-EVM मशीन यंत्र के रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नही हो सकता है ऐसा आदेश 08/10/2013 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने देकर EVM के साथ VVPAT लगाने का आदेश दिया परन्तु मतगणना में EVM मशीन के साथ VVPAT का मिलान न कराए जाने से देश के 140 करोड़ लोगों के मौलिक अधिकार का हनन यानि वोट कि लूट-डकैती खुलेआम हो रही है तथा देश का नाम दुनियाँ के सामने बदनाम भी किया जा रहा है अर्थात हो रहा है।*


*माननीया महोदया / माननीय महोदय* 


*(1)-गुजरात चुनाव 2022 के लिए आनन-फानन मे चुनाव आयुक्त कि हुई नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है तब से पुनःह देश के लोगो में माननीय चुनाव आयोग पर से और भी ज्यादा भरोसा उठ गया है बहुजन हसरत पार्टी BHP का कथन नहीं है बल्कि ये जमीनी स्तर का अंदरूनी सर्वे है।*


*(2)-लोगो का चुनाव आयोग पर संविधान पर न्याय-पालिका पर विश्वास बरकार रहे देश का और मौलिक-अधिकार का और लोकतंत्र-संविधान सब सुरक्षित रहे इसलिए बहुजन हसरत पार्टी BHP ने पूर्व मे EVM मशीन यंत्र को हटाकर "बैलेट पेपर" से चुनाव कराने कि माँग के साथ-साथ पूर्व मे जो सभी माँग-अपील-निवेदन कि थी बाद में बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात आगे चलकर जिसका समर्थन देश कि बड़ी-बड़ी हस्ती जैसे इच्छामृत्यु कि माँग के साथ वंदनीय भन्ते सुमितरत्न जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता श्री.नंद कुमार बघेल साहब व महाराष्ट्र राज्य के तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री.नाना पटोले साहब ने भी किया था।*

*(2/A)-आज दिनाँक _____________ को पुनःह पूर्व कि उन सभी माँगों के साथ-साथ EVM से चुनाव के नतीजों में हो रहे उलट-फेर के चलते विषयांकित माँग खुद ही अपनी पार्टी यानि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द करने कि माँग करना यह दर्शाता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP आखिर इतनी मजबूर-लाचार कैसे हो गयी कि खुद अपने होशो-हवास में रहते अपने आपको रद्द करने कि माँग कर डाली है जिसका कारण संक्षेप मे प्रत्येक बिन्दु पर देशहित-जनहित मे नीचे दर्शाया जा रहा है जिसे भीमवादी नजर से अर्थात कानून कि नजर से कानूनन देखा जाना चाहिए भीमवादी नजर का मतलब कानून-संविधान-न्यायालय-अदालत-न्याय-पालिका होता है।*

*(3)-बहुजन हसरत पार्टी BHP आप सभी से देशहित-जनहित मे नत-मस्तक होकर तहेदिल से निम्न माँग-अपील-निवेदन 28/5/19 से लेकर 9/3/22 करीब 3-साल से करती चली आ रही है जिसका कारण तथा उस कारण का स्पष्टीकरण संक्षेप में इसके पहले पूर्व दिनाँक जैसे--25/11/2020--27/11/2020--30/11/2020--08/12/2020--28/12/202--5/01/2021--22/01/2020--06/02/2021--19/03/2021--01/04/2021--06/08/2021--28/08/2021--18/01/2022--22/01/2022--02/03/2022--05/03/2022--08/03/2022 और 09/03/2022 को सैकड़ो बार लिखित दे दिया गया है।*

*नोट:--उपरोक्त दिनाँक पर कि हुई पूर्व कि सभी अपील-माँग के साथ-साथ उक्त पत्रों में बहुजन हसरत पार्टी BHP ने निम्न माँगें कि थी जिसका संक्षिप्त विवरण आज पुनः आपके संज्ञान में लाने व विषयांकित माँग के साथ-साथ पूर्व मे जो किया था और निम्न कानून भी बनाने के लिए आवेदन किया था वह फिर संक्षेप मे जैसे कि नीचे दिया जा रहा है।*

*(4)-EVM हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाए..जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(5)-देशहित-जनहित मे -2019 के चंद्रबाबू नायडू जी के केस में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये ORDER तथा भारत चुनाव आयोग के बुकलेट में दिए गाइड-लाइन के अनुसार 5/पोलिंग स्टेशन कि EVM यानि लगभग 25 EVM मशीन के साथ V-VPAT का मिलान मतगणना कि शुरुआत मे "पोस्टल-बैलेट" के साथ-साथ किया जाय जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(6)-देशहित-जनहित मे 5-पोलिंग स्टेशन के सिस्टम को खारिज करके 25-पोलिंग स्टेशनों यानि लगभग 75-बूथ कि EVM मशीन के साथ-साथ V-VPAT कि पर्चियों का मिलान मतगणना के शुरुआत में ही कराया जाय जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(7)-चुनाव में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार रोकने के लिए शुरुआत में अपने उम्मीदवार को हारते हुए देखकर सम्पूर्ण मतगणना के पहले ही प्रत्याशियों के 90% पोलिंग ऐजेंट बाहर चले जाते है और उनकी गैर-हाजरी में कुछ भ्रष्ट-अधिकारों द्वारा मतगणना में ऐसी गड़बड़ी कर जाते है कि पूंछो मत मानो लोकतंत्र का खून करते समय उन्हे शर्म तक नही आती है--जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(8)-उसे रोकने के लिए हर विधान सभा कि 25%-पच्चीस प्रतिशत पोलिंग स्टेशन कि EVM मशीन में पड़े वोट कि और V-VPAT में छपी पर्चियों का मिलान मतगणना कि शुरुआत मे सभी पार्टी के प्रत्याशी के पोलिंग-एजेन्ट कि मौजूदगी मे "पोस्टल-बैलेट" के साथ-साथ किया जा---जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(8/A)-यदि EVM मशीन यंत्र का V-VPAT पर्चियों से मतगणना के शुरुआत मे ''पोस्टल-बैलेट'' के साथ-साथ V-VPAT पर्चियों से मिलान होता है तो इसे लोकतंत्र कि जीत कहा जायेगा और माना जायेगा तथा ऐसा करना देशहित-जनहित मे अब बहुत जरूरी हो गया है--जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(9)-EVM मशीन यंत्र के रहते हुए बहुजन हसरत पार्टी BHP सहित छोटे नये दलों-नई पार्टियों को न लोग चंदा दे रहे है और नाहिं इन छोटे दलों से लोग EVM के कारण इच्छा व ताकत होने के बावजूद चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नही रखते है मानो जैसे कोसो दूर भागना चाहते है।*

*(9/A)-इसलिए लगातार 2-चुनाव में 5%-5% उम्मीदवार न उतार पाने वाले लगभग सभी 3000 के इर्द-गिर्द छोटे-छोटे दल और पार्टियाँ कि मान्यता रद्द न कि जाय बल्कि लगातार 2-चुनाव न लड़ने कि अनिवार्य-शर्त को ही देशहित-जनहित मे अति-शीघ्र खारिज करने कि महान कृपा करिये तथा लगभग 10-से 15 चुनाव तक लड़ने हेतु कानून मे संशोधन/बनाकर सभी नये-नये छोटे-छोटे दलो को देशहित-जनहित मे कानूनन जीवनदान देकर भारत के विशाल महान लोकतंत्र को बचाने कि कृपा करिये जिससे आप द्वारा लोकतंत्र/मौलिक-अधिकार आदि सभी को बचाया जाए सके, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(10)-देशहित-जनहित में व लोकतंत्र कि रक्षा के लिए जब-तक EVM का समाधान नही हो जाता है तब-तक चुनाव न लड़ने पर भी इन 3000 छोटी-छोटी पार्टियाँ कि मान्यता रद्द न करके ऐसे सभी पार्टियों कि मान्यता बरकरार रखा जाय।*

*(11)-इसके अलावाँ एक पर्ची पर 2-चुनाव निशान पहला-EVM मशीन यंत्र और दूसरा "बैलेट-पेपर" का दिया जाय तो उस 2-चुनाव निशान पर इन 3000-पार्टियों के इर्द-गिर्द जो भी पंजीकृत राजनैतिक दल व गैर-मान्यता प्राप्त दल है इनके 5/5 राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी-गण से नोटरी एफिडेविट/हलफनामा द्वारा लिखित पूँछा जाय कि ये 5-पदाधिकारी-गण जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष / उपाध्यक्ष / कोषाध्यक्ष/ महासचिव / सचिव आदि सभी लोग EVM से चुनाव चाहते है कि "बैलेट-पेपर" से चुनाव चाहते है जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(11/A)-इसके अलावाँ इन सभी 3000-पार्टियों के 5/5 पदाधिकारी-गण जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष / उपाध्यक्ष / कोषाध्यक्ष/ महासचिव / सचिव लोग महान भारत देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए देशहित-जनहित में एक काम करे कि प्रत्येक पार्टी को 5000-हजार मतदाताओं से ये लिखित एफिडेविट लेकर पूँछा जाना चाहिए कि ये 5-हजार मतदाता-गण EVM से चुनाव चाहते है कि ''बैलेट पेपर'' से चुनाव चाहते है जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(11/B)-1/एफिडेविट पर 25 से 30 मतदाताओं का जॉइंट एफिडेविट वोटर ID कार्ड नंबर सहित दस्तखत वाले एफिडेविट को मान्यता दिया जाय तथा फिर उसे लेकर जमा कराने का आदेश जारी किया जाए ऐसे 5000 मतदाताओं का एफिडेविट जमा करने कि छूट 25-30 लोगो को एक साथ भी दी जाए ऐसे 5000 मतदाताओं का एफिडेविट न जमा करने वाले उन सभी पार्टियों पर उनकी आर्थिक हैसियत के हिसाब से थोड़ा-बहुत जुर्माना लगाकर उन पार्टियों को 1-2 मौका देने के बाद ही ऐसे पार्टियों का रजिस्ट्रेशन तब रद्द किया जाय।*

*(11/C)-भविष्य मे देश कि चन्द रूलिंग पार्टियों के अलावाँ अर्थात उनके साथ-साथ गैर-मान्यता प्राप्त सभी 3000 के इर्द-गिर्द नये-नये राजनैतिक दलों को भी EVM-हैकिंग तथा बैलेट-पेपर-NOTA-नोटा आदि मामलों मे मीटिंग के लिए बा-कायदा नोटिस जारी करके देशहित-जनहित मे सभी को भी बुलाने के लिए आमंत्रित किया जाए।*

*(11/D)-जिससे नये-नये छोटे-छोटे दलो को भी माननीय चुनाव आयोग द्वारा समाज मे मान-सम्मान मिले और MUSLIM SC ST OBC शूद्र वंचित हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग भी बहुजन हसरत पार्टी BHP सहित सभी पार्टी पर भरोसा करके उन्हे भी देश कि ''सेवा और खिदमत'' करने का मौका देवे--जिससे पारदर्शिता बनी रहे।*

*(12)-इसके बाद दूसरा उपाय देशहित-जनहित मे ऐसा भी कीजिए कि लोकतंत्र-संविधान बचाने के लिए EVM मशीन यंत्र पर अविश्वास करने वाले 140-करोड़ जनता-जनार्दन में जागरूक नागरिक/ मतदाता-गण से 1-पर्ची पर दो चुनाव निशान 'पहला-निशान-"EVM'' और और और दूसरा-निशान-"बैलेट-पेपर'' का छापकर देशहित-जनहित में "लोकसभा-विधानसभा" चुनाव कि भाँति चुनाव कराकर देश कि जनता-जनार्दन से पूँछा जाय कि देश कि जनता-जनार्दन EVM मशीन यंत्र से चुनाव चाहती है कि "बैलेट-पेपर" से चुनाव चाहती है।*

*(12/A)-यदि ऐसा हो गया---तो तो तो---लोग माननीय महोदय केन्द्रीय चुनाव आयोग को देश का असली भाग्य-विधाता मानेंगे तथा राज्यसभा व विधान परिषद व ग्राम पंचायत चुनाव मे जब बैलेट-पेपर का इस्तेमाल किया जाता है तो लोकसभा-विधानसभा के चुनाव मे अन्य विकल्प के तौर पर बैलेट-पेपर बाक्स अलग से रखा जाय जिससे जिसका मन कहे EVM द्वारा प्रत्याशी चुने या या या जिसका मन कहे बैलेट-पेपर द्वारा प्रत्याशी चुने।*

*(13)-असल मे 96% लोग EVM के खिलाफ है कोई दूसरा विकल्प न होने के कारण ये लोग EVM के प्रति गुस्सा दिखाने के लिए NOTA-नोटा बटन दबाकर EVM का विरोध करते है यही गोपनीय खबर जन-जन के मन मे भरी पड़ी है।*

*(13/A)-सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट अश्विनी कुमार उपाध्याय जी ने NOTA-नोटा को यदि प्रत्याशी से ज्यादा वोट पड़ता है तो उस विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रत्याशी को विजयी घोषित न करते हुए उस विधानसभा का चुनाव ही रद्द कर दिया जाए यह खबर 16/03/2019 मुम्बई के अखबारों में छपी थी---परन्तु यह कैसे सिद्ध होगा कि जितने मतदाता-गण नोटा-बटन का इस्तेमाल किये है वह पार्टी-प्रत्याशी के खिलाफ किये है कि EVM मशीन यंत्र के खिलाफ गुस्से मे नोटा-बटन का इस्तेमाल किये है।*

*(13/B)-इसलिए जिस तरह  तत्कालीन महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष मा. माननीय नाना पटोले साहब के नेतृत्व में संविधान कि धारा 328 के तहत महाराष्ट्र विधान सभा ने जैसे राज्य को EVM के साथ-साथ "बैलेट पेपर" से वोट करने का विकल्प NOTA-नोटा-बटन कि तर्ज पर कानून बनाने का आदेश/सुझाव दिया था।*

*(13/C)-उसी तर्ज पर सभी राज्यों कि विधानसभा और लोकसभा में भी मतदाताओं को EVM के साथ-साथ "बैलेट पेपर" से वोट करने का विकल्प नोटा-बटन कि तर्ज पर मतदाताओं को संतुष्टि  देने के लिये कानून बनाने कि अपील कि थी जो आज पुनःह कि जा रही है।*

*(13/D)-तो उसका संज्ञान लेकर NOTA-नोटा के नाम लोगो को प्रत्याशी पसंद नही है इस झूठ से पर्दा उठाने के लिए BHP ने अपने 19/03/2021 के पत्र में लिखा कि NOTA-नोटा पर बटन दबाने से लोग प्रत्याशियों के खिलाफ है यह कतई सिद्ध नही होता है।*

*(13/E)-जमीनी स्तर पर NOTA-नोटा पर बटन दबाने वाले हजारों लोगों ने बहुजन हसरत पार्टी BHP को यह बताया कि लोग किसी प्रत्याशी के खिलाफ नही है लोग तो EVM के खिलाफ है और NOTA-नोटा पर बटन दबाकर लोग EVM के प्रति अपना गुस्सा उतारते है और कहते है कि यदि भविष्य में EVM से ही चुनाव होते रहे तो कुल 110 करोड़ मतदाता में से 95% मतदाताओं का सब्र टूट गया तो ये 95% मतदाता देशहित-जनहित मे आगे चलकर अवश्य इस काँग्रेसी EVM देवता मशीन यंत्र को तोड़ देंगे।*

*(14)-EVM मशीन यंत्र को हटाकर "बैलेट पेपर" से चुनाव होना चाहिए इसके लिए इच्छामृत्यु कि माँग सरकार से वंदनीय भन्ते सुमितरत्न जी और नंद कुमार बघेल साहब जी इन दोनों महानुभवों ने कि भी थी इन दोनों महानुभाव के जान बचाने के लिए पूर्व मे बहुजन हसरत पार्टी BHP ने अपील-माँग कि थी।*

*(15)-सभी पार्टियों के MP/MLA को भी 'लोक-प्रतिनिधी'' होने के अनुसार आम नागरिकों में ही गिना जाये और उनका भी मत आम नागरिक जैसा ही लिया जाये/माना जाय कानून कि नजर में सभी समान है ..।*

*(16)-सभी राजनैतिक पार्टी को "कलाकार जाति पेशेवर जाति" के लोगो को जनसँख्या-नुसार चुनाव में टिकट देना अनिवार्य किया जाय ऐसा व्हिप जारी किया जाए तथा कानून भी बनाया जाय...।*

*(17)-इन 140-करोड़ जनता-जनार्दन में जागरूक नागरिक / मतदाता-गण के वोट से ही पंचायत, विधानसभा, लोकसभा सदस्य को जैसे चुना जाता है ठीक वैसे ही सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट के जज साहब और चुनाव आयुक्त को भी वोट के माध्यम से चुना जाए।--जिससे पारदर्शिता बनी रहे और लोकतंत्र कि जय-जयकार होवे।*

*(18)-देश के इंजिनियर व बुद्धिजीवी लोगो को भी खुले-मंच पर EVM हैकिंग करने के लिये आमंत्रित किया जाये तथा सभी 3000 पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष को EVM मशीन को हैक करने के लिए आप द्वारा उन सभी को आमंत्रित किया जाए ऐसी माँग अपील पूर्व मे भी कि थी।*

*(19)-इसलिए यदि ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव नहीं कराया गया तो EVM के रहते हुए मात्र सिर्फ चंद पार्टियाँ ही चुनाव जीतेंगी तथा "कलाकार जाति पेशेवर जाति" को जनसंख्या-नुसार टिकट भी नहीं मिलेगा तो फिर सभी 3000-पार्टियों का रजिस्ट्रेशन ही रद्द किया जाये आदि ऐसी अनेक अपील पहले कि गयी थी।*

*(नोट)-पूर्व कि उक्त सभी माँगों के साथ-साथ पूर्व कि यह अन्य 12 अपील पुनःह संक्षेप में नीचे निम्न प्रकार से दि गई थी वही आज पुनःह कि जा रही है।*

*(क)••"कलाकार जाति पेशेवर जाति'' वाले लोगो को SC ST भाई कि तरह ''सेवा और खिदमत'' के नाम पर राजनैतिक आरक्षण दे दीजिऐ वरना जाति व्यवस्था ही ख़त्म कीजिए इस मुख्य माँग के साथ-साथ......*

*(ख)••EVM बंद कराकर 'बैलेट पेपर' से चुनाव कराईये।*

*(ग)••स्वास्थ्य पहचान पत्र पर जाति का जिक्र हो।*

*(घ)••2021/या आगे कि जनगणना आदि पर "कलाकार जाति पेशेवर जाति'' व घुमंतू जाति आदि सभी लोगो के जाति का जिक्र 101% हो।*

*(ङ)••मुस्लिम महिलाओं को 16% सच्चर समिती-रंगनाथ मिश्रा आयोग के सुविधा के अनुसार राजनैतिक आरक्षण दो।*

*(च)••गरीब सवर्ण भाईयों को भी 10% राजनैतिक आरक्षण दो वैसे कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर को सेवा और खिदमत के नाम पर SC ST भाईयो कि तरह राजनैतिक आरक्षण दो वरना जाति व्यवस्था ही ख़त्म करो।*

*(छ)••सुप्रीम कोर्ट से लेकर तहसील स्तर के सभी न्यायालयों में न्यायाधीश-जज में तथा मंत्रिमंडल में भी सर्व समाज के लोगो को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दो।*

*(ज)••CM--PM के अविश्वास प्रस्ताव के तरह ही MP/MLA के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव का कानून बने।*


*(झ)••संविधान के आर्टिकल 341 के तहत मुस्लिम-क्रिश्चन आदि सभी धर्म के दलित भाई को भारत शासन अधिनियम 1935 के कानून कि भाँति आरक्षण दो।*

*(ञ)••6 महीने के अंदर CM--PM जब-तक किसी एक सदन का सदस्य न बन जावे तब-तक उनके द्वारा बनाया गया सभी कानून अवैध हो।*


*(ट)••NRC CAA NPR जैसे कानून मे मचे कोहराम को खत्म करने कि माँग करी गई थी जो पुनःह आज फिर उपरोक्ति सभी माँगो के साथ कि जा रही है आदि उसी बाबत मे-।*


*(ठ)••आधार कार्ड पर जाति का जिक्र हो।*

       *अत: माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय साहिब जी व माननीय केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से कर-बद्ध निवेदन है कि आप देश कि भाग्य-विधाता हो और आप ही Muslim Sc St Obc बुद्ध के शूद्र जो वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग उनकी रहनुमा-मसीहा हो आप सर्व समाज कि भी एक ऐसी कर्मठ रहनुमा-मसीहा हो जिसका कोई मिशाल नही है देश कि उत्पन समस्या का समाधान व निदान के लिए हम आपसे व माननीय चुनाव आयोग महोदय से हाँथ जोड़कर नत-मस्तक होकर पूर्व कि भाँति पुनःह आज फिर देशहित-जनहित मे अपील कर रहे है पूर्व कि सभी माँगो के साथ-साथ विषयांकित मे दर्शाये गये समस्त माँग को देशहित-जनहित मे पूरी करने कि महान कृपा करिये जो देश के लोकतंत्र-संविधान व विकास के लिए बहुत ही जरूरी है व नितांत आवश्यक है क्योंकि इसके पूर्व मे भी तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति महोदय साहब जी से सभी माँग इतने दिनाँक को जैसे-25/11/2020, 27/11/2000, 08/12/2020, 28/12/2020,  06/02/2021, 19/3/2021, 18/01/2022, 22/01/2022, 2/3/22, 7/3/22, 8/3/22 व 9/3/22 को माननीय केन्द्रीय निर्वाचन आयोग/चुनाव आयोग से भी अपील-माँग-निवेदन पूर्व मे भेज दिये थे कि EVM मशीन यंत्र ही महान भारत देश कि तबाही कि असली समस्या है जिसे देशहित-जनहित मे हटाकर ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराने के लिए आदेश दिया जाय या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द कि जाए। इसलिए बहुजन हसरत पार्टी ने अभी तक ऑडिट वगैरह  मजबूरी और लाचारी और बेबसी में नही कर सकी है जिसके लिए हम क्षमा प्रार्थी है।*

*नोट:-- माननीय महोदया/महोदय जी यदि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि विषयांकित माँग के अनुसार कार्यवाही कि जाती है तो फिर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता किस आधार पर रद्द/खत्म कर दी गई है उसका विस्तार से लिखित जवाब बहुजन हसरत पार्टी BHP को देशहित-जनहित मे संतुष्टि हेतु कानूनन अवश्य भेजने कि महान कृपा कीजिए जिससे बहुजन हसरत पार्टी BHP को ये लगे कि हमारी माँग-अपील-निवेदन उचित थी या अनुचित थी। यदि लिखने में कोई अपराध व गलती हो गई हो तो उसे देशहित-जनहित में माफ करे।*

*-----------------------------------------*

*एक प्रति आज दिनाँक- 17/12/2022 को देश के अन्य रहनुमा-मसीहा को भी भेजा जा रहा है।*


*3-माननीय प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली-110011*


*4-आदरणीय लोकसभा स्पीकर संसद भवन भारत सरकार नई दिल्ली 110001*


*5-माननीय न्याय-विधि मंत्रालय कैबिनेट सेक्रेटरिएट रायसिना हिल नई दिल्ली 110001*


*6-भारतीय विधिज्ञ परिषद/BAR COUNCIL OF INDIA, 21 राउस एवेन्यू इंस्टिट्यूशनल  एरिया नई दिल्ली 110002*


*7-सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार B-2,पंडित दीनदयाल  अन्त्योदय भवन ग्राउंड फ्लोर CGO काम्प्लेक्स लोधी रोड नई दिल्ली–110003*


*8-सेक्शन ऑफिसर PMO, साउथ ब्लॉक नई दिल्ली-110011*


*9-सचिव राष्ट्रिय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC): त्रिकूट-1 भीकाजी कामा पैलेस नई दिल्ली– 110066*


*10-सामाजिक न्याय और भारत अधिकारिता मंत्रालय  सरकार सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001*


*बहुजन हसरत पार्टी - संपर्क : 9819316944*


*दिनाँक:--8/12/22 दिन जुमेरात-(गुरूवार)*       


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जो बाबा-साहेब को P.M नही बनने दिये वो क्या बहन जी को बनने देंगे ?

*👉--इसका जवाब पंडित नेहरू व राम मनोहर लोहिया व मौलाना अबुल कलाम आजाद व गाँधी जी व जिन्ना हरामी व 3743 OBC को बेवकूफ बनाने वाले बल्लभ भाई पटेल के पास है वही लोग बता सकते थे परन्तु---?*  *👉--बाबा-साहेब के ऐकला आदर्शवादी चेला भीमवादी दलित बब्बर शेर मान्यवर काँशीराम साहब प्रधानमंत्री नही बन सके* *👉--इसका खुलासा (स्व०)-मुल्ला-मुलायम सिंह यादव साहब व लालू प्रसाद यादव साहब व 16-टुकड़ो मे बिखरे पूर्व जनता-दल के सभी नेतागण ही बता सकते है* *👉--चौधरी देवीलाल साहब प्रधानमंत्री नही बन सके और V.P सिंह साहब कैसे प्रधानमंत्री बन गये इसका जवाब काँग्रेस व BJP के पास है---परन्तु काँग्रेस-BJP को ठोकर मारकर BSP के जन्मदाता मान्यवर काँशीराम साहब के बल पर जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री V.P सिंह साहब ने मंडल आयोग लागू किया तो मनुवादी लोग मानो चट्ठी मे पेशाब हो गया उसी समय से वी॰~पी॰सिंह साहब देश के असली रहनुमा-मसीहा-रहबर बन गये अर्थात भीमवादी क्षत्रिय बन गये ऐसा कथन बहुजन हसरत पार्टी BHP का देशहित-जनहित में है*  *👉--यदि भीमवादी क्षत्रिय तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय V.P सिंह साहब मंडल-आयोग लागू नही किये होत

भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, और गरीब सभी दुखी हैं| पिछडों, दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है- अताउररहमान

Report By Anita Devi  बहेड़ी समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिला सचिव अंशु गंगवार  के नेतृत्व में ग्राम भोपतपुर अड्डे पर  खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ|  जिसमें मुख्य अतिथि रहे सपा प्रदेश महासचिव व विधायक अताउरहमान  (पूर्व मंत्री) ने नवनिर्वाचित जिला सचिव का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत  करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, और गरीब सभी दुखी हैं| पिछडों, दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है| सभी लोग संबिधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आदरणीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें और श्री रहमान जी  खिचड़ी भोज में शामिल हुए|    इस मौके पर जिला छात्र सभा अध्यक्ष  मुकेश यादव, विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मस्वरूप सागर, मुशर्रफ अंसारी, शांतिपाल गंगवार, बूंदन अंसारी,प्रबन्धक देवकी नंदन गंगवार, रघुवीर,डॉ लालता प्रसाद, किशन गंगवार, इरशाद अंसारी, इरफान खां, बब्बन खां, दानिश खां, संजीव, परवेज गंगवार,तुलाराम गंगवार,आदि लोग मौजूद रहे

*NDA-बनाम-INDIA का उदय EVM-कोलेजियम को जीवनदान देने के लिए हुआ है*

*क्या NDA-बनाम-INDIA कि आड़ मे EVM-कोलेजियम फिर बच गया* * (1)-क्या UPA-काँग्रेस/अब नया नाम INDIA रखा गया है जो NDA काँग्रेस कि पैदा कि हुई B-टीम BJP है पंडित-पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के अंदरूनी साँठ-गाँठ वाले आतंक को कैसे नष्ट किया जाय इसका जवाब यदि किसी को चाहिए तो देशहित-जनहित मे इस लेख को दिल से सैल्यूट करते हुए अंत तक पढ़े और पढ़ते हुए आपको खुद एक ऐसा रास्ता दिखेगा जिस रास्ते पर कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगों को भरपूर सफलता दिखाई देगी तथा बुद्ध के शूद्र जो आज के Muslim Sc St Obc वंचित हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे समझ मे आयेगा कि NDA-UPA का नया अध्याय NDA-बनाम-INDIA का उदय क्या EVM-कोलेजियम को जीवनदान देने के लिए हुआ है* *(2)-NDA-बनाम-INDIA का ड्रामा फैलाकर हे काँग्रेस-BJP दोनो पक्ष-विपक्ष कि भूमिका निभाने वाली पंडित-पुजारी कि पार्टीयों इस EVM-कोलेजियम को मत बचाओ हा-हा-हा-पूर्व जनता-दल के सभी 16-टुकड़ो में बिखरे नेतागण काँग्रेस को लेकर जो विपक्ष कि मीटिंग BJP-जटाधारी-फेकूचन्द मोदी के सत्ता के खिलाफ कर रहे है ये सब ढोंग और बकवास है क्यों