सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एन आर सी पूरी जानकारी nrc poori jankari

 *26 जनवरी 1950 और 1 जुलाई 1987 के बीच भारत में पैदा हुआ हर लड़का/लड़की भारतीय है!*

  *धारा-03-भारतीय-नागरिकता-अधिनियम-1955*

  *1-जुलाई 1987 से दिसंबर-2003 के बीच भारत में पैदा हुआ कोई भी लड़का/लड़की और उसके माता-पिता में से कोई एक भारतीय है तो उसे भारतीय नागरिकता-सेक्शन-03-द-इंडियन-सिटिजनशिप-एक्ट-1955 (संपादित)* मिलेगी।

   * 2004 से आज तक भारत में पैदा हुआ कोई भी लड़का/लड़की माता और पिता दोनों - भी - भारतीय या उनमें से कोई भी अवैध-प्रवासी (अवैध सीमा) में प्रवेश नहीं किया है (धारा-03-द-इंडियन-सिटिज़-द-इंडियन-  अधिनियम-1955) (संशोधित)*

  *तदनुसार, हमें एनआरसी से डरने की जरूरत नहीं है, मुसलमानों को इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार करें!*

  *( डिटेक्टिव अक्रॉस इंडिया,*

 *मानवाधिकार अध्यक्ष,*

 *कर्नाटक प्रजा रक्षणा वेदिके अध्यक्ष, अध्यक्ष।* *डॉ इकबाल हुसैन )*

 *मोबाइल नंबर 9880313020*

  *जनगणना (जनगणना) या किसी भी घर-घर सर्वेक्षण के दौरान, सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि सभी जानकारी बहुत सावधानी से भरें, धर्म के कॉलम में 'इस्लाम' लिखें - और जाति के कॉलम में मुस्लिम - यह।  कुछ और न जोड़ें।  जैसे शिया।  सुन्नी।  अहले हदीस तब्लीगी जमात।  जमात-ए-इस्लामी आदि*

  *कृपया इस पोस्ट को अपने सभी मुस्लिम भाइयों को फॉरवर्ड करें और धार्मिक कॉलम में इस्लाम लिखें, मुस्लिम न लिखें या किसी संप्रदाय या समूह का नाम न लिखें।  किसी भी फॉर्म को भरने के लिए किसी सरकारी अधिकारी के भरोसे न रहें, बाकी सारी जानकारी खुद भरें या किसी जानकार* *मुस्लिम भाई से भरवाएं और याद रखें कि जानकारी भरते समय बॉल पेन का ही इस्तेमाल करें।  एक पेंसिल या जेल पेन का उपयोग न करें क्योंकि अधिकारी इसे मिटा सकते हैं और इसे किसी और से भर सकते हैं..*

 *जेरोक्स कॉपी लें या यदि यह संभव नहीं है तो इसकी एक तस्वीर क्लिक करें*


  *ये बहुत जरूरी मैसेज हैं, फालतू की बातें हम गाली देकर शेयर करने को कहते हैं, लेकिन ये वाकई जरूरी काम है, इसे हर भारतीय मुसलमान तक पहुंचाएं, वक्त की दरकार है और सेवा का जरिया भी*👍

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...