सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

2017 चुनाव से पहले लखनऊ में सैफुल्लाह का एनकाउंटर किया अब 2022 चुनाव से पहले लखनऊ में दो लोगों को अलकायदा के नाम पर गिरफ्तार किया गया है |

 20172017 चुनाव से पहले लखनऊ में सैफुल्लाह का एनकाउंटर किया अब 2022 चुनाव से पहले लखनऊ में दो लोगों को अलकायदा के नाम पर गिरफ्तार किया गया है |

आपको याद होगा सैफुल्लाह तथाकथित एनकाउंटर मामले में एटीएस अधिकारी असीम अरुण ने सैफुल्लाह को आईएसआईएस का बताया था बरामदी के नाम पर सोशल मीडिया पर आईएस का झंडा और अल्लाह के साथ फोटो वायरल किया गया था जबकि उसी शाम को ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने कहा था कि सैफुल्लाह का आई एस से कोई संबंध नहीं था आईजी लोक शिकायत विजय सिंह मीना ने असीम अरुण के उलट बयान दिया था |

बाद में जब पूछा गया कि सैफुल्लाह के पास कोई हथियार नहीं थे फिर एनकाउंटर क्यों किया ? जवाब में असीम अरुण को कहना पड़ा कि कहीं न कहीं पुलिस से भारी चूक हुई है |सवाल यह है कि चुनावी माहौल बनाने के लिए मुस्लिमों को ही क्यों टारगेट किया जाता है ?

पाकिस्तान को खूफिया जानकारी देने और आतंकियों के साथ सांठ गांठ के इल्ज़ाम में सिक्ख समुदाय के देवेंद्र सिंह (डीएसपी जम्मू कश्मीर पुलिस) रंगे हाथों पकड़ा गया था 

हाल ही में 6 जुलाई को पाकिस्तान को 900 सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स देने के इल्ज़ाम में पंजाब पुलिस ने आर्मी के दो जवानों क्रमशः हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है इससे पहले भी इसी कई घटनाएं हो चुकी हैं 

फ़िर राजनैतिक दलों ने पंजाब में इनको लेकर चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बनाया गया ? क्यों इनपर राजनैतिक रोटियां नहीं सेंकी गईं ? सत्ता पर काबिज़ होने के लिए हमेशा मुस्लिमों को ही क्यों टारगेट किया जाता है ?

मेरी नज़र में इसका मुख्य कारण सियासी वुजूद न होना ही है सिक्ख समाज का सियासी वुजूद है लेकिन मुस्लिम समाज का नहीं है जब तक सियासी वुजूद नहीं होगा तब तक मुस्लिम सियासी ईंधन बनता रहेगा अतः लड़ाई सियासी हिस्सेदारी पाने की होना चाहिए न कि दरबारी की |


#क़लम_का_शहज़ादा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...