सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी जी गरीब-रथ-ट्रेन वाराणसी के लिए कब चलाओगे बहुजन हसरत पार्टी BHP




*सेवा मे:---*  

*1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय साहब जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004*

*2..माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत सरकार, नई दिल्ली-110011*

*3..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001*

*4..आदरणीय लोकसभा स्पीकर संसद भवन, भारत सरकार, नई दिल्ली-110001*

*5..माननीय केंद्रीय कानून मंत्री, चौथी मंजिल, 'ए' विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001*

*6..माननीय न्याय-विधि मंत्रालय कैबिनेट सेक्रेटरिएट, रायसिना हिल, नई दिल्ली-110001* 

*7..भारतीय विधिज्ञ परिषद /BAR COUNCIL OF INDIA, 21 राउस एवेन्यू इंस्टिट्यूशनल एरिया,नई दिल्ली-110002* 

*8..सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, B-2,पंडित दीनदयाल अन्त्योदय भवन, ग्राउंड फ्लोर, CGO काम्प्लेक्स  लोधी रोड, नई दिल्ली-110003*

*9..सेक्शन ऑफिसर, PMO, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली-110011*

*10..सचिव, राष्ट्रिय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) : त्रिकूट-1, भीकाजी कामा पैलेस, नई दिल्ली-110066*

*11..सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001*

*नोट:--मुम्बई-कुर्ला से वाराणसी हेतु गरीब-रथ ट्रेन चलाने के लिए आदि-पुरूष मोदी जी सहित अन्य सभी महानुभाव-गण को बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मुख्य-अपील व अन्य दर्जनों भर माँग-अपील-निवेदन फिर से नीचे लिखी गई है।* 

*विषय:--बहुजन हसरत पार्टी BHP आदि-पुरूष माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के साथ-साथ सभी महानुभाव-गण से निवेदन करती है कि आप सभी लोग बहुजन हसरत पार्टी BHP कि सभी माँग-अपील-निवेदन जो दिनाँक 28/5/19 से लेकर 28/5/23 तक जो करीब-करीब 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड पोस्ट A-D के तहत भले ठुकरा दिये हो उसका गम और अफसोस बहुजन हसरत पार्टी BHP को बहुत है और पूरा होने तक वह गम-अफसोस बना रहेगा परन्तु आदि-पुरूष प्रधानमन्त्री मोदी जी जब से P.M कि उँची गद्दी पर बैठे है तब से लेकर भोपाल ट्रेन उद्घाटन/हरी झंडी दिनाँक 28/6/23 तक देश के अनेक राज्यों मे नाना-प्रकार कि ट्रनों का उद्घाटन करके ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर नागरिकों को भाँति-भाँति सुविधा देकर बहुत ही सराहनीय का काम किये है और कर भी रहे है तथा देश/राज्यों कि शोभा बढ़ाते चले जा रहे है परन्तु अफसोस इस बात का है कि आप जिस राज्य-State-प्रान्त-सूबे से लोकसभा का चुनाव जीतकर साँसद बने हो और देश कि सबसे बड़ी कुर्सी पर विराजमान हो अर्थात प्रधानमन्त्री कि कुर्सी पर बैठे हो तो उस वाराणसी-BSB-बनारस लोकसभा क्षेत्र कि जनता-वोटर के ऊपर अब-अब-अब तो तरस खाकर अपनी दया दिखाते हुए गरीब-रथ-ट्रेन मुम्बई से वाराणसी-BSB-बनारस के लिए चला दो जनता-वोटर के मन मे है कि प्रधानमन्त्री मोदी जी मुम्बई-कुर्ला/दादर-मुम्बई सेंटर/छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (VT) से "वाराणसी-BSB-बनारस" के लिए कब "गरीब-रथ-ट्रेन" चलायेंगे तथा गरीब-रथ-ट्रेन चलाकर उन्हे तोहफा कब दोगे बहुजन हसरत पार्टी BHP के साथ-साथ वाराणसी-BSB-बनारस लोकसभा क्षेत्र कि जनता-वोटर को आपसे बहुत उम्मीद और आस बँध गई है कि आप वाराणसी-BSB-बनारस अपने लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश राज्य के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के पहले "गरीब-रथ-ट्रेन" अति-शीघ्र चलवा दोगे "गरीब-रथ-ट्रेन" कि शुरूआत कि माँग-अपील-निवेदन-प्रार्थना बहुजन हसरत पार्टी BHP अपने लिए नही बल्कि देश के तथा खाशकर आपके लोकसभा निर्वाचित क्षेत्र "बनारस" के मतदाता-नागरिक व कलाकार जाति-पेशेवर जाति वाले लोगों कि सुविधा को ध्यान मे रखते हुए गरीब-रथ-ट्रेन हफ्ते भर के भीतर चलाने कि माँग करती है आप सभी को भली-भाँति पता है कि कलाकार जाति-पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर का जिक्र मंडल आयोग कि रिपोर्ट में अनेकों बार ''आर्टिशियन-कास्ट'' करके आया हुआ है ''आर्टिशियन-कास्ट'' का मतलब ''कला और पेशा'' ही होता है इन्ही कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर व इनके भलाई के लिए बहुजन हसरत पार्टी BHP 46-महीनों से माँग-अपील-निवेदन कर रही है तथा आज पुनःह इन्ही कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग जो आपके लोकसभा क्षेत्र ''वाराणसी-BSB-बनारस'' मे रहते है उनके लिए ''गरीब-रथ-ट्रेन'' मुम्बई से वाराणसी-BSB-बनारस हेतु चलाने के लिए 'भीमवादी-अपील-भीमवादी-माँग-भीमवादी-निवेदन करती है उसी के संदर्भ मे/बाबत मे.........?*

*माननीय महोदय प्रधानमंत्री साहब व महामहिम-राष्ट्रपति महोदया सहित अन्य महानुभाव-गण जैसे आला-अधिकारी महोदय व मंत्रीगण महोदय जी।*

*(1)--आप आदि-पुरुष हो इसलिए तो भले ही आपके राज्य व आपकी सरकारों में गुजरात में उत्तर भारतीयों को पीटा जाता हो और आप गुजरात सूबे से आते हो बावजूद इसके बनारस के लोगो ने आपको 2014 व 2019 में दो/2 बार बहुमत से जीताकर आपके आदि-पुरुष होने पर मुहर मार दिया है यहीं से जीतकर आप आदि-पुरुष बने हो और आदि-पुरूष बनकर "प्रधानमंत्री कि कुर्सी" को सजाया है आपने अपने  लोकसभा निर्वाचित क्षेत्र ''वाराणसी-BSB-बनारस" के मतदाता-नागरिक के लिए स्मार्ट सिटी गंगा सफाई आदि वादे किए थे जिसे आप जैसे आदि-पुरुष ने 9-साल तक प्रधानमंत्री होने के बावजूद पूरा नही कर पाये हो शायद 2024-मे देश कि जनता-वोटर आपसे कानूनन इसका हिसाब अवश्य माँगेगी परन्तु जब आप देश के कई राज्यों/सूबे/प्रान्तों/शहरों में अपने हाँथ से हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों का उद्घाटन करते हो तो उस समय आपके लोकसभा निर्वाचित क्षेत्र "बनारस" के मतदाता-नागरिकों को यह बात चुभती है कि आप जैसे आदि-पुरुष ने हमारे लोकसभा वाराणसी-BSB-बनारस के लिए गरीब-रथ-ट्रेन कि शुरूआत अभी तक क्यों नहीं किये हो वास्तव में आपके लोकसभा क्षेत्र ''वाराणसी-BSB-बनारस" के जनता-वोटर को जो यह बात चुभती है तो बहुजन हसरत पार्टी BHP को देशहित-जनहित मे लगता है कि उनकी यह चुभन जायज भी है जो न्याय-संगति भी 101% इस बात कि गवाही देता है।*

*(2)--आप आदि-पुरुष हो इसलिए तो (A)-आपने मुस्लिम महिलाओं कि भलाई के लिए तीन/3-तलाक पर कानून बनाये हो (B)-जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 A हटाये हो (C)-आनन-फानन में बिना संसद में बहस कराए आप जैसे आदि-पुरुष ने गरीब सवर्ण भाईयों के लिए 10% आरक्षण (EWS) का कानून पास कर दिये हो आपके लोकसभा निर्वाचित क्षेत्र "बनारस" के मतदाता-नागरिकों कि यह चुभन बहुजन हसरत पार्टी BHP को बार-बार महसूस होती है यहाँ के मतदाताओं को यह विश्वास हो गया है कि अब आप जैसे आदि-पुरुष ने हमारे हक-अधिकार पर कोई खाश ध्यान नही दे पाये हो अब ऐसा प्रतीत होता है कि सिर्फ भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी ही हमारे सपने को साकार कर सकती है व हमारी सभी माँगे पूरा कर सकती है परन्तु एक छोटा सा काम तो आप अपने लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश वाराणसी-BSB-बनारस के लिए ''गरीब-रथ-ट्रेन'' चलाकर वाराणसी के जनता-वोटर का उद्धार व भला तो कर दीजिए इसलिए बहुजन हसरत पार्टी BHP आपके लोकसभा निर्वाचित क्षेत्र "बनारस" के मतदाता-नागरिकों के लिए मुम्बई-कुर्ला/दादर-मुम्बई सेंटर/छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (VT) से गरीब-रथ-ट्रेन अति-शीघ्र चलाने कि माँग करती है यदि ''गरीब-रथ-ट्रेन वाराणसी-BSB-बनारस'' से होते हुए बिहार में भी चली जावे तो बहुजन हसरत पार्टी BHP को क्या किसी को किसी भी प्रकार कि कोई आपत्ति नही होगी ऐसी माँग/अपील/निवेदन प्रार्थना पूर्व कि सभी माँगो के साथ-साथ फिर कर रही है।*

*(3)--इससे पहले भी 28/5/2019 से लेकर 28/5/2023 तक करीब लगभग 1200 के इर्द-गिर्द रजिस्ट्री-AD 46-महीनों से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने अपने फायदे के लिए नही:--बल्कि/बल्कि/बल्कि:-- देशहित-जनहित में लोकतंत्र-संविधान कि रक्षा व देश तथा देश के नागरिकों तथा वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो कि तरक्की-हित-भलाई के लिए माँग आप महानुभावों से कि थी जैसे :--*

*(i):--वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले  कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगो को SC ST भाईयों कि तरह ''सेवा और खिदमत'' के नाम पर राजनैतिक-आरक्षण लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा-विधान परिषद आदि मे दो वरना जाति व्यवस्था खत्म करो ऐसी माँग बहुजन हसरत पार्टी BHP मुद्दत से सीना ठोंककर करती चली आ रही है---काश बाबा-साहेब जीवित होते और प्रधानमंत्री होते या मान्यवर काँशीराम साहब जीवित होते और वे प्रधानमंत्री होते या भीमवादी दलित शेरनी प्रधानमंत्री होती तो वंचित हज़ारों कलाकार जाति पेशेवर जाति जो हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदायो मे पाये जाते है जिनकी जनसँख्या पूरे देश मे करीब 70% के इर्द-गिर्द है जो सदियों से सर्व-समाज कि ''सेवा और खिदमत'' करते चले आ रहे है जो सभी 96% OBC कि श्रेणी मे आते है इनको SC ST भाईयों कि तरह राजनैतिक आरक्षण के लिए दर-दर ठोकर खाने के लिए मजबूर न होना पड़ता और न ऐसी माँग करने कि जरूरत न पड़ती परन्तु बाबा-साहेब और मान्यवर काँशीराम साहब तो इस दुनियाँ को अलविदा कह गये है बची-खुची बहन मायावती जी है जिसे काँग्रेसी EVM देवता यंत्र कभी केन्द्र मे P.M कि कुर्सी तक पहुँचने नही दे रहा है।* 

*(ii):--95% मतदाता इच्छा के विरुद्ध लोगो के मौलिक अधिकार-वोट कि चोरी-डकैती करने वाले इस EVM में गड़बड़ी संभव है ये मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 08/10/2013 को हर EVM से VVPAT लगाने का आदेश दिया था परन्तु मतगणना EVM व VVPAT में मिलान न किए जाने से आज भी लूट जारी होने के कारण नये-नये छोटे-छोटे दलों का उदय इस काँग्रेसी EVM देवता यंत्र मशीन के रहते नही हो सकता इसके लिऐ EVM हटाकर ''बैलेट पेपर'' से चुनाव कराने कि तथा ''बैलेट पेपर'' से चुनाव न होने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP ने अपनी खुद कि मान्यता रद्द करने माँग दिनाँक : 17/12/2022, 22/12/2022, 28/12/2022, 31/12/2022, 02/1/2023, 03/3/2023, 06/3/2023, 09/3/2023, 25/3/2023 व 28/3/2023 को कि थीं तथा EVM के कारण बहुजन हसरत पार्टी BHP के साथ-साथ लगभग 3000 करीब गैर-मान्यता-प्राप्त दलों को न कोई उम्मीदवार ही मिलते है नाहिं कोई चंदा वगैरह देता है और लगातार जो दल दो-2 चुनाव नहीं लड़ते है तो लगातार 2 चुनाव न लड़ने वाले पार्टी कि मान्यता रद्द न कराने कि माँग भी कि थी परन्तु बहुजन हसरत पार्टी BHP ऊपर बिन्दु पर दर्शाये गये उपरोक्त दिनाँक को EVM कि वजह से खुद अपनी मान्यता रद्द करने कि अपील कर चुकी है जो आज पुनःह फिर कर रही है बल्कि बहुजन हसरत पार्टी BHP को रजिस्टर्ड कराकर हम पदाधिकारी-गण ने बहुत बड़ी गलती कर दिये ऐसा हम हर प्रार्थना पत्र अपील-माँग-निवेदन मे इसके पहले अनेको बार आप सभी महानुभाव-गणों के पास लिखित भेज चुके है और मान्यता रद्द करने के साथ-साथ फिर वही शब्द का प्रयोग करते है-----*

*(iii):--नोटा बटन दबाने से ये बिल्कुल मालूम नही पड़ता है कि मतदाता-गण अपना वोट उम्मीदवार के विरुद्ध या पार्टी के विरुद्ध या EVM के विरुध्द दिये है इसलिए नोटा के भाँति EVM मशीन पर एक बटन "EVM'' से चुनाव हो और दूसरा बटन "बैलेट-पेपर" से चुनाव हो ऐसा होना चाहिए तथा 140 करोड़ जनता मे जो लगभग 110-करोड़ से ऊपर वोटर-मतदाता-गण है उन्हें बैलेट-पेपर पसंद है या काँग्रेसी EVM देवता यंत्र पसंद है या इन 110-करोड़ से ऊपर वोटर-मतदाता-गण है इनसे चुनाव के लिए वोटिंग करवाकर पूँछा जाए या लगभग 3000 के इर्द-गिर्द जितने भी मान्यता-प्राप्त व गैर-मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दल है उनके मुख्य 5-5 पदाधिकारी को लिखित हलफनामा दाखिल करने का कहा जाय और जो राजनैतिक दल है उनके मुख्य 5-5 पदाधिकारी सीधे-सीधे जनता-जनार्दन-मतदाताओं के बीच जाकर हर दल अपने द्वारा 5000 वोटर-मतदाता-गण से एफिडेविट जमा करवाए कि जनता-वोटर बैलेट-पेपर से चुनाव चाहती है कि काँग्रेसी EVM देवता यंत्र से चुनाव चाहती है ऐसे आदेश मानने वाली पार्टियों को आदर्श पार्टी घोषित करते हुए देशहित-जनहित मे सम्मानित करते हुए इनाम दिया जाय बहुजन हसरत पार्टी BHP ने ऐसी माँग कि थी.....*

*(iv):--निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव न कराते हुए सरकार के दबाव में 'बैलेट-पेपर' से चुनाव करवाने के बजाय EVM से चुनाव करवाकर 140 करोड़ नागरिकों के वोट के लूट करवाने वाले 1-व्यक्ति चुनाव आयुक्त-आयोग जिम्मेदार है या कोई और इसका जिम्मेदार है न्याय-संगति इसका खुलासा और जवाब चाहता है चुनाव आयुक्त-आयोग कि नियुक्ति-निष्कासन चयन समिति द्वारा होना उतना ही जरूरी है जितना रेगिस्तान मे प्यासे को पानी कि जरूरत होती है अर्थात जितना एक अंधे को आँख कि जरूरत होती है परन्तु देशहित-जनहित मे जो चयन समिति बने वह 15 से 21 लोगो कि चयन समिति होवे जिसमे 3-पूर्व प्रधानमंत्री, 3-पूर्व मुख्यमंत्री जो पूर्व में 3-4 बार मुख्यमंत्री रह चुके हो तथा जूनियर-सीनियर वकील-गण भी इसमे दखल देवे अर्थात सामिल हो जिसके अध्यक्ष भूतपूर्व प्रधानमंत्री हो, 2-4 पूर्व में 3-4 बार मुख्यमंत्री रह चुके पूर्व मुख्यमंत्री ही चयन समिति के में उपाध्यक्ष हो तथा पूर्व मुख्य न्यायाधीश भी इस चयन समिति में हो परन्तु इस समिति में कोई वर्तमान या या या पूर्व सासंद/विधायक/MP/MLA इस चयन समिति मे न हो या या या दूसरा उपाय (A)-140 जनता-जनार्दन में जो 110 करोड़ मतदाता-गण है वे M.P/M.L.A के भाँति "बैलेट-पेपर" के माध्यम से चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट के जजगण कि नियुक्ति-निष्कासन हो/करे (B) या या या लिखित परीक्षा द्वारा सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट के जजगण कि नियुक्ति हो, (C) या या या "अधिवक्ता-आयोग" का गठन करके "अधिवक्ता आयोग" के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट के जजगण कि नियुक्ति-निष्कासन हो ऐसी माँग बहुजन हसरत पार्टी BHP सैकड़ो बार अपील-माँग-निवेदन कर चुकी है अर्थात कर चुकी थी.....*

*(v):--EVM में गड़बड़ी संभव है ऐसा फैसला देने के बावजूद 140 करोड़ जनता के विश्वास लोकतंत्र-संविधान कि धज्जियाँ उड़ाने वाले EVM को बचाने वाले संवैधानिक प्रावधान नही है ऐसे असंवैधानिक कॉलजिएम सिस्टम से हाई-कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट जैसे पवित्र न्याय-पालिका में बिना मेरिट-बिना परीक्षा के विशेष समुदाय के वंशानुगत घराने के जजगण सिर्फ कॉलजीएम व्यवस्था के तहत जज बन रहे है अर्थात देशहित-जनहित मे ऐसा कहना गलत नही होगा कि कोलेजियम व्यवस्था ही विशेष समुदाय के वंशा-नुगत घराने के लोगो को फर्जी जज बना रहा है कोलेजियम को खत्म करने के लिए लोकतंत्र-संविधान को बचाने वाले वकिल-गण कि तरक्की के लिए व जजों कि नियुक्ति व निष्कासन सीधे जनता द्वारा चुनाव से हो या ''अधिवक्ता-आयोग'' का गठन करके ''अधिवक्ता-आयोग'' के माध्यम से करवाने कि माँग बहुजन हसरत पार्टी BHP पिछले कई साल से करती चली आ रही है...*

*(vi):--EVM से मतदाता के वोट को लुटा जा रहा है इसलिए भारत के लोकतंत्र-संविधान को बचाने के लिए EVM हटाकर 'बैलेट-पेपर' से चुनाव कराने कि माँग बहुजन हसरत पार्टी BHP लगातार 28/5/19 से लेकर 28/5/23 तक करती चली आ रही है और आज फिर कर रही है सच से ऊपर सच लगता था तभी तो महाराष्ट्र के भूतपूर्व विधान सभा अध्यक्ष नाना पटोले साहब बहुजन हसरत पार्टी BHP के लेख पढ़ते थे और आज भी शायद पढ़ रहे होंगे इसलिए EVM के माध्यम से खत्म हो रहे भारत के लोकतंत्र-संविधान को बचाने के लिए तात्कालीन महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष श्री.नाना पटोले साहब ने संविधान के आर्टिकल-328 के तहत राज्य में EVM के साथ 'बैलेट-पेपर' से चुनाव कराने का कानून कैबिनेट में पास करवाकर कानून बनाने का ऐतिहासिक आदेश दिया था उसी भाँति हर राज्य सरकार व केंद्र सरकार भी लोगों को EVM के साथ बैलेट-पेपर से चुनाव कराने के लिए कानून बनावे ऐसी माँग देशहित-जनहित में बहुजन हसरत पार्टी BHP ने कि थी परन्तु ऐसा लगता है कि EVM को बचाने के लिए ही काँग्रेस ने इस आदेश के 2-दिन बाद काँग्रेस ने नाराज होकर नाना पटोले साहब को विधान सभा अध्यक्ष पद से हटाकर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बना दिया तथा तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री..उद्धव ठाकरे साहब इस आदेश के तहत 'बैलेट-पेपर' से चुनाव कराने का कानून पास न कर देवे इसलिए काँग्रेस ने ही शरद पवार को आगे करके एकनाथ शिंदे साहब के माध्यम से शिवसेना के दो फाड़ करके उद्धव ठाकरे साहब को मुख्यमंत्री पद से हटाकर EVM को बचा लिया....और देखो फिर दिनाँक 2/7/23 को इसी EVM-कोलेजियम व्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए अजीत पवार साहब ने जरूर किसी न किसी के इशारे पर उप-मुख्यमंत्री बनकर शिंदे साहब कि सरकार को कुछ समय-महीने के लिए जीवनदान दे दिये है परन्तु बहुजन हसरत पार्टी BHP से इससे क्या लेना-देना है मगर BHP को नाना पटोले साहब कि उस बात व फैसले को ऐतिहासिक महत्व देती है।*

*(vii):--अब जब सभी जरूरी कामो के लिए आधार-कार्ड कि आवश्यकता होती है तथा "जाति-प्रमाण पत्र" न होने के कारण या जाति-प्रमाण पत्र देरी से मिलने कि स्थिति देश के भविष्य छात्र-छात्राओं को स्कूल-कॉलेज के एडमिशन/वजीफा आदि मे बहुत परेशानी होती है एडमिशन/वजीफा आदि मे कोई देरी न हो इसलिए 'जाति-प्रमाण-पत्र' न मिलने के कारण उनका भविष्य उज्वल होते-होते रह जाता है इसलिए ''आधार-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-स्वास्थ्य पहचान-पत्र-पासपोर्ट-राशन-कार्ड'' आदि सभी सरकारी डोकुमेन्ट-कागजात मे ''जाति/CAST/जाति'' का उल्लेख व जिक्र होना चाहिए ऐसी माँग बहुजन हसरत पार्टी BHP करती चली आ रही है तथा 28/5/19 से लेकर 28/5/23 तक करीब लगभग 46/47 महीना कि जो अनेको माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे बहुजन हसरत पार्टी BHP करी थी/है उसमे आप सभी महानुभाव-गण द्वारा क्या-क्या कार्यवाही हुई है यह जानने के लिए दिनाँक 19/05/2023, 24/05/2023 व 28/05/2023 को लिखित तौर पर रिमाइंडर भी भेजा गया है....*

*उक्त सभी माँग के साथ-साथ दिनाँक 28/5/19 से 09/3/2022 व 28/5/23 तक पूर्व में कि गई अन्य तमाम माँग में से कुछ माँग का संक्षिप वर्णन फिर नीचे दिया जा रहा है---:*

*(क)••"कलाकार जाति पेशेवर जाति'' वाले लोगो को SC ST भाई कि तरह ''सेवा और खिदमत'' के नाम पर राजनैतिक आरक्षण दे दीजिऐ वरना जाति व्यवस्था ही ख़त्म कीजिए इस मुख्य माँग के साथ-साथ*

*(ख)••EVM बंद कराकर "बैलेट पेपर" से चुनाव कराईये* 

*(ग)••आधार कार्ड पर जाति का जिक्र हो*

*(घ)••स्वास्थ्य पहचान पत्र पर जाति का जिक्र हो*

*(ड़)••2021 कि जनगणना आदि पर "कलाकार जाति पेशेवर जाति'' व घुमंतू जाति आदि सभी लोगो के जाति का जिक्र 101% हो*

*(च)••मुस्लिम महिलाओं को 16% सच्चर समिती-रंगनाथ मिश्रा आयोग के सुविधा के अनुसार राजनैतिक आरक्षण दो*

*(छ)••गरीब सवर्ण भाईयों को भी 10% राजनैतिक आरक्षण दो*

*(ज)••सुप्रीम कोर्ट से लेकर तहसील स्तर के सभी न्यायालयों में न्यायाधीश-जज में तथा मंत्रिमंडल में भी सर्व समाज के लोगो को आरक्षण दो*

*(झ)••CM--PM के अविश्वास प्रस्ताव के तरह ही MP/MLA के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव का कानून बने* 

*(त्र)••संविधान के आर्टिकल 341 के तहत मुस्लिम क्रिश्चन आदि सभी धर्म के दलित भाई को भारत शासन अधिनियम 1935 के कानून कि भाँति आरक्षण दो* 

*(ट)••6 महीने के अंदर CM--PM जब-तक किसी एक सदन का सदस्य न बन जावे तब-तक उनके द्वारा बनाया गया सभी कानून अवैध हो अर्थात अवैध माना जाय*

*(ठ)••NRC CAA NPR जैसे कानून मे मचे कोहराम को खत्म करने कि माँग करी गई है जो पुनःह आज फिर उपरोक्ति सभी माँगो के साथ कि जा रही है आदि उसी बाबत मे---*

*1-नोट:--बहुजन हसरत पार्टी BHP Dec 2022 से जो सैकड़ो बार खुद बहुजन हसरत पार्टी BHP अपनी मान्यता रद्द करने कि अपील-माँग-निवेदन कर चुकी है जो आज फिर बहुजन हसरत पार्टी BHP अपनी मान्यता रद्द करने कि अपील करती है तथा आज पुनःह आप सभी महानुभाव-गण से फिर निवेदन करती है कि जिस तरह आप लोगो ने कश्मीर से धारा 370 व 35-A हटाये हो जिस तरह आनन-फानन मे 10% गरीब सवर्ण भाई को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये हो जिस तरह मुस्लिम समाज कि महिलाओ के उद्धार के लिऐ 3-तलाक पर कानून बनाये हो ठीक उसी तरह ''कला और पेशा'' मे बँटी वंचित हज़ारों कलाकार जाति-पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर को SC ST भाईयों के तरह ''सेवा और खिदमत'' के नाम पर राजनैतिक-आरक्षण लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा-विधान परिषद आदि मे दो वरना जाति व्यवस्था ही खत्म करो क्योंकि ये कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदायो मे पाये जाते है जिनकी जनसँख्या पूरे देश मे करीब 70% के इर्द-गिर्द है जिनका आधे से ज्यादा पूरा देश है जो सब के सब 96% OBC कि श्रेणी मे आते है जो सदियों से सर्व-समाज कि ''सेवा और खिदमत'' करते चले आ रहे है मंडल-आयोग कि रिपोर्ट मे भी 'आर्टिशियन-कास्ट' का जिक्र अनेको बार आया हुआ है और 'आर्टिशियन-कास्ट' का मतलब ''कला और पेशा'' ही होता है तथा कुछ जातियों का जिक्र 28/5/19 से लेकर 28/5/23 तक करीब लगभग 46/47 महीने से लगातार 1000/1200 बार रजिस्टर्ड पोस्ट A-D के तहत भेजकर आप लोगो के संज्ञान मे बता/ला दिया गया है परन्तु-लेकिन-मगर आज फिर नीचे पहले कि भाँति 30-32 कुछ जातियों का उल्लेख किया जा रहा है तथा साथ मे कलाकार जाति-पेशेवर जाति कि सूंची फिर संलग्न कि जा रही है।*

*1..चुड़ीहार (मनियार) चूड़ियाँ बनाता है 2..मल्लाह निषाद मछलीहार मछली पकड़ता है 3..दर्जी-कपड़ा सिलता है 4..नाऊ-दाढ़ी बनाता है 5..धुनियाँ-रजाई/गद्दा धुनता है 6..डफाली-डफ़ली यानि शादी विवाह में बैंड-बाजा बजाता है 7.. लोनियाँ-ईट बनाता है*

*8..ठठेरा-बर्तन बनाता है 9..धोबी-कपड़ा धोता है 10..मिल्कमैन (यादव)-दूध वाला कहलाता है 11..चौरसिया-पान की पैदावार करता है 12..बढ़ई-कुर्सी मेज बनाता है  13..अंसारी-कपड़ा बुनता हैई 14..कुम्हार (प्रजापति) - मिट्टी का सामान बनाता है*

*15).कहार (गौड़)डोली उठता और शादी विवाह में  पानी भरता है..16).लोहार-लोहे का औजार बनाता है..17).सुनार-सोने का आभूषण बनाता है..18).धरिकार-(बंसफोड) बाँस का सारा सामान बनाता है..19).कोईरी-(मौर्य सैनीम कुशवाहा)-सब्जी की पैदावार करता है..20).राईन(कुंजड़ा)-सब्जी बेचता है..21).नोनियाँ-नमक बनाता है*

*22..तांबेर-तांबे का बर्तन बनाता है  23..हवाईदार-पटाखे बनाता है 24... सलमानी (तुर्किया नाऊ) बाल दाढ़ी काटता है  25...रंगरेज-छपाई का काम करता है  26..गुप्ता (भड़भूजा)-चना दाना भूँजते है 27..सिद्दीकी-तेल की पेराई करता है 28..ज्योतिष-भविष्य बताने वाला 29..शेख मेहतर हलालखोर  30..पाल गड़ेरिया धनगर का भेड़-बकरे आदि पालना होता है।*

*2-नोट:--परन्तु इसके साथ-साथ ये भी बताया जा रहा है कि अदालत मे 7/7 P.I.L और SLP (C) दाखिल करके कलाकार जाति-पेशेवर जाति नाम क्यों देना पड़ा है तथा पूर्व भारत सरकार ने कुछ जातियों को इन राज्यों मे नाना-प्रकार कि श्रेणी मे क्यों रखा है इसका कारण व इसका पता बहुजन हसरत पार्टी BHP को नही है परन्तु इनका ''कला और पेशा'' देश लेबल पर एक जैसा ही है 7/7 P.I.L और SLP (C) का जिक्र/उल्लेख नीचे देखा जा सकता है* 

*[अ]....5842 कि P.I.L 6.2.17 को दरगाह शरीफ शहीद बाबा इसराईल शाह जन कल्याण सेवा संस्था के नाम से दाखिल करी गयी जो 9.2.17 DROW कर दि गयी थी फिर एक साल बाद P.I.L NO. 2961 को फरवरी माह मे वापस दरगाह के नाम से फाइल दाखिल हुई तथा माननीय जज महोदय ने बहस सुनने के बाद "दिस इज ऐ नाँट मैन्टीनेबुल" करके दिनाँक 26/2/2018 खारिज कर दिया....जिसकी अपील सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली मे दिनाँक 21/5/2018 को करी गयी है जिसका केश नम्बर 30983 है डायरी नम्बर 20166 है वह भी दिनाँक 7/12/2018 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।*

*[आ]...10499 को P.I.L 6.3.2017 को संत रविदास एंव अंम्बेडकर जन कल्याण सेवा समीति के नाम से दाखिल करी गयी जो 9.3.2017 को खारिज कर दी गयी ..जिसकी अपील माननीय सुप्रीम कोर्ट मे दिनाँक 7/12/2017 को करी गयी जिसका केश नम्बर 002258/2017 तथा डायरी नम्बर 39989/2017 है वह भी दिनाँक 19/1/2018 को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी गयी।*

*[इ]...3562 को P.I.L माह मई 2018 को मुस्लिम जन कल्याण सेवा समीति कि तरफ से दाखिल करी गयी जो दिनाँक 21/5/2018 को खारिज कर दि गयी ..जिसकी अपील माननीय सुप्रीम कोर्ट मे दिनाँक 30/7/2018 को करी गयी जिसका केश नम्बर SLP(C) 20769/2018 तथा डायरी नम्बर 27881/2018/ये है वह भी दिनाँक 13/08/2018 को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी गयी यह सब Date और डायरी नम्बर सहित है।*

*(2-A)--कलाकार जाति/पेशेवर जाति जैसा महान नया नाम माननीय अदालत मे क्यों देना पड़ा तथा कुछ जातियाँ जिनका ''कला और पेशा'' पूरे देश मे एक है जैसे निर्मल-कन्नौजिया-धोबी-प्रजापति-लुहार-विश्वकर्मा आदि जाति को किन-किन राज्य-प्रान्त-सूबे मे किस श्रेणी मे रखा गया है पूर्व काँग्रेस कि सरकार ने उन्हे ऐसे राज्यों मे किस अंदाज मे रखा है/था जो समझ के परे है कुछ जातियों का जिक्र/उदाहरण नीचे दिया जा रहा है---:*

*(i)...रजक-निर्मल-बरेठा-दिवाकर कन्नौजिया (धोबी भाई) यह UP में SC के श्रेणी में आते है तथा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में OBC के श्रेणी में आते हैं जो समझ के बाहर है इसी षड्यंत्र के तहत वर्षो से ये मनुवादी सत्ता का सुख भोग रहे है इसलिए इन सबका एक उपाय ''कलाकार जाति-पेशेवर जाति'' तथा घुमंतू/आदिवासी जाति-जनजाति का कॉलम "स्वास्थ्य पहचान पत्र" पर जाति का कालम /2021 कि जनगणना फ़ॉर्म में निर्धारित किया जाय।*

*(ii)...विश्वकर्मा (लोहार भाई) यह UP में OBC के श्रेणी में आते है तथा बिहार हिमांचल प्रदेश और दिल्ली में शायद SC के श्रेणी में आते हैं जो समझ के बाहर है इसी षड्यंत्र के तहत वर्षो से ये मनुवादी सत्ता का सुख भोग रहे है इसलिए इन सबका एक उपाय ''कलाकार जाति-पेशेवर जाति'' तथा घुमंतू/आदिवासी जाति-जनजाति का कॉलम "स्वास्थ्य पहचान पत्र" पर जाति का कालम /2021 कि जनगणना फ़ॉर्म में निर्धारित किया जाय।*

*(iii)...प्रजापति (कुम्हार भाई) यह UP में OBC के श्रेणी में आते है तथा मध्य प्रदेश में और बुंदेलखंड के कुछ 10 जिलों में SC के श्रेणी में आते हैं जो समझ के बाहर है इसी षड्यंत्र के तहत वर्षो से ये मनुवादी सत्ता का सुख भोग रहे है इसलिए इन सबका एक उपाय ''कलाकार जाति-पेशेवर जाति'' तथा घुमंतू/आदिवासी जाति-जनजाति का कॉलम "स्वास्थ्य पहचान पत्र" पर जाति का कॉलम तथा 2021 कि जनगणना फ़ॉर्म में निर्धारित किया जाय।

     *अतः बहुजन हसरत पार्टी BHP विषयां-कित माँग के साथ-साथ उक्त बिंदु नंबर 1 लगायत 3 तथा बिंदु नंबर 3 के अंतर्गत दिए हुए उप बिंदु नंबर (i) लगायत (vii) व उप-बिंदु नंबर (क) लगायत (ठ) व नोट-1 और नोट-2 मे मुकदमे का जिक्र व जातियों कि सूंची व नाम आदि वगैरह-वगैरह तथा पूर्व मे दिनाँक 28/5/2019 से 28/5/2023 तक कि गई तमाम माँगे कि थी वह आज पुनःह करती है तथा आज माननीय प्रधानमन्त्री महोदय आदि-पुरूष जिस लोकसभा से चुनाव जीतकर साँसद बने हुए है उस वाराणसी-BSB-बनारस लोकसभा क्षेत्र कि जनता-वोटर के लिए कब गरीब-रथ-ट्रेन चलाकर तोहफा देंगे बहुजन हसरत पार्टी BHP के साथ-साथ BSB-बनारस-वाराणसी लोकसभा क्षेत्र कि जनता-वोटर और न्याय-संगति को भी इस बात का और इस दिन का बे-सब्री से इन्तजार है जिसे माननीय प्रधानमन्त्री महोदय आदि-पुरूष के साथ-साथ आप सभी महानुभाव-गण इसे तत्काल पूरा करेंगे तथा BSB-बनारस-वाराणसी जहाँ से मोदी साहब जी चुनाव जीतकर साँसद बनकर प्रधानमन्त्री कि कुर्सी पर बैठे है  उनका (मोदी जी) का मान-सम्मान आप सभी लोग अवश्य बढ़ायेंगे आधार-कार्ड-इलेक्शन-कार्ड-स्वास्थ्य पहचान-पत्र-पासपोर्ट-राशन-कार्ड आदि सभी सरकारी डोकुमेन्ट-कागजात मे जाति का उल्लेख-जिक्र अति-शीघ्र फौरन-पल मे किया जाय अफसोस देशहित-जनहित मे बहुत दुःख के लिखना पड़ रहा है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP अभी तक न आडिट वगैरह ही जमा कर पायी है और नाहिं पार्टी सम्बन्धित कोई फाइल-रजिस्टर्ड कम्पलीट कर पायी है और नाहि अभी तक पार्टी का कोई चुनाव व फीस जमा कर पायी है बैंक आफ बड़ौदा में जो खाता खोला गया था उसी पर सब आज तक स्थगित है जिसके लिए हम सभी पदाधिकारी-गण क्षमा प्रार्थी है क्षमा चाहते है क्योंकि इस काँग्रेसी EVM देवता यंत्र के रहते हुए बहुजन हसरत पार्टी BHP सहित क्या अन्य सभी नये-नये छोटे-छोटे दलों को न कोई चंदा देता है और नाहिं कोई पार्टी से जुड़ता है जिसका जिक्र बहुजन हसरत पार्टी BHP शुरू से करती चली आ रही है ऐसी परिस्थित मे बहुजन हसरत पार्टी BHP अपना रजिस्ट्रेशन करावाकर मानो बहुत बड़ी गलती/अपराध कर दी है जिस गलती/अपराध को देशहित-जनहित मे आप सभी को कानूनन क्षमा करने कि गुहार कर रही है और माह Dec 2022 से जो सैकड़ो बार खुद बहुजन हसरत पार्टी BHP अपनी मान्यता रद्द करने कि अपील-माँग-निवेदन कर चुकी है जो आज फिर बहुजन हसरत पार्टी BHP अपनी मान्यता रद्द करने कि अपील करती है तथा आज पुनःह आप सभी महानुभाव-गण से फिर निवेदन करती है कि जिस तरह आप लोगो ने कश्मीर से धारा 370 व 35-A हटाये हो जिस तरह आनन-फानन मे 10% गरीब सवर्ण भाई को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये हो जिस तरह मुस्लिम समाज कि महिलाओं के उद्धार के लिऐ 3-तलाक पर कानून बनाये हो ठीक उसी तरह ''कला और पेशा'' मे बँटी वंचित हज़ारों कलाकार जाति-पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर को SC ST भाईयों के तरह ''सेवा और खिदमत'' के नाम पर राजनैतिक-आरक्षण लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा-विधान परिषद आदि मे दो वरना जाति व्यवस्था ही खत्म करो क्योंकि ये कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदायो मे पाये जाते है जिनकी जनसँख्या पूरे देश मे करीब 70% के इर्द-गिर्द है जिनका आधे से ज्यादा पूरा देश है जो सदियों से सर्व-समाज कि ''सेवा और खिदमत'' करते चले आ रहे है मंडल-आयोग कि रिपोर्ट मे भी ''आर्टिशियन-कास्ट'' का जिक्र अनेको बार आया हुआ है ''आर्टिशियन कास्ट'' का मतलब ''कला और पेशा'' ही होता है अफसोस काश-काश-काश आज देश कि प्रधानमन्त्री BSP कि मुखिया भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी रही होती तो बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 28/5/19 से लेकर 28/5/23 तक जो OBC जनगणना के साथ-साथ अन्य बहुत सारी माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे 46/47 महीने से करती चली आ रही है वह सभी माँग-अपील-निवेदन बहन मायावती जी पलक झलकते ही पूरा कर दी होती मगर काँग्रेसी EVM देवता यंत्र आजीवन भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री नही बनने देगा और कोलेजियम व्यवस्था से आये हुए विशेष समुदाय के वंशा-नुगत घराने के जजगण आजीवन कभी भी इस काँग्रेसी EVM देवता यंत्र को बंद करके बैलेट-पेपर से चुनाव कराने का आदेश नही दे सकते है तथा-तथा-तथा विषय के साथ-साथ सभी नाना-प्रकार कि भाँति-भाँति किस्म के बिन्दु मे जो माँग-अपील-निवेदन हुई है यदि माँग-अपील-निवेदन करने और लिखने में कोई अपराध व गलती हो गई हो तो देशहित-जनहित मे माफ कीजिए।*

*बहुजन हसरत पार्टी BHP*

*संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष-अपील-कर्ता*  

*(शूद्रवंशी-भूमिपुत्र-भीमवादी-मुस्लिम मुहम्मद मैराज शेख)*

*14/7/23 --- 9819316944*




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जो बाबा-साहेब को P.M नही बनने दिये वो क्या बहन जी को बनने देंगे ?

*👉--इसका जवाब पंडित नेहरू व राम मनोहर लोहिया व मौलाना अबुल कलाम आजाद व गाँधी जी व जिन्ना हरामी व 3743 OBC को बेवकूफ बनाने वाले बल्लभ भाई पटेल के पास है वही लोग बता सकते थे परन्तु---?*  *👉--बाबा-साहेब के ऐकला आदर्शवादी चेला भीमवादी दलित बब्बर शेर मान्यवर काँशीराम साहब प्रधानमंत्री नही बन सके* *👉--इसका खुलासा (स्व०)-मुल्ला-मुलायम सिंह यादव साहब व लालू प्रसाद यादव साहब व 16-टुकड़ो मे बिखरे पूर्व जनता-दल के सभी नेतागण ही बता सकते है* *👉--चौधरी देवीलाल साहब प्रधानमंत्री नही बन सके और V.P सिंह साहब कैसे प्रधानमंत्री बन गये इसका जवाब काँग्रेस व BJP के पास है---परन्तु काँग्रेस-BJP को ठोकर मारकर BSP के जन्मदाता मान्यवर काँशीराम साहब के बल पर जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री V.P सिंह साहब ने मंडल आयोग लागू किया तो मनुवादी लोग मानो चट्ठी मे पेशाब हो गया उसी समय से वी॰~पी॰सिंह साहब देश के असली रहनुमा-मसीहा-रहबर बन गये अर्थात भीमवादी क्षत्रिय बन गये ऐसा कथन बहुजन हसरत पार्टी BHP का देशहित-जनहित में है*  *👉--यदि भीमवादी क्षत्रिय तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय V.P सिंह साहब मंडल-आयोग लागू नही किये होत

भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, और गरीब सभी दुखी हैं| पिछडों, दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है- अताउररहमान

Report By Anita Devi  बहेड़ी समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिला सचिव अंशु गंगवार  के नेतृत्व में ग्राम भोपतपुर अड्डे पर  खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ|  जिसमें मुख्य अतिथि रहे सपा प्रदेश महासचिव व विधायक अताउरहमान  (पूर्व मंत्री) ने नवनिर्वाचित जिला सचिव का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत  करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, और गरीब सभी दुखी हैं| पिछडों, दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है| सभी लोग संबिधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आदरणीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें और श्री रहमान जी  खिचड़ी भोज में शामिल हुए|    इस मौके पर जिला छात्र सभा अध्यक्ष  मुकेश यादव, विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मस्वरूप सागर, मुशर्रफ अंसारी, शांतिपाल गंगवार, बूंदन अंसारी,प्रबन्धक देवकी नंदन गंगवार, रघुवीर,डॉ लालता प्रसाद, किशन गंगवार, इरशाद अंसारी, इरफान खां, बब्बन खां, दानिश खां, संजीव, परवेज गंगवार,तुलाराम गंगवार,आदि लोग मौजूद रहे

*NDA-बनाम-INDIA का उदय EVM-कोलेजियम को जीवनदान देने के लिए हुआ है*

*क्या NDA-बनाम-INDIA कि आड़ मे EVM-कोलेजियम फिर बच गया* * (1)-क्या UPA-काँग्रेस/अब नया नाम INDIA रखा गया है जो NDA काँग्रेस कि पैदा कि हुई B-टीम BJP है पंडित-पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के अंदरूनी साँठ-गाँठ वाले आतंक को कैसे नष्ट किया जाय इसका जवाब यदि किसी को चाहिए तो देशहित-जनहित मे इस लेख को दिल से सैल्यूट करते हुए अंत तक पढ़े और पढ़ते हुए आपको खुद एक ऐसा रास्ता दिखेगा जिस रास्ते पर कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगों को भरपूर सफलता दिखाई देगी तथा बुद्ध के शूद्र जो आज के Muslim Sc St Obc वंचित हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे समझ मे आयेगा कि NDA-UPA का नया अध्याय NDA-बनाम-INDIA का उदय क्या EVM-कोलेजियम को जीवनदान देने के लिए हुआ है* *(2)-NDA-बनाम-INDIA का ड्रामा फैलाकर हे काँग्रेस-BJP दोनो पक्ष-विपक्ष कि भूमिका निभाने वाली पंडित-पुजारी कि पार्टीयों इस EVM-कोलेजियम को मत बचाओ हा-हा-हा-पूर्व जनता-दल के सभी 16-टुकड़ो में बिखरे नेतागण काँग्रेस को लेकर जो विपक्ष कि मीटिंग BJP-जटाधारी-फेकूचन्द मोदी के सत्ता के खिलाफ कर रहे है ये सब ढोंग और बकवास है क्यों