सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कानून के साथ लिंग संवेदीकरण महिलाओं के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

-----------------------------------------------
(लैंगिक भेदभाव का मूल कारण भारतीय समाज में प्रचलित पितृसत्तात्मक मन है. हालांकि अब ये शहरीकरण और शिक्षा के साथ बदल रहा है, फिर भी एक के लिए लंबा रास्ता तय करना है. सामाजिक कंडीशनिंग और कठोर लिंग निर्माणों की घटनाओं के कारण असमान संतुलन बना हुआ है)

----प्रियंका सौरभ 
रिसर्च स्कॉलर इन पोलिटिकल साइंस,
कवयित्री, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार,
लैंगिक असमानता हमारे समाज में एक दीर्घकालिक समस्या है आज भी महिलाओं के साथ कई तरह से भेदभाव किया जाता है. भारत के सामाजिक संदर्भ में कानूनी रूप से महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है मगर लैंगिक मुद्दों पर समाज को संवेदनशील बनाने की बहुत आवश्यकता है ताकि कोई समस्या न हो. महिलाओं को हिंसा, उत्पीड़न और भेदभाव से मुक्त होने का अधिकार है. असुरक्षित वातावरण की बाधाओं को दूर करने से महिलाओं को व्यक्तियों और कार्य,समुदायों और अर्थव्यवस्थाओं के योगदानकर्ताओं के रूप में अपनी क्षमता को पूरा करने में मदद मिल सकती है.  

यह सुनिश्चित करने के लिए लिंग संवेदनशीलता एक लंबा रास्ता तय कर सकती है. लिंग संवेदीकरण व्यवहार का संशोधन है ताकि लैंगिक समानता बनाने के लिए अधिक जागरूकता और सहानुभूति हो. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे का सुझाव है कि 15-49 आयु वर्ग में भारत में 30 प्रतिशत महिलाओं ने 15 वर्ष की आयु से शारीरिक हिंसा का अनुभव किया है. रिपोर्ट में आगे खुलासा हुआ है कि लगभग 31 प्रतिशत विवाहित महिलाओं ने अपने पति द्वारा शारीरिक, यौन या भावनात्मक हिंसा का अनुभव किया है.

महिलाओं के साथ न केवल गर्भ और बचपन में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में भेदभाव किया जाता है. महिलाओं को अपने जीवन में दिन-प्रतिदिन आने वाली चुनौतियों और सीमाओं का सामना करने के लिए मजबूर करना पड़ता है एक बेहतर और सम्मानजनक जीवन जीने के लिए व्यक्तिगत विकास और स्वतंत्रता की उनकी क्षमता और लैंगिक समानता सुनिश्चित करना एक समावेशी और सुरक्षित समाज की दिशा में पहला कदम है. लिंग संवेदीकरण हमारे पुरुष होने के बारे में कई धारणाओं को दूर करने में मदद करेगा. लैंगिक अपराधों को समाप्त करने के लिए लैंगिक संवेदीकरण और व्यापक सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता है

लैंगिक भेदभाव का मूल कारण भारतीय समाज में प्रचलित पितृसत्तात्मक मन है. हालांकि अब ये शहरीकरण और शिक्षा के साथ बदल रहा है, फिर भी एक के लिए लंबा रास्ता तय करना है. सामाजिक कंडीशनिंग और कठोर लिंग निर्माणों की घटनाओं के कारण असमान संतुलन बना हुआ है. अगर बच्चे की शिक्षा कम है, तो वे हिंसा की संभावना को कम करते हैं लिंग संवेदीकरण एक विशेष लिंग की संवेदनशील जरूरतों को समझने के लिए एक बुनियादी आवश्यकता है. यह हमारे व्यक्तिगत दृष्टिकोण और विश्वासों की जांच करने और ’वास्तविकताओं’ पर सवाल उठाने में मदद करता है.

डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार हिंसा का अनुभव करने वाली 40 प्रतिशत से कम महिलाएं किसी भी प्रकार की मदद लेती हैं. जो महिलाएं मदद मांगती हैं, वे परिवार और दोस्तों के पास जाती हैं और बहुत कम औपचारिक संस्थानों और तंत्रों को देखती हैं, जैसे पुलिस और स्वास्थ्य सेवाएं. हिंसा का अनुभव करने के लिए मदद मांगने वाली उन महिलाओं में से 10 प्रतिशत से भी कम लोगों ने पुलिस से अपील की. "नवीनतम" डेटा जो इंगित करता है कि बलात्कार के 86% मामलों में पुलिस फाइल चार्जशीट करती है लेकिन ट्रायल कोर्ट केवल 32% की कम सजा दर के साथ लंबित बलात्कार के मामलों में से केवल 13% का निपटान करने में सक्षम हैं. बाल बलात्कार के मामलों में, सजा की दर 34.2% और पेंडेंसी 82.1% है.

आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हुए, जबकि मध्य प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा बलात्कार के मामले दर्ज हुए. लिंग असमानता महिलाओं के खिलाफ हिंसा के गहरे मूल कारणों में से एक है जो महिलाओं को हिंसा के कई रूपों के जोखिम में डालती है. किसी भी रूप में हिंसा न केवल महिलाओं के शारीरिक, मानसिक यौन और प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि उनके आत्मसम्मान, काम करने की क्षमता और प्रजनन क्षमता के बारे में निर्णय लेने पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है. हिंसा सूक्ष्म और वृहद स्तर पर विकास और नियोजन कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी को बाधित करती है.
असंवेदनशील, अक्षम, भ्रष्ट और अस्वीकार्य न्यायिक प्रणाली और कानून प्रवर्तन मशीनरी अपराधों के विभिन्न रूपों के खिलाफ संघर्ष करने में विफल रहती है.
वर्तमान में  स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को शारीरिक और शारीरिक गतिविधियों के बारे में गलतफहमी से छुटकारा पाने के लिए संवेदनशीलता प्रदान करना अनिवार्य हो गया है. लिंग संवेदीकरण एक आंदोलन है जिसके माध्यम से रूढ़िवादी और पारंपरिक सोच वाले लोग, निर्णय लेने में महिलाओं और पुरुषों की समान भागीदारी को सुनिश्चित करने में सक्षम होना चाहिए; समान रूप से सुविधा प्रदान करने के लिए; संसाधनों पर समान रूप से पहुंच और नियंत्रण; विकास के समान लाभ प्राप्त करने के लिए; रोजगार में समान अवसर प्राप्त करने के लिए; आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र और भी अपने जीवन और आजीविका के अन्य सभी पहलुओं में समान सम्मान प्राप्त कर सकते हैं ताकि दोनों लिंग बिना किसी बाधा के अपने मानव अधिकारों का आनंद ले सकें.

शिक्षा की मदद से, शिक्षण संस्थानों में लैंगिक संवेदनशीलता बच्चों, अभिभावकों और समुदाय के अन्य सदस्यों के बीच भविष्य में उनकी भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा कर सकती है, जैसा कि समाज में पुरुष और महिलाएं करते हैं. इसके अलावा, यह शिक्षा की शक्ति है जो बड़े पैमाने पर समाज में एक महान सामाजिक परिवर्तन कर सकती है. जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा समाज कठोर है, इसलिए लोगों के दिमाग में बदलाव लाना मुश्किल है. इसलिए, महिलाओं को संवेदीकरण प्रक्रिया की प्रशंसा करने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को और अधिक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करनी चाहिए.

समाज महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लिंग-संवेदनशील बच्चों को जन्म देने से एक सुरक्षित समाज का निर्माण होगा. निर्भया की घटना के बाद, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने बलात्कार और हिंसा के खिलाफ कहा था भारत में महिलाओं को एक "राष्ट्रीय समस्या" है, जिसे "राष्ट्रीय समाधान" की आवश्यकता होगी.बेहतर पुलिसिंग, फास्ट-ट्रैक कोर्ट, त्वरित सजा समय की जरूरत है क्योंकि प्रत्येक एक के रूप में सेवा कर सकता है. सार्वजनिक स्थानों को सभी के लिए सुरक्षित बनाया जाना चाहिए.लड़कों और लड़कियों को स्वतंत्रता के माहौल और आपसी सम्मान की संस्कृति में उठाया जाना चाहिए. आत्मसम्मान, निजता का अधिकार और लिंग संवेदनशीलता ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें भीतर एकीकृत किया जाना है. 

समानता के सामाजिक मूल्यों पर युवाओं को शिक्षित करने के लिए स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में परिवर्तन और महिलाओं की स्वायत्तता के लिए सम्मान की आवश्यकता है.
पुरुष बच्चे की उचित परवरिश में माता-पिता की जिम्मेदारी है. लड़कों और लड़कियों को स्वतंत्रता के माहौल और आपसी सम्मान की संस्कृति में उठाया जाना चाहिए. विवाह, तलाक और हिरासत कानूनों, विरासत कानूनों और परिसंपत्तियों के स्वामित्व में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करके लिंग समानता को बढ़ावा देने वाली नीतियों को लागू करना और लागू करना और लागू करना महत्वपूर्ण है. फोकस इस बात पर होना चाहिए कि क्या किया जा सकता है, वर्तमान में क्या कमी है, और परिणामों को मापने के लिए निरंतर प्रयास अन्यथा यह आक्रोश भी सार्थक बदलाव के बिना गुजर जाएगा.

केंद्रीय, राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर महिलाओं के खिलाफ अपराध पर एक व्यापक और व्यवस्थित अनुसंधान और विश्लेषण की आवश्यकता है. कुल मिलाकर महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को पहले से ज्यादा सोचा-समझा जाना चाहिए.
---प्रियंका सौरभ&

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...