सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

act of God










' एक्ट ऑफ गॉड !'

                        अब जाके आया मेरे- बेचैन दिल को करार ! बड़े दिनों बाद  "एक्ट ऑफ गॉड" समझ में आया है ! अभी तक गॉड ही समझ में नहीं आया था एक्ट कहां समझ में आता ! गलती मेरी है , आपदा के कई अवसर पर गॉड ने मेरा दरवाजा़  खटखटाया था ,- तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर ले रे झोली '! मै ये सोच कर घर से बाहर नहीं निकला कि कहीं चौधरी उधारी वसूलने ना आया हो। एक्ट ऑफ गॉड को एक्ट ऑफ चौधरी समझने के फेर में आत्मनिर्भर होने से रह गया! गलती मेरी भी नहीं, आजकल लोग अपने गुनाहों का  ' अंडा' गॉड के घोसले में रखने लगे हैं !
       अब थोड़ा थोड़ा  एक्ट ऑफ गॉड समझ में आया ! पहले जब आबादी और पोल्यूशन कम था तो  ' गॉड' और 'एक्ट ऑफ गॉड' दोनों पृथ्वी पर नज़र आते थे ! अब एक्ट  तो रतौंधी के बावजूद नज़र आता है, मगर गॉड कोरोना  की तरह  अन्तर्ध्यान बना हुआ है। वो ऊपर स्वर्ग में बैठे  भू लोक के लोगों को पाताल लोक के कीड़ों की तरह रेंगते देख कर चिंतित होते रहते हैं! पास खड़े सुर, मुनि, किन्नर,निशाच, देव आदि चारण गीत गाते रहते
हैं,  " दुख भरे दिन बीते रे भैया- सतयुग आयो रे !"
     अगस्त की दुपहरी में सावन नदारद था, पर एक्ट ऑफ गॉड देख कर जनता गांधारी बनी नाच रही थी! ईमानदार देवता गॉड को वास्तु स्थिति से आगाह कर रहे थे ,- सर ! पृथ्वीलोक पर हाहाकार मचा है, पेट में आग जल रही है, और चूल्हे ठंडे होते जा रहे हैं!"
     गॉड के बोलने से पहले ही एक मुंहलगा चारण बोल
पड़ा,- ' पेट की आग को चूल्हे में डालो ! आग को पेट में नहीं , चूल्हे में जलना चाहिए ! आग के लिए चुल्हा सही जगह है ।"
      गॉड ने प्रशंसनीय नज़रों से चारण को देखा !
                 कल्, मेरे कोलोनी में भैंस का तबेला चलाने वाले चौधरी ने मुझसे पूछा, - ' उरे कू सुन भारती ! एक्ट ऑफ गॉड के बारे में तमें कछु पतो सै ?"
        ' बहुत लंबी लिस्ट है, जो भी दुनियां में हो रहा है , सब एक्ट ऑफ गॉड में शामिल है"!
       " मन्नें  के बेरा ! साफ साफ बता !'
"जैसे बाढ़ सूखा भूकंप कोरोना आदि,,,, सब एक्ट ऑफ गॉड की सूची में है! जैसे मेरे ऊपर आठ महीने से दूध की उधारी चढ़ी है,और मै लगातार गिरती जीडीपी के कारण तुम्हें पेमेंट नहीं दे नहीं पा रहा हूं तो उसके लिए मैं नहीं, एक्ट ऑफ गॉड ज़िम्मेदार है"!
    " मै गॉड के धोरे क्यूं जाऊं ! मैं थारी बाइक बेक द्यूं ! इब तो मोय एक्ट ऑफ गॉड के मामले में कछु काडा लग रहो ! दूध  कौ मामलो एक्ट ऑफ गॉड की बजाय मोय
 एक्ट ऑफ गुरु घंटाल लाग्गे सै "!
 
     कैसा पागल आदमी है!  "एक्ट ऑफ गॉड" को एक्ट ऑफ  ' गुरु घंटाल' बता रहा है !! 

मेहमान - लेखक सुल्तान भारती

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...