सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मिलावट के लिए खेद है!"


मिलावट के लिए खेद है!"

       आप सोच रहे होंगे, ' कितना हयादार आदमी है जो मिलावट करने के बाद शर्मिन्दा हो रहा है ! इस कोरोना कलियुग में अवतार लेकर भी बेईमानी से संक्रमित नहीं होना चाहता ! मंहगाई और बेकारी छेड़खानी पर उतारू हैं लेकिन ये - इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के,- पढ़ कर आया होगा ! भुखमरी से पहले मानेगा नहीं! आप सोच रहे होंगे कि शायद इसे इतिहास में दर्ज होने की बड़ी जल्दी है। कौन है ये !
          परेशान होने की जरूरत नहीं, ये हमारा राशन वाला है, जो मेरे टोकने के बाद शर्मिन्दा होने की नाकाम कोशिश करते हुए कह रहा था, ' मिलावट के लिए खेद है।' दरअसल इस बार के सरकारी राशन की दुकान से जो गेहूं लिया, उसमें गेहूं और कंकर की मिलावट का प्रतिशत 60- 40 का था । उसके बाद देश हित में हम दोनों के बीच कुछ इस तरह का वार्तालाप चला , " इस गेहूं को कोई कैसे खा सकता है ?"
     " ऐसे मत खाया करें भारती जी, ऐसे तो गधे के भी दांत टूट जायेंगे ! गेहूं को पिसाना पड़ता है ! मुझे पिछले साल ही आपको बता देना था "!
     " चुप रहो ! मेरा मतलब मिलावट से था !! इतना कंकर पत्थर ! पेट में सड़क बनानी है क्या?"
          " हां, इस बार ऊपर से कुछ गलती हुई है "!
   '" ऊपर से! तो क्या ये मिलावट ईश्वर कर रहा है?'
 " मैंने देखा तो नहीं, लेकिन उसकी मर्ज़ी के बगैर  गेहूं के बोरे में कंकर कैसे घुस सकता है "! 
   " यानि  मिलावट का काम तुम्हारा नहीं है ?" 
' मै कौन होता हूं ऐसा करने वाला! पर जो भी हो रहा है, वो जनहित और देशहित में ही हो रहा है"!
   इतना बड़ा ज्ञान संभालना मुश्किल था, मैंने बड़ी मुश्किल से अपने आप को गिरने से संभाला ," गेहूं की मिलावट से होने वाला जनहित और देशहित  मुझे क्यों नहीं नजर आ रहा !"
    " बताता हूं, आबादी बढ़ रही है, खेत सिमट रहे हैं, किसान कर्ज़ लेकर खुदकुशी कर रहे हैं! खेत सिमटेगे  तो उसका असर गेहूं की पैदावार पर होगा ! कब तक गेहूं इस आबादी को अकेले रोकेगा ! हमने गेहूं का साथ देने के लिए गेहूं के साथ साथ कंकर उतार दिया "!
   " उससे तो आंतें ख़राब होंगी!"
 " शुरू में होंगी, बट, धीरे धीरे आंते कंकर पत्थर पचाने में आत्मनिर्भर हो जाएंगी ! जिस दिन ऐसा हुआ, खाद्य संकट खत्म ! सोचो, हमे देखकर पहाड़ भी कांपने लगेगा। चीन जैसे बदमाश देश ने हमे फर्जी चावल, नकली मुर्गी का अंडा और ना जाने क्या क्या हजम कराया है ! लानत भेजो विदेशी प्रोडक्ट पर ! लोकल के लिए वोकल होना सीखो ! शपथ लो, कि अगले महीने आप फिफ्टी फिफ्टी वाला गेहूं घर लेे जाएंगे "

               तब से मैं गेहूं की बोरी के सामने अगरबत्ती लिए  बैठा हूं !       
 मेहमान लेखक- सुल्तान भारती

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...