सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चलो इश्क लड़ाएं!


मेरी मानसिक स्थिति पर शंका न करें ! मैं भी जानता हूं कि लड़ाई झगडे में कुछ नहीं रखा है ! मैं तो ये  भी जानता हूं कि इश्क कोई तीतर, बटेर या मुर्गा भी नहीं है कि जिसे लड़ाया जा सके ! वैसे मैं नेता भी नहीं हूं जो इश्क को लड़ाई झगडे में खींचू ! इश्क को कैसे लड़ाया जाता है, मुझे तो अभी ठीक ठीक पता भी नहीं है! राहत इंदौरी कहते थे कि ७० साल के बाद आदमी इश्क  के लायक होता है! ( क्योंकि इस उम्र में इश्क के अलावाऔर कुछ होता भी नहीं !)

   तो,,, मै १२ साल पहले क्या करूं?
     मेरा दुर्भाग्य देखिए, मै फर्स्ट फ्लोर पर रहता हूं, मुझसे नीचे ग्राउंड फ्लोर पे एक युवा कवि आया है! कवि की बीवी गांव गई है , और युवा कवि ने तीन दिन से नींद उड़ा रखी है! कोरोना काल में मंच मुक्त चल रहा कवि रात में घातक हो जाता है ! कल दिन भर अलाप लगाता रहा,  " चलो इश्क लड़ाएं ! चलो इश्क लड़ाएं,,,"! मुहल्ले वालों के कान खड़े हो गए ! युवा पत्नियों वाले  पति सावधान हो गए ! दो दिन शान्त रहने के बाद आज रात ठीक बारह बजे एक नए गीत के साथ कवि ने मेरी नींद उड़ा दी " अनामिका तू भी तरसे,,,,!"
      मै घबरा गया , क्या कवि अपनी नव विवाहित पत्नी को श्राप दे रहा हैै! विरह ने उसके दिमाग पर घातक असर डाला था! पहले तो मै खुश हुआ कि चलो अब कवि की रचना में इन्कलाब पैदा होगा, फिर उसके स्वर की तीव्रता में मुझे विरह में बारूद की गन्ध मिलने लगी। कवि अपनी प्रियतमा पर आरोप लगा रहा था," तुझे बिन जाने बिन पहचाने मैंने हृदय से लगाया,,,!"                  रात के चार बज चुके हैं, कवि विद्रोह रस में डूबा हुआ गा रहा है " जल गया जल गया मेरे दिल का जहां"!  मुझे लगा कि कवि गैस लाइटर लेकर सिलेण्डर पर बैठ चुका है। मै घबरा कर  पसीना पोछ रहा हूं और नीचे कवि पड़ोसियों पर निशाना साध रहा है, " सांस लेता हूं जब मुंह से निकले धुआं"! मै घबरा कर सोचने लगा , कहीं गुस्से में आकर कवि कपड़ा उतार कर चूल्हे पर तो नहीं बैठ गया !

       लोग तो यही कहेंगे , इसमें दिल का क्या कसूर !! 

 मेहमान  - लेखक सुल्तान भारती 
       

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...