सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आजादी के मतवाले ( 52) 1857 का स्वतंत्रता संग्राम


 आजादी के मतवाले  (52)

सन1857 

दीवाने उठे दारो- रसन को चूमा

 परवाने उड़े शमे वतन को चूमा

 क्या शोके़ं शहादत था कि जानँबाजों ने

 सर रख के हथेली पे कफन को चूमा 


संसार के सभी क्रांतिकारी  आंदोलनों की शुरुआत किसी खास हादसे घटना से नहीं होती ।आमतौर पर होता यह है कि छुपे हुए तल के नीचे विस्फोटक पदार्थ जमा होता रहता है और फिर किसी मामूली सी चिंगारी से भड़क उठता है। फ्रांस और अमरीका में क्रांतिकारी आंदोलन शुरू -शुरू में ऐसी ही मामूली घटनाओं से हुआ। लेकिन थोड़े समय में बेचैन और दबे हुए तत्व छलक कर ऊपर आ गए और वह फिर सारे वातावरण में छा गए। यही रूप 1857 की क्रांति में देखने को मिलता है ।कारतूसो का तो सिर्फ एक बहाना था जिसने 100 साल की बेचैनी को उभार दिया और अंग्रेजों के खिलाफ लोगों की भावना में कोलोहल पैदा हो गया। अंग्रेजों और अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध एक लंबे समय से लोगों के दिलों में घृणा पैदा हो गई थी ।भारतीय सिपाहियों ने आगे बढ़कर अंग्रेजों से बदला लेने के लिए 1857 के आंदोलन में भाग लिया। वह खुद अंग्रेजों की नाइंसाफी के बर्ताव से तंग आ चुके थे।

 सर जॉर्ज बारलोन सिपाहियों के तिलक लगाने, दाढ़ी रखने और पगड़ी बांधने पर बहुत ज्यादा नाराज होते थे। भारतीय फौजियों से जो वादे किए जाते उनको कभी भी पूरा नहीं किया जाता था।   जिसकी वजह से उनमें घृणा  पैदा हो चुकी थी ।भारतीय सिपाहियों और अंग्रेजी सिपाहियों के वेतन में भारी अंतर था ।इन सिपाहियों को चंद आने  से ज्यादा नहीं मिलते थे। और इससे भी बढ़कर यह बात थी कि अंग्रेजों ने हिंदुस्तान में अपने धर्म ईसाइयत के प्रचार का काम भी शुरू कर दिया था । इसके अतिरिक्त अंग्रेज सरकार देशी रियासतों, रजवाड़ों को अपनी सरकार में सम्मिलित करने के लिए बेईमानी, धोखाधड़ी और जोर-जबर्दस्ती का हथकंडा प्रयोग करने लगी थी ।जिसके कारण हजारों व्यक्ति जिनका लगाव रजवाड़ों से था ,निस्सहाय हो गए ।विशेष कर अवध की सरकार को जब अंग्रेजों ने अपनी सरकार में मिलाया तो लोगों की नफरत चरम सीमा पर पहुंच गई ।सर सैयद अहमद खान लिखते हैं विदेशी चीजों की खपत के कारण भारत के कल कारखानों में काम करने वाले लोगों का रोजगार समाप्त होने लगा । भारत के सुनार और दियासलाई बनाने वालों को कोई नहीं पूछता था। बुनकरों का तो तार धागा बिल्कुल टूट चुका था ।आर्थिक बदहाली के कारण हिंदू मुसलमान मजदूर ,किसान, सिपाही जागीरदार और शाही खानदान के लोगों की दयनीय स्थिति थी । इन सब कठिनाइयों के कारण इंकलाब का वातावरण बिल्कुल तैयार था ।ऐसे समय में नएकारतूसो  के प्रयोग का आदेश सिपाहियों को दिया गया।   इन कारतूसो पर चिकनाई के लिए गाय और सुअर की चर्बी लगी होती थी और इनको दांतो से दबाकर खींचना और भरना पड़ता था। इसने हिंदुस्तानी सिपाहियों को उत्तेजित कर दिया और उन्होंने यह सब समझ लिया कि यह एक तरह से हिंदू मुस्लिम धर्म पर अंग्रेजों द्वारा हमला कर दिया गया है । इससे उनके जज्बात को ठेस पहुंची।

 1 मई को मेरठ में सिपाहियों ने इन कारतूसो के प्रयोग से इंकार कर दिया ।  10 मई को मेरठ छावनी में विद्रोह हो गया । अंग्रेजों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो वह क्रोध से पागल हो गए । इन 90 सिपाहियों में से 85 सिपाहियों को जिसमें हिंदू मुसलमान दोनों थे। को नंगे पाव तेज धूप में परेड कराई गई और 10 - 10 साल की कड़ी सजा दी गई ।दूसरे दिन कुछ और सिपाहियों ने विद्रोह कर दिया । उन्होंने यूरोपियन अफसरों को मारकर अपने साथियों को छुड़ा लिया और दूसरे दिन दिल्ली की ओर चल पड़े । 

10 मई की रात को कर्नल फिरोज को मेरठ में विद्रोह का पता चला दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे मेरठ के विद्रोही सिपाही यमुना का पुल पार करके दरियागंज पहुंच गए यह क्षेत्र संपन्न लोगों का था या जो भी अंग्रेजों की सहायता के लिए आया उनके घरों को लूट लिया गया। कर्नल फिरोज और डग्लस विद्रोहियों के हाथों मारे गए। 11 मई को बैरक नंबर 38 और 74 के फौजी दस्तों ने विद्रोह कर दिया । दफ्तरों को आग लगा दी जेल के दरवाजे खोलकर अपने बंदियों को आजाद करा लिया। बहादुर शाह जफर 1837 में दिल्ली के तख्त पर बैठे उनकी आयु 82 वर्ष से अधिक हो गई थी। देश की बिगड़ती दशा महल के कामकाज और बुढ़ापे ने उन्हें और कमजोर कर दिया था । जब मेरठ और दिल्ली के विद्रोहियों ने बहादुर शाह जफर को दिल्ली की गद्दी और राजपाट संभालने को कहा तो बादशाह ने उत्तर दिया मैं बूढ़ा और कमजोर आदमी हूं मेरा जीवन किले की चारदीवारी तक ही सीमित है । मुझे अपने हाल पर रहने दो। परंतु सिपाहियों ने उनकी एक न मानी और बादशाह को राजपाट संभालने पर मजबूर कर दिया । मेट्काफ को जब यह मालूम हुआ तो उसने यह कोशिश की कि यमुना के पुल को उड़ा दिया जाए ।इसलिए कि तोपों का वहां ले जाना कठिन था विद्रोही सिपाही मैगजीन और हथियारों के भंडारों पर कब्जा करना चाहते थे। अंग्रेजों ने इस मैगजीन को स्वयं आग लगा दी। इस घटना में पांच अंग्रेज और कुछ भारतीय सिपाही हताहत हुए।

 12 मई को बादशाह ने जुलूस चांदनी चौक में निकाला गया। बादशाह ने दुकानदारों से कहा कि वह अपनी दुकान खोलें। 13 मई को 50 अंग्रेज  सिपाही पकड़े गए और उन्हें गोली से उड़ा दिया गया। 24 मई को अंग्रेजों ने मेरठ से ताजा फौज मंगाई।   हिंडन नदी पर विद्रोहियों और अंग्रेजो के बीच घमासान युद्ध हुआ यहां विद्रोहियों की कमान बहादुर शाह जफर के पोते मिर्जा मुगल कर रहे थे ।दूसरा मोर्चा गाजियाबाद में हुआ ।इस बीच ब्रिटिश फौज ने नदी को पार कर लिया और विद्रोहियों को पीछे धकेल दिया ।यह अंग्रेजों की प्रथम सफलता थी। अगले


 प्रस्तुति एस ए बेताब संपादक (बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*EVM नये-छोटे-दलों का तथा BSP का उदय केंद्र मे नहीं होने दे रहा है*

(1)-पंडित पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के नाटकीय नूरा-कुश्ती के खेल से 99% लोग अंजान है एक तरफ राहुल गाँधी भारत-जोड़ो-यात्रा का ढोंग कर रहे है तो दूसरी तरफ खडगे और शशी थरूर मे टक्कर दिखाकर खडगे (दलित) को काँग्रेस का अध्यक्ष बनाकर RSS-BJP कि जननी काँग्रेस BSP/भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को शिकस्त देने के लिए दाँव-पेंच खेली है तथा इन बुद्ध के शूद्रो पर जो आज के MUSLIM SC ST OBC वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे राजनीति के क्षेत्र में नपुंसक व अपाहिज बनाने के लिए जबरजस्त बेहतरीन चाल भी चली है इसलिए अम्बेडकर-वादी छुट भैये अवसर-वादी निकम्मा न बनकर 'भीमवादी-बनो' बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात पर तर्क करो गलत लगे तो देशहित-जनहित मे माफ करो* *(2)-जब-जब BSP को तोड़ा गया तब-तब Muslim Sc St Obc बुद्ध के शूद्र वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगो ने उसके अगले ही चुनाव में BSP को 3-गुना ज्यादा ताकतवर बनाकर खड़ा किया है जैसे-1993/1995/1997 व 2002-03 में BSP को अ-संवैधानिक तरीके से तोड़कर समाजवादी पार्टी व BJP...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

जूनियर वकील साहब'' का दर्द बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के माध्यम से उजागर करती है

 * सेवा मे आदरणीय*  *1...माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली 110011*  *2..आदरणीय लोकसभा स्पीकर संसद भवन, भारत सरकार नई दिल्ली 110001* *3..माननीय न्याय-विधि मंत्रालय कैबिनेट सेक्रेटरिएट, रायसिना हिल नई दिल्ली 110001* *4..भारतीय विधिज्ञ परिषद/BAR COUNCIL OF INDIA, 21 राउस एवेन्यू इंस्टिट्यूशनल एरिया नई दिल्ली 110002* *देश के सभी "जूनियर वकील साहब" का दर्द जो बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे उजागर करती है*  * विषय :--: बहुजन हसरत पार्टी BHP देशहित-जनहित मे देश के समस्त सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहबों" के लिए 24 बिन्दु आपके समक्ष नत-मस्तक होकर तहेदिल दिल से पेश करती है कि देश के सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहब" लोगो कि दिली-कहानी समझकर इसका निस्तारण करने कि कृपा करिये तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP जो आप सहित सभी आला-मंत्री और आफिसरो को 28/5/2019 से 28/12/20 तक करीब 150 SPEED POST व रजि० आदि भेजकर माँग करी है तथा फिर पुनःह माह जनवरी 2021 मे "'जूनियर वकील साहब"' कि "'असली-आवाज"' व ...