सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हाथरस की दलित बेटी के ऊपर बहुजन हसरत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेराज शेख ने लिखी कविता


 *✅••फौजी जनता पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मेहर मलिक साहब जी व बहुजन हसरत पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मुहम्मद मैराज शेख साहब जी हाथरस काण्ड पर एक कविता बेताब समाचार एक्सप्रेस के माध्यम से देशहित-जनहित मे नत-मस्तक होकर पेश कर रहे है*

*--------------------------------------------*

*1.🔥हाथरस कि वो दलित बेटी जिसका नाम मनीषा था*

*🙏उच्चवर्ग के लड़को ने उस अबला कि इज्जत लूटा था*


*2.🔥सुना गया ऐसा भी है उसकी जुबान भी काटी गई*

*🙏इज्जत लूटकर उस बेटी कि हड्डी भी तोड़ी गई*


*3.🔥उचित नही था रात को न जाने क्यों लाश जलाई गई*

*🙏दलित अबला नारी समझकर उसे ऐसी सजा क्यों दी गई*


*4.🔥क्या जुर्म था इस बेटी का क्या दलित होना ठीक नहीं*

*🙏संभ्रांत वर्ग कि बेटी का क्या होता था अंजाम यही*


*5.🔥मै मनीषा वाल्मिकी मरने के बाद क्या बदला लूंगी*

*🙏तड़प-तड़प कर मारा है हमको क्या सरकार सही से चलने दूंगी*


*6.🔥कुछ जालिम कहते फिरते है CBI उन लड़को का क्या कर पायेगी*

*🙏मरने वाली तो मर गयी कोई जाँच इन्ही सजा न दे पायेगी*


*7.🔥सुन लो ऐ जालिमों बेताब समाचार एक्सप्रेस मुझे न्याय दिलवायेगा*

*🙏अपनी अनमोल अनोखी कलम से न्याय का अलख जगायेगा*


*8.🔥इस अबला बेटी मनीषा के लिए हर समाज के लोगो ने ये ठाना है*

*🙏बेताब समाचार एक्सप्रेस भाई के जरिये न्याय का अलख जगाना है*


*9.🔥ये फौजी जनता पार्टी भी लाखों फौजी को लेकर आयेगी*

*🙏हाथरस कि धरती पे बहुजन हसरत पार्टी के संग हाहा-कार मचायेगी*


*10.🔥बहुजन हसरत पार्टी ने कुछ पंक्ति लिखकर फौजी जनता पार्टी को भी पुकारा है*

*🙏बेताब समाचार एक्सप्रेस ने भी देशहित मे अब ललकारा है*


*11.🔥सतर्क हो जाओ सर्व समाज वालो ये मनीषा देश कि बेटी है*

*🙏लाशो के ढेर पे न जाने आज कितनी बेटी लेटी है*


*12.🔥मरने के बाद मेरे परिवार कि फिकर कौन अब करता होगा*

*🙏मेरे परिवार के आँसू न जाने कौन अब पोंछता होगा*


*13.🔥यदि P.M होती भीमवादी दलित शेरनी तब माया कि माया को मै पुकारती*

*🙏यदि P.M होती ये भीमवादी दलित शेरनी तब न्याय के लिऐ मै न भटकती*


*14.🔥हे Muslim Sc St Obc शूद्रो भीमवादी समाज अब बनाना होगा*

*🙏भीमवादी दलित शेरनी बहना को P.M बनाना होगा*


*15.🔥हे कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो अब तो अपनी आँखे खोलो*

*🙏नीले पानी से अब फौरन अपनी आँखे धोलो*


*16.🔥बहना को P.M बनाकर भीमवादी दलित शेरनी से एक काम करवाना है*

*🙏इस भीमवादी दलित शेरनी से लालकिले पे नीला झण्डा फहराना है*


*17.🔥अफसोस है इस अबला मनीषा को न्याय मुझे अब कौन देगा*

*🙏भरोसा नही है इस सरकार का कातिल न्याय को रौंद देगा*


*18.🔥मै मनीषा वाल्मिकी का बस एक ही सपना था*

*🙏भारत देश मे शूद्रराज हो यही हरदम मेरा कहना था*


*19.🔥काँग्रेस के EVM देवता ने मानो मुझे लूटा है*

*🙏चोर-चंडालो ने सत्ता लेली मनुवादी नेता सब झूठा है*


*20.🔥यदि बैलेट पेपर से चुनाव होता तो चोर उच्चके न पैदा होते*

*🙏भीमवादी सरकार होती लोग परेशान कभी न होते*


*21.🔥अम्बेडकरवादी शब्द हटाओ मेरी तड़पती रूह यह कहती*

*🙏भीमवादी शब्द अपनाओ इस नाम से यह सरकार है डरती?*


*22.🔥शायद बहुजन हसरत पार्टी को परेशान किया अब जायेगा*

*🙏मेरी कहानी लिखने पर पार्टी कि मान्यता को खत्म किया जायेगा*


*23.🔥कुछ कहना जल्दबाजी होगा ये काँग्रेस के EVM देवता कि सरकार है*

*🙏न जाने कितनी और मनीषा को तबाह करने का यह हथियार है*


*24.🔥जब-तक रहेगा यह काँग्रेस का EVM देवता ऐसा हाथरस काण्ड रोज होगा*

*🙏मेरी जैसी अनेक मनीषा का न जाने अब कौन खोज करेगा*


*25.🔥मुझे मरने पर भी मत मारो यह पैगाम इस मनीषा का है*

*🙏यह बेटी हाथरस कि नही यह दु:ख-दर्द पूरे देश का है*


*26.🔥हे बेताब समाचार एक्सप्रेस भाई मरने पर भी मेरी मदद करना*

*🙏मेरे हक मे लिख-लिखकर न्याय का दीपक बुझने मत देना*


*27.🔥हे फौजी जनता पार्टी के अध्यक्ष मेरी लड़ाई लड़ते रहना*

*🙏बहुजन हसरत पार्टी के अध्यक्ष से कहकर न्याय का अलख जगाते रहना*


*28.🔥यदि फौज वाले सब रोड पर उतर गये तो रोड का हालत क्या होगा*

*🙏फौजी जनता पार्टी के द्वारा तब रोड का नजारा गजब का होगा*


*29.🔥मै तो अब मर चुकी हूं वरना सबके चरण स्पर्श करती*

*🙏भीम-भीम का नारा लगाकर समाज को मै भी जगाती*


*30.🔥एक तमन्ना इस मनीषा कि थी कि घर-घर मनुस्मृति बाटूंगी*

*🙏3743 OBC जाति वाले लोगो कट्टर भीमवादी बनाऊंगी*


*31.🔥बेताब समाचार एक्सप्रेस वाले S.A बेताब भाई आजीवन एक काम करते रहना*

*🙏हाथरस काण्ड फिर देश मे कहीं न हो सबको समझाते रहना*


*32.🔥जब-तक भीमवादी दलित  P.M न बने भीमवादी समाज बनाते रहना*

*🙏हे बेताब समाचार एक्सप्रेस वाले S.A भाई इस मनीषा कि आखिरी इच्छा पूरी करना*


*33.🔥बेताब समाचार एक्सप्रेस के जरिये मै एक बात कहना चाहूंगी*

*🙏वफादार मुस्लमाँ भाई बने नवाब ऐसा पैगाम फैलाऊँगी*


*34.🔥नवाब का मतलब है आज का M.P-M.L.A-C.M व डिप्टी P.M ऐसा नारा लगवाना है*

*🙏बेताब समाचार एक्सप्रेस भाई यही काम आपको हरदम करना है*


*35.🔥अंत मे यह मनीषा सबसे प्यार चाहती है*

*🙏मेरे कातिल बचने न पावे मनीषा यही भींख माँगती है*


*36.🔥सब रहो खुशहाल देश वालों मै तो यह जग छोड़ चली*

*🙏सच ही एक सच्चा सच है प्यारों किसी के सर न कभी मौत टली*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*EVM नये-छोटे-दलों का तथा BSP का उदय केंद्र मे नहीं होने दे रहा है*

(1)-पंडित पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के नाटकीय नूरा-कुश्ती के खेल से 99% लोग अंजान है एक तरफ राहुल गाँधी भारत-जोड़ो-यात्रा का ढोंग कर रहे है तो दूसरी तरफ खडगे और शशी थरूर मे टक्कर दिखाकर खडगे (दलित) को काँग्रेस का अध्यक्ष बनाकर RSS-BJP कि जननी काँग्रेस BSP/भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को शिकस्त देने के लिए दाँव-पेंच खेली है तथा इन बुद्ध के शूद्रो पर जो आज के MUSLIM SC ST OBC वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे राजनीति के क्षेत्र में नपुंसक व अपाहिज बनाने के लिए जबरजस्त बेहतरीन चाल भी चली है इसलिए अम्बेडकर-वादी छुट भैये अवसर-वादी निकम्मा न बनकर 'भीमवादी-बनो' बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात पर तर्क करो गलत लगे तो देशहित-जनहित मे माफ करो* *(2)-जब-जब BSP को तोड़ा गया तब-तब Muslim Sc St Obc बुद्ध के शूद्र वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगो ने उसके अगले ही चुनाव में BSP को 3-गुना ज्यादा ताकतवर बनाकर खड़ा किया है जैसे-1993/1995/1997 व 2002-03 में BSP को अ-संवैधानिक तरीके से तोड़कर समाजवादी पार्टी व BJP...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

जूनियर वकील साहब'' का दर्द बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के माध्यम से उजागर करती है

 * सेवा मे आदरणीय*  *1...माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली 110011*  *2..आदरणीय लोकसभा स्पीकर संसद भवन, भारत सरकार नई दिल्ली 110001* *3..माननीय न्याय-विधि मंत्रालय कैबिनेट सेक्रेटरिएट, रायसिना हिल नई दिल्ली 110001* *4..भारतीय विधिज्ञ परिषद/BAR COUNCIL OF INDIA, 21 राउस एवेन्यू इंस्टिट्यूशनल एरिया नई दिल्ली 110002* *देश के सभी "जूनियर वकील साहब" का दर्द जो बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे उजागर करती है*  * विषय :--: बहुजन हसरत पार्टी BHP देशहित-जनहित मे देश के समस्त सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहबों" के लिए 24 बिन्दु आपके समक्ष नत-मस्तक होकर तहेदिल दिल से पेश करती है कि देश के सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहब" लोगो कि दिली-कहानी समझकर इसका निस्तारण करने कि कृपा करिये तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP जो आप सहित सभी आला-मंत्री और आफिसरो को 28/5/2019 से 28/12/20 तक करीब 150 SPEED POST व रजि० आदि भेजकर माँग करी है तथा फिर पुनःह माह जनवरी 2021 मे "'जूनियर वकील साहब"' कि "'असली-आवाज"' व ...