सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सभी देशवासी करें आत्ममंथन अच्छे दिन या बुरे दिन

 सभी देशवासी आत्ममंथन करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाए । अच्छे दिन या बुरे दिन समझने में देश की जनता मजबूर हर कोई एक दूसरे से नफरत कर बर्बाद होकर भाग रहा है दूर । पुलिस और मीडिया की कार्यशैली  जी हजूर,

 टीवी पर एक ऐड आता है लड़की कहती है सब कुछ तो उड़ गया आपका परफ्यूम रह गया समझना पड़ेगा। दरिया,समुंदर है या सूख गया बुद्धिजीवी इंसान सच बताते हुए पीछे छूट रहे हैं। 9 महीने का बच्चा घुटनों पर चलता है गोद लिए गांव पिछले 7 साल से घुटने पर चले, न ही पाकिस्तान डरा, न ही चीन घुस गया,कभी घुसा नहीं ,पुलवामा, जज लोया, राफेल फाइल आदि की जांच हुई नहीं। धारा 370, 35a हटने से लाभ कुछ मिला नहीं, नोटबंदी ,जीएसटी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। अन्नदाता पहले ही बर्बाद था तीन कानून लागू कर किसानों को भिखारियों से ज्यादा बदतर कर दिया। देशवासियों के दिमाग में जाति ,धर्म ,हिंदू - मुस्लिम नफरत का जहर बो दिया। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ बाकी सब भाड़ में जाओ। देश में महिलाओं को देवी के रूप में  पूजा जाता है, नारियों का सबसे ज्यादा अपमान  धर्म गुरुओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है । किसी की जान  कब चली जाए,  किसी पर  संगीन धाराओं में मुकदमा  कब दर्ज हो जाए  ,अंदाजा लगाना मुश्किल । अत्याचार ,बलात्कार ,भ्रष्टाचार जघन्य अपराध ,तानाशाही, बेरोजगारी ,महंगाई ,मंदी सर पर पैर रखकर अपने अपने रास्ते पर सरपट दौड़ रहे हैं ।नाली से गैस निकल रही है, पानी से ऑक्सीजन अलग हो रहा है। बादलों में रडार काम नहीं कर रहा ।साहब ने 8500 करोड रुपए का निजी विमान खरीद लिया। लगभग 60% सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर दिया। किसानों की आय दोगुनी करने के चक्कर में किसान के माल की कीमत आधी कर दी। लागत दुगनी कर दी झूठ गुमराह नफरत की पोटली गोदी मीडिया के द्वारा देशवासियों के कंधे पर रख दी । ईवीएम मशीन कमाल की चीज़ है हद कर दी लोग नए कानून को समझ नहीं पाते दूसरा बनकर कानून तैयार हो जाता है। इसी चक्कर में बीजेपी ने लाल किले को गिरवी रख कर लगभग 1500 करोड़ रुपए का दिल्ली में अपना आलीशान कार्यालय बना दिया ।मजेदार बात यह भी है देश में बीजेपी के लगभग 500 कार्यालय बन चुके। बाकी कार्यालय बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। भारत की विदेशों में छवि धूमिल हो गई है, दलाल मीडिया व बीजेपी द्वारा शब्दों के बाण मजबूती से छोड़े जा रहे हैं ,इनमें कुछ  मिस हो रहे हैं  कुछ अपने अंजाम तक  पहुंच रहे हैं । किसान, मजदूर, गरीब बेसहारा, असहाय इंसान भरोसा कर खून के आंसू रो रहा है। सत्ता पक्ष की नजरों में सब चंगा सी सबका साथ सबका विकास ,गोमूत्र ,अंधभक्ति में नष्ट हो गया। काला धन विदेशों से लाना 5 ट्रिलियन डॉलर भारत बनाना विदेशी सैर सपाटे विज्ञापनों लोकप्रियता चमकाने में ही नष्ट हो गया समझ में नहीं आता रोजगार अमन, चैन, तरक्की, भाईचारा, सहनशीलता इंसानियत मान मर्यादा भारतीय संस्कृति ,संविधान सब खत्म हो गया। यह कोरोना अभी तक खत्म क्यों नहीं हुआ। दाल में काला नजर आ रहा है। रात में उजाला दिन में अंधेरा दिखाई दे रहा है। सफेद स्याही खोखले वादों ने सब कुछ खोखला कर दिया । चंद लोगों को मालामाल कर बाकी का जो जमा था वह  नष्ट कर दिया। समझ में नहीं आता बीजेपी सरकार ने आखिर हम भारत वासियों को नफरत बर्बादी के सिवा क्या दिया।

 जय जवान, जय किसान ,हम सबका भारत देश महान ,हिंदू ,मुस्लिम, सिख ,


ईसाई सभी भारतवासी आपस में भाई भाई

इस नारे के साथ अगर हम नहीं चलेंगे तो तो तो कुछ भी कहना मुश्किल है।

 सच्चाई ,एकता, तरक्की का रास्ता झूठ ,गुमराह, नफरत, बर्बादी का दरिया जुर्म, भलाई ,तरक्की को जाति, धर्म के चश्मे से देखना सबसे बड़ा पाप है। इंसानियत का रिश्ता सबसे बड़ा पुण्य ,कानून का दुरुपयोग जाति, धर्म का अपमान  ठुकराया गया। किसी का सम्मान आज नहीं तो कल हर किसी को भोगना पड़ता है ।जिस की लपटें दूर तक जाती है।

 भाकियू (बलराज ) प्रदेश अध्यक्ष( चौधरी शौकत अली चेची)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...