सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आज किसान बर्बादी की तरफ जा रहा है - शौकत अली चेची

सभी देशवासियों को समझने की जरूरत है देश व समाज बर्बादी की तरफ जा रहा है किसान पूरी तरह से तबाह है भ्रष्टाचार अत्याचार बलात्कार बेरोजगारी जघन्य अपराध महंगाई अनाप-शनाप कानून तानाशाही जाति धर्म की द्वेष भावना सब चरम सीमा पर सरपट दौड़ रहे हैं (दर्द उसी को होता है जिसे चोट लगती है) विश्वास व भरोसे में ठोकर मारना सबसे बड़ा पाप होता है सत्ता  बुद्धि लोकप्रियता उच्च जाति खूबसूरती ताकत पावर  डिग्री का गुरुर  आदि का नशा या अरमान पाप है जुर्म है सहनशीलता इंसानियत मान मर्यादा भारतीय संस्कृति संविधान इन सब का अपमान है ऊपर वाले ने इंसान को बनाया सबकी रक्षा इंसाफ के लिए हमारे पूर्वजों ने देश आजाद कर संविधान बनाया सबको अधिकार व हक न्याय देने के लिए विश्वासघात करना जहर देने से भी ज्यादा खतरनाक होता है दुनिया में  नारी का  सबसे ज्यादा सम्मान का दर्जा दिया जाता है भारत की पवित्र धरती पर नारी पूजा होती है  लक्ष्मी का रूप जगत जननी गृह लक्ष्मी गायत्री मंत्र उच्चारण में सबसे बड़ा सम्मान आदि नामों से संबोधित किया जाता है बगैर नारी के मनुष्य की जिंदगी नरक है इसीलिए लेखों में नारी शक्ति का नाम सुनहरे पन्नों में उच्च स्थान पर लिखा गया है झूठ गुमराह नफरत की मानसिकता में पूरे देश को लपेट कर सब कुछ बर्बाद कर दिया जहां नारी का अपमान हुआ है वहां बर्बादी के बादल छा गए महाभारत कथा रावण वध आदि कहानियां इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं सच्चाई को छुपाने के लिए हजारों झूठ बोले जा रहे हैं  चंद् रुपए या टीआरपी बढ़ाने के लिए शब्दों के षड्यंत्र तैयार करके सच को पीछे धकेलने की कोशिश हो रही है हमारे देश की राजनीति का स्तर नरक जैसा दिखाई देता है बुद्धिजीवी  विपक्षी  विरोधी सत्ता पक्ष को हर तरफ से गलत दिखाई देते हैं हाथरस की बेटी गरीब थी दलित थी उसका बलात्कार हुआ मारपीट हुई हड्डी टूटी अच्छा इलाज नहीं हुआ परिवार वालों को अंतिम संस्कार करने का अधिकार नहीं मिला पुलिस प्रशासन ने पेट्रोल डालकर जला दिया जबकि एफ आई आर में पुलिस द्वारा डी 376 धारा दर्ज की गई मृतक बेटी परिवार वालों के साथ विदेशियों जैसा व्यवहार आखिर क्यों जिला प्रदेश देश यानी नीचे से ऊपर तक सभी पावर में हिंदू हैं हिंदू लड़की के साथ जघन्य अपराध पाप हुआ सत्ता में बैठे लोग  हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं समझ में नहीं आता हिंदू राष्ट्र बनने से कौन-सी तरक्की होगी  माता बहन बेटियों को क्या सभी को इंसाफ या तरक्की मिलेगी चारों तरफ से पुलिस को दोषी बताया जा रहा है यह बात समझ से परे नजर आती है बड़े से बड़ा अधिकारी या छोटे से छोटा चपरासी सत्ता की कमान हाथ में लिए हुए इंसान के इशारों से   चलता है सबसे बड़ी विडंबना  है एक लोकप्रिय इंसान को पावरफुल रहे इंसान को सत्ता पक्ष के इशारे पर एक सिपाही या एक पुलिस अधिकारी डंडे मार देता है संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल देता है लेकिन सत्ता पक्ष का एक छोटा सा कार्यकर्ता को हिम्मत नहीं एक अधिकारी की चांटा मार दे या उसके साथ दुर्व्यवहार कर दे अधिकारी की हिम्मत नहीं सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता को पीछे हटने के लिए भी कह सके समझ में नहीं आता सत्ता पर बैठे लोग सरकारी मुलाजिम इन सब की रोजी-रोटी ऐसो आराम की जिंदगी पूरे देश की जनता के टैक्स व जीएसटी के दिए हुए पैसों से चलती है लेकिन आम जनता गरीब या विपक्ष या लोकप्रिय सज्जन पुरुष इंसान की कोई हैसियत नहीं समझी जा रही है भारत देश तो हम सभी भारत वासियों का है लेकिन पावर में बैठे लोग सच्चाई उजागर करने वालों को हक मांगने वालों को अपराधी या दोषी मान रहे हैं कांग्रेश समाजवादी पीस आरएलडी आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय नेताओं पर डंडे बरसाए जा रहे हैं संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं ऐसा लगता है अंग्रेजी शासन चल रहा है निर्भया जघन्य अपराध में पूरे देश में विरोध हुआ किसी पर भी डंडे नहीं बरसाए आंदोलन करने वालों पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ निर्भया को इलाज के लिए विदेश भेजा गया मनमोहन सिंह जी सोनिया गांधी जी नम आंखों से डेड बॉडी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे रीति रिवाज के अनुसार निर्भया के परिवार वालों की मौजूदगी में  अंतिम संस्कार किया केंद्र में कांग्रेश दिल्ली में आम आदमी यूपी में सपा सरकारें थी मीडिया विपक्षियों पर निर्भया के परिवार वालों से मिलने पर कोई रोक नहीं थी औपचारिकता के तौर पर धारा 144 लगाई गई थी देश के प्रति जिनके परिवार का सबसे ज्यादा योगदान और बलिदान रहा है राहुल गांधी जी को दो बार डंडे पुलिस के लगे विरोध का सामना करना पड़ा देश में सच्चा लोकतंत्र नजर नहीं आ रहा किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के पोते जयंत चौधरी जी चौधरी अजीत सिंह जी के बेटे जिनके दामन पर कोई दाग नहीं किसानों की पार्टी किसानों के हक में हमेशा बोलने वाले पुलिस वाले गुंडों ने डंडे बरसाए आरएलडी कार्यकर्ताओं ने जयंत जी को घेरे में लिया बुद्धिजीवियों का मानना है बीजेपी के पाप का घड़ा आने वाले हर चुनाव में फूटता ही चला जाएगा  एकता में बड़ी ताकत होती है सच्चाई को उजागर करने के लिए संघर्ष करना जरूरी है जो सबसे बड़ा पुण्य कहा गया है समझना  होगा सभी देशवासियों को बीजेपी की एकता सच्चाई ज्यादा ताकतवर है या विपक्षी पार्टियों बुद्धिजीवियों की एकता सच्चाई कमजोर है आने वाले चुनावों में फैसला होगा नेताओं से ज्यादा जनता को दोषी जानकार लोग बता रहे हैं हमारे देश में बुद्धि हीनता की जनसंख्या ज्यादा है जो झूठ गुमराह नफरत की दलदल में फंस कर  स्वार्थी लालच में सब कुछ बर्बाद कर देते हैं बीजेपी ने बहुत सारे नारे जनता को बेवकूफ बनाने के लिए वायरल किए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटा और बाकी  सब भाड़ में जाओ सबसे ज्यादा अपराध बीजेपी शासन में महिलाओं पर हुए आने वाला समय किसके लिए उजाला लाएगा किसके लिए मुसीबत लेकिन सबसे ज्यादा उंगली पुलिस पर ही उठाई जाती है समझने का विषय है बड़े शर्म की बात है दोषी और निर्दोष को जाति धर्म के चश्मे से देख रहे हैं विपक्ष को अपंग बनाने की कोशिश की जा रही है हाय बुरी कंगाल की लोहा भसम हो जाए कहावत गलत नहीं है( लेकिन समझना पड़ेगा) =
जय जवान जय किसान हम सबका भारत देश महान सच्चाई एकता जिंदाबाद भारत देश जिंदाबाद=
 भाकियू( बलराज) प्रदेश अध्यक्ष( चौधरी शौकत अली चेची)

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*EVM नये-छोटे-दलों का तथा BSP का उदय केंद्र मे नहीं होने दे रहा है*

(1)-पंडित पुजारी कि पार्टी काँग्रेस-BJP के नाटकीय नूरा-कुश्ती के खेल से 99% लोग अंजान है एक तरफ राहुल गाँधी भारत-जोड़ो-यात्रा का ढोंग कर रहे है तो दूसरी तरफ खडगे और शशी थरूर मे टक्कर दिखाकर खडगे (दलित) को काँग्रेस का अध्यक्ष बनाकर RSS-BJP कि जननी काँग्रेस BSP/भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को शिकस्त देने के लिए दाँव-पेंच खेली है तथा इन बुद्ध के शूद्रो पर जो आज के MUSLIM SC ST OBC वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोग है इन्हे राजनीति के क्षेत्र में नपुंसक व अपाहिज बनाने के लिए जबरजस्त बेहतरीन चाल भी चली है इसलिए अम्बेडकर-वादी छुट भैये अवसर-वादी निकम्मा न बनकर 'भीमवादी-बनो' बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात पर तर्क करो गलत लगे तो देशहित-जनहित मे माफ करो* *(2)-जब-जब BSP को तोड़ा गया तब-तब Muslim Sc St Obc बुद्ध के शूद्र वंचित हजारों कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले कामगार-श्रमिक-मजदूर-बहुजन लोगो ने उसके अगले ही चुनाव में BSP को 3-गुना ज्यादा ताकतवर बनाकर खड़ा किया है जैसे-1993/1995/1997 व 2002-03 में BSP को अ-संवैधानिक तरीके से तोड़कर समाजवादी पार्टी व BJP...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

जूनियर वकील साहब'' का दर्द बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के माध्यम से उजागर करती है

 * सेवा मे आदरणीय*  *1...माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली 110011*  *2..आदरणीय लोकसभा स्पीकर संसद भवन, भारत सरकार नई दिल्ली 110001* *3..माननीय न्याय-विधि मंत्रालय कैबिनेट सेक्रेटरिएट, रायसिना हिल नई दिल्ली 110001* *4..भारतीय विधिज्ञ परिषद/BAR COUNCIL OF INDIA, 21 राउस एवेन्यू इंस्टिट्यूशनल एरिया नई दिल्ली 110002* *देश के सभी "जूनियर वकील साहब" का दर्द जो बहुजन हसरत पार्टी देशहित-जनहित मे उजागर करती है*  * विषय :--: बहुजन हसरत पार्टी BHP देशहित-जनहित मे देश के समस्त सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहबों" के लिए 24 बिन्दु आपके समक्ष नत-मस्तक होकर तहेदिल दिल से पेश करती है कि देश के सर्व समाज के सभी "जूनियर वकील साहब" लोगो कि दिली-कहानी समझकर इसका निस्तारण करने कि कृपा करिये तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP जो आप सहित सभी आला-मंत्री और आफिसरो को 28/5/2019 से 28/12/20 तक करीब 150 SPEED POST व रजि० आदि भेजकर माँग करी है तथा फिर पुनःह माह जनवरी 2021 मे "'जूनियर वकील साहब"' कि "'असली-आवाज"' व ...