सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आजादी के मतवाले (56) मिर्जा अहमद जान


 ॰  आजादी के मतवाले(56) 

15 :- मिर्जा अहमद जान वल्द मिर्जा खुर्रम बख्त भारत की इंकिलाबी मुहिम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उम्र कैद की सजा हुई इसी बीच कुछ दिनों बाद उनका देहांत हो गया। 


16:- मिर्जा अहमद शेख आत्मज मिर्जा मोहम्मद शेख विद्रोहियों की टोली में शामिल होने के कारण उम्र कैद की सजा हुई। आगरा, कानपुर, कराची और अलीपुर की जेलों में कैद रहे। छूटने के बाद नजर बंदी का आदेश दिया गया।


17 :-  मिर्जा बाबर आत्मज मिर्जा शाहरुख : अंग्रेजी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उम्र कैद की सजा हुई कानपुर अलीपुर और कराची की जेलों में कैद का जीवन बिताया ।फिर नजर बंद कर दिए गए।


 18:-  मिर्जा बाबर शेख आत्मज मिर्जा हुसैन बख्श अंग्रेजी सिपाहियों द्वारा गिरफ्तार किए गए और मुकदमे की सुनवाई के बीच ही उनका देहांत हो गया।


  19:- मिर्जा बहादुर आत्मज मिर्जा बुलंद इंकलाबी मुहिम में शामिल हुए। गिरफ्तार हुए और स्पेशल कमिश्नर दिल्ली के आदेश से फांसी दे दी गई।


 20  :- मिर्जा बहादुर आत्मज मिर्जा मन्नान: उम्र कैद की सजा हुई । जेल ही में कुछ दिनों के बाद स्वर्गवास हो गया। 


 21 :-  मिर्जा बुलंद आत्मज मिर्जा मुकर्रम : भारत की आजादी की लड़ाई में बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंग्रेजी फौज से मुकाबला किया। स्पेशल कमिश्नर ने उन्हें फांसी की सजा दे दी ।


22 मिर्जा छोटे आत्मज मिर्जा बख्तावर बख्शी मुगल शहजादा उम्र कैद की सजा हुई ।कराची ,आगरा ,अलीपुर की जेल में रहे। छूटने के बाद नजरबंद कर दिया गया।


23:- मिर्जा फरह शेख आत्मज मिर्जा कौसर:  बहादुर शाह जफर के भतीजे । गिरफ्तार हुए आगरा, कानपुर, अलीपुर जेल में बंदी का जीवन बिताया। रिहाई के बाद बंद कर दिए गए ।


24 :- मिर्जा गफूर अहमद निजाम बेग: स्पेशल कमिश्नर के आदेश पर फांसी दी गई । 


25 :- मिर्जा गुलाम अब्बास आत्मज मिर्जा मुगल आगा,  Mughal शहजादा, स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लिया । स्पेशल कमिश्नर दिल्ली ने फांसी का आदेश दे दी गई। 

 शेष अगले अंक में....     .


 प्रस्तुति एस ए बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी वार्षिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आधार-कार्ड/राशन-कार्ड/पैन-कार्ड/इलेक्शन-कार्ड-आदि पर जाति का जिक्र हो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *विषय--5-2-24 को क्षेत्रीय लेखपाल महोदय साहब द्वारा मालूम हुआ कि माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप 1-और 2 कि समीक्षा कि जा रही है इसलिए 9/2/24 को शायद बहुजन हसरत पार्टी BHP वाराणसी-BSB-बनारस कि प्रशिक्षण आदि कि मीटिंग मे आने मे बहुत ही असमर्थ है नीचे 9/2/24 मे बहुजन हसरत पार्टी BHP आने मे असमर्थ क्यों है नीचे दिये गये नोट व बिन्दु मे नत-मस्तक होकर निवेदन के तहत कानूनन लीगल तौर पर उजागर व खुलासा किया जा रहा है उसी के सम्बन्ध मे आज दिनाँक 6/2/24 को आनन-फानन मे लिखा-पढ़ी हुई है लिखने मे व जल्दबाजी मे कोई अपराध व त्रुटि देशहित-जनहित मे हो गई हो तो क्षमा कीजिए बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग निवेदन अपील यदि BJP वाली कि सरकार देशहित-जनहित मे मान ली होती बहुजन हसरत पार्टी BHP कब का भारतीय जनता पार्टी मे अपना विलय कर देती परन्तु-लेकिन-मगर ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग ...

चुनाव आयोग जी बैलेट-पेपर को जिन्दा करो या बहुजन हसरत पार्टी कि मान्यता रद्द करो

सेवा मे:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *माननीय महोदय/महोदया जी* *विषय:--दिनाँक 25/11/2020 से 28/5/2023 और अब 28/11/2023 तक 1000-1200 के इर्द-गिर्द रजिस्टर्ड-AD भेजकर EVM हटाकर पारदर्शी ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव कराया जाय तब फिर ऐसी परिस्थित मे न्याय-प्रिय ''बैलेट-पेपर'' से चुनाव न कराये जाने पर बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी खुद कि मान्यता ही रद्द कर दी जाय ऐसी माँग को पिछले करीब 50-महिने के इर्द-गिर्द से बहुजन हसरत पार्टी BHP ने 17/12/2022--22/12/2022--31/12/2022--02/01/2023--03/03/2023--06/03/2023--09/03/2023--25/03/2023--28/03/2023 से कहीं ज्यादा 28/5/19 से लेकर 28/11/23 तक लिखित लिखा-पढ़ी करके निवेदन पे निवेदन करती चली आ रही है परन्तु अभी तक न जाने क्यों बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात स्वीकार नही कि जा रही है परन्तु इस अपील कम सूचना/नोटिस के मिलते ही बहुजन हसरत पार्टी BHP कि अपनी मान्यता अब तो तत्काल रद्द...

17-4-24 के पहले बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता रद्द कर दीजिऐ

  *सेवा में:---*   *1..आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया साहिबा जी, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004* *2..माननीय केन्द्रीय चुनाव/निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001* *नोट-/-विषय:--नीचे दिये गये सभी 7-विषय है जो बिन्दु-वार करके लिखा-पढ़ी मे लिखे गये है सभी विषय वाले बिन्दुओं को देशहित-जनहित मे लीगल तौर पर एक ही माना जाय तथा लोकसभा चुनाव का बिगुल जो बज गया है एक अद्भुत पर्व-त्योहार के रूप में बहुजन हसरत पार्टी BHP भी सभी दलों के साथ 2024 के चुनाव को सम्मान-पूर्वक न्यायोचित ढंग से मानती है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP 1-4-2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने कि बधाई NDA-BJP को चुनाव के पहले अभी से दे रही है तथा बहुजन हसरत पार्टी BHP कि मान्यता अब तो रद्द कर दीजिऐ तथा रद्द करने के बाद तीसरी बार NDA-BJP कि सरकार बनने के बाद बहुजन हसरत पार्टी BHP कि माँग-अपील-निवेदन जो 28/5/19 से लेकर 10/2/2024 तक हुई थी और आज फिर 1-4-2024 को वही माँग-अपील-निवेदन देशहित-जनहित मे सभी 7-विषय मे बिन्दु-वार करके जो हो रही है तीसरी-बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुजन हसरत प...